तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित
सागर। इन्दौर मध्यप्रदेश में 21- 23 दिसंबर 2019 को आयोजित होने जा रहे 'इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल-2019' में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में 'हिन्दी उपन्यास: ज़मीनी वास्तविकता के कितने क़रीब' तथा साहित्यकार पाठक संबंधों में सूखा क्यों?' तथा 'हिन्दी में बेस्टसेलर मारीचिका' जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स सहित दिल्ली में आयोजित ''साहित्य आजतक'' लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं।
       हैलो हिन्दुस्तान द्वारा इन्दौर में आयोजित इस प्रतिष्ठित तीन दिवसीय आयोजन में हिंदी साहित्य जगत की चर्चित हस्तियों सहित रस्किन बाण्ड, नादिरा बब्बर, प्रयाग शुक्ल, लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जैसी देश-विदेश की साहित्य और संस्कृति से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की अनेक शख्सियतें शामिल होंगी।
           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive