
डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रितसागर। इन्दौर मध्यप्रदेश में 21- 23 दिसंबर 2019 को आयोजित होने जा रहे 'इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल-2019' में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में 'हिन्दी उपन्यास: ज़मीनी वास्तविकता के कितने क़रीब' तथा...