
देवरीकला धान उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं, कलेक्टर मीडिया बंद करने का आदेश
सागर 8 जनवरी 2023खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर प्राथमिक साख सहकारी समिति देवरीकला उपार्जन कोड 59010019 द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र की 7 जनवरी को जांच की गई । जांच में धान उपार्जन केन्द्र पर खरीदी मात्रा से कम धान पाई जाना, किसान के भौतिक रूप से लाये बिना धान की पोर्टल पर प्रविष्टि किया जाना, अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना,...