Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ड्राफ्ट मतदाता सूची में कलेक्टर/एस पी निवास में नाम जोड़ने का गंभीर मामले की पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ड्राफ्ट मतदाता सूची में  कलेक्टर/एस पी निवास में नाम जोड़ने का गंभीर मामले की पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने की निष्पक्ष जांच की मांग 

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की मांग पर सागर जिला कलेक्टरसंदीप जी आर ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन



तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी, 2026

सागर एक:  नरयावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 40 अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 122 (सदर कैंट, सागर) की ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस मतदान केंद्र के अंतर्गत कलेक्टर महोदय के बंगला क्रमांक 15 एवं पुलिस अधीक्षक सागर के बंगले के पते पर ऐसे व्यक्तियों के नाम दर्ज किए गए हैं, जो विगत एक वर्ष से अधिक समय से सागर जिले में निवास ही नहीं कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कूट रचित दस्तावेज एवं कपटपूर्ण जानकारी एस.आई.आर. फार्म में भरकर साठगाँठ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़े गए हैं। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अंतर्गत गंभीर दंडनीय अपराध है।

उन्होंने कहा कि जब कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के आवास से संबंधित मतदान केंद्रों पर इस प्रकार की अनियमितता हो सकती है, तो अन्य मतदान केंद्रों में बड़े पैमाने पर फर्जी नाम जोड़ने और वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

श्री चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी सागर से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लोकतंत्र की पवित्रता और मतदाता सूची की शुद्धता बनी रह सके।

नरयावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 40 के मतदान केंद्र क्रमांक 122 की ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 में सुनियोजित फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर के सरकारी बंगलों के पते पर ऐसे लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं जो वर्षों से सागर जिले में रहते ही नहीं हैं।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि यह पूरा खेल निर्वाचन अमले की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर किया गया है, जो लोकतंत्र के साथ सीधा धोखा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस गंभीर अपराध की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को तुरंत दंडित नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में इस प्रकार की हेराफेरी चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास है और इसकी जिम्मेदारी तय होना चाहिए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive