Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जलजीवन मिशन : छतरपुर, पन्ना और दमोह में धीमी गति पर कमिश्नर की कड़ी नाराजगी

जलजीवन मिशन : छतरपुर, पन्ना और दमोह में धीमी गति पर कमिश्नर की कड़ी नाराजगी 


तीनबत्ती न्यूज:19 जनवरी, 2026

सागर:कमिश्नर अनिल सुचारी ने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने छतरपुर, पन्ना और दमोह में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा कि हर घर जल मिशन का लाभ लोगों को मिलना चाहिए और स्वच्छ जल मुहैया कराना शासन की प्राथमिकता है।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर पानी की टंकियों की साफ-सफाई कराएं और लोगों को स्वच्छ और शुद्ध जल मुहैया हो, इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों की साफ-सफाई की जिलेवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि निवाड़ी जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल मिशन के तहत कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। कमिश्नर ने गढ़ाकोटा, मालथौन, शाहगढ़, बंडा, खुरई, सानौधा, देवरी, केसली, बीना, मड़िया, बक्स्वाहा, राजनगर, लवकुशनगर, बांघसुजारा, बड़ामलहरा, टीकमगढ़, पन्ना, पवई में बनाई जा रही जल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इन जल परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive