Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रितसागर। इन्दौर मध्यप्रदेश में 21- 23 दिसंबर 2019 को आयोजित होने जा रहे 'इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल-2019' में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में 'हिन्दी उपन्यास: ज़मीनी वास्तविकता के कितने क़रीब' तथा...
Share:

शरणार्थी बने खुरई कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी ,भूपेन्द्र सिंह ने उठाया विधानसभा में मामला

शरणार्थी बने खुरई कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी ,भूपेन्द्र सिंह ने उठाया विधानसभा में मामलासागर। अपना पहला साल पूरा होने पर कमलनाथ सरकार युवाओं के लिए बेहतर कल का निर्माण का दावा कर रही है। जबकि खुरई के कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले 136 छात्र-छात्राओं को इस सरकार ने शरणार्थियों से भी बदतर स्थिति में ला दिया है। पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर कृषि कल्याण मंत्री का जबाब है कि महाविद्यालय को स्वयं का भवन और छात्रावास...
Share:

खजुराहो -सागर -जबलपुर स्पेशल ट्रेन 19 दिसम्बर से सप्ताह में तीन दिन चलेगी

खजुराहो -सागर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 19 दिसम्बर से सप्ताह में तीन दिन चलेगीखजुराहो। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा  यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए  04190/04189 खजुराहो-जबलपुर (सप्ताह में 03 दिन) विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन कियाजाएगा।इसका ब्यौरा04190/04189 खजुराहो-जबलपुर (सप्ताह में 03 दिन) विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी -खजुराहो से - 04190, प्रति सोमवार , बुधवार व गुरुवार , दिनांक 19.12.19 से 16.01.20 = 13 फेरेजबलपुर...
Share:

ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकली

ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकलीसागर। सागर बीना रेलवे मार्ग पर खुरई शहर में उस समय खतरनाक स्थिति बन गयी । जब रेलवे फाटक के अंदर एक ट्रक और ट्रेक्टर फंसा था। और दूसरे ट्रेक पर से माल गाड़ी धड़धड़ाते हुए निकल रही थी। थोड़ी सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल ट्रक और ट्रेक्टर ट्राली  आदि रेलवे पटरियों को क्रॉस कर रहे थे और फाटक धीरे धीरे बन्द हो रहा था। ये वाहन नही निकल पाए और फाटक बंद हो गया। इनको...
Share:

65वी राष्ट्रीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ,13 राज्यो के 506 खिलाड़ी मैदान में

 65वी राष्ट्रीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ,13 राज्यो के 506 खिलाड़ी मैदान मेंसागर । आज के युग में आत्मरक्षा की बहुत बड़ी आवश्यकता है कूडो। यह मार्शल आर्ट की विभिन्न गतिविधियों का मिला जुला संगम है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मिल जुल कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। उक्त विचार मुख्य अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिह राजपूत ने 65वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने...
Share:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन 12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन  12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग सागर।स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग पाने नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है । इसमे जनभागीदारी भी हो रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे। जिनका नागरिकों द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त होगी। यह टीम बाहर से आएगी जो सफाई से जुड़े सवालों पर चर्चा करेगी। नगर...
Share:

विजय दिवस: भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का हुआ संम्मान

विजय दिवस: भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का हुआ संम्मानसागर।  सागर में विजय दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन स स्वीडिष मिषन स्कूल ग्राउंड में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने अमर जवान स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री...
Share:

पन्ना जिले को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा में पुरूस्कार ,19 दिसंबर को दिल्ली में

पन्ना  जिले को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा में पुरूस्कार ,19 दिसंबर को दिल्ली में पन्ना ।मध्यप्रदेश से पन्ना जिले को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय पुरूस्कार के लिये चयनित किया गया है। पन्ना जिले में मनरेगा अन्तर्गत कराये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये किये गये प्रस्तुतीकरण एवं भारत सरकार द्वारा कराये गये सत्यापन उपरान्त पन्ना जिले का चयन महात्मा गांधी नरेगा अवार्ड 2019 हेतु किया गया है। अवार्ड...
Share:

www.Teenbattinews.com