Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपकी महापौर आपके द्वार एवं जन चौपाल का 10 शिविर संपन्न

आपकी महापौर आपके द्वार एवं जन चौपाल का 10 शिविर संपन्न


तीनबत्ती न्यूज:  22 जनवरी 2026

सागर: : नगर निगम सागर द्वारा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” के अंतर्गत 10वां शिविर अंबेडकर वार्ड में संविधान चौक पर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं, जिनके निराकरण की कार्रवाई मौके पर ही की गई।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।



शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन, संबल कार्ड, समग्र आईडी, राशन पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रकाश, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, लोककर्म, स्वास्थ्य, योजना, राजस्व विभाग अंतर्गत संपत्तिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा की गई तथा आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपकर समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए।


नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम का आभार व्यक्त किया। शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्री राजकुमार पटेल, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया एवं वार्ड पार्षद सरिता विशाल खटीक, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने संविधान चौक पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है।


वरिष्ठ नेता अनिल सेन ने कहा कि पहली बार नगर निगम द्वारा महापौर जी द्वारा इस प्रकार जनता के द्वार पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहर में सौंदर्यीकरण के कार्यों ने शहर की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि पहले छोटी-छोटी समस्याओं के लिए नगर निगम के चक्कर लगाना पड़ते थे मगर महापौर जी द्वारा मौके पर ही समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया जा रहा है। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive