Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर : 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर जुर्माना

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर : 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई, 2025

सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर के आदेशानुसार अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 44 पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना।  

बंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनेका सचिव अमोल सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सेमरादात सचिव अनुरूध्द सिंह, ग्राम पंचायत गडर सचिव भूपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत गनयारी सचिव हरिदास अहिरवार, ग्राम पंचायत नैनधरा सचिव भगवान दास, अंतर्गत ग्राम पंचायत चारौधा सचिव भगवान सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत खारमउ सचिव कृष्णा कुमार पटसरिया, अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा सचिव प्रकाश मिश्रा, अंतर्गत ग्राम पंचायत हनौता पटकुई सचिव समर सिंह, अंतर्गत ग्राम पंचायत हनौता सहावन सचिव रद्युराज सिंह, अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमोन सचिव राजेन्द्र चौहान, अंतर्गत ग्राम पंचायत पिडरूआ सचिव रामकुमार चौबे, अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलौआ सचिव रामेन्द्र सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपिरिया चैदा सचिव राजेन्द्र तिवारी, अंतर्गत ग्राम पंचायत पढवार सचिव वीर सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत चौका भेडा सचिव प्रकाश अहिरवार, अंतर्गत ग्राम पंचायत साजीबंडा सचिव रामकुमार चौबे, अंतर्गत ग्राम पंचायत भेडाखास सचिव सुरेन्द्र सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत सिग्रावन सचिव वीरसिंह गौंड, अंतर्गत ग्राम पंचायत बमौरी सागर सचिव रद्युनाथ सिंह,
 
देवरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंनतपुरा सचिव भरत उपाध्याय, ग्राम पंचायत डोगरसलैया सचिव जयराम पटैल, ग्राम पंचायत नया खेड़ा सचिव दीपक खटीक, ग्राम पंचायत पडरिया बुजुर्ग गुलाब राय, ग्राम पंचायत मडखेरा सचिव लखन लाल लोधी, ग्राम पंचायत धुलतरा सचिव प्रमोद कुमार चौबे, ग्राम पंचायत बेलढाना सचिव  वीरेन्द्र सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सिमरिया डोभी सचिव सुरेश कुर्मी,

केसली अंतर्गत ग्राम पंचायत देहचुआ सचिव घनश्याम यादव, ग्राम पंचायत जनकपुर सचिव खेमवंत सिंह लोधी, ग्राम पंचायत दिलहरि सचिव नारायण सिंह लोधी, ग्राम पंचायत खमरिया  सचिव रमेश कुमार दुबे, ग्राम पंचायत तेंदू डाबर सचिव रमाकंात पचौरी,

शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तारपोह सचिव लखन लाल यादव, ग्राम पंचायत महूना सचिव राद्यवेन्द्र राजपूत, ग्राम पंचायत शासन सचिव राम सजीवन यादव, ग्राम पंचायत उजनेठी सचिव रामस्वरूप अहिरवार, ग्राम पंचायत बरायठा सचिव रवीकांत गोस्वामी,

जैसीनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सागौनी पुरैना सचिव नरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत मनक्याई सचिव रद्युराज सिंह, ग्राम पंचायत अंनतपुरा सचिव

रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत बगासपुरा सचिव रोहन सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत गुडाकला सचिव पुरुषोत्तम पटैल, ग्राम पंचायत कासलपिपरिया सचिव भैयाराम चढ़ार, ग्राम पंचायत चांदपुर सचिव मुन्नालाल बैरागी के द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप 250 रुपए प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

जैन मंदिर ट्रस्ट को दान का मकान बताकर तोड़ने के मामले में मोदी परिवार की अपील खारिज : कोर्ट से स्टे रहेगा यथावत

जैन मंदिर ट्रस्ट को दान का मकान बताकर तोड़ने के मामले में मोदी परिवार की अपील खारिज : कोर्ट से स्टे रहेगा यथावत


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई ,2025

सागर। बड़ा बाजार की लुहार वाली गली में  जैन समाज के सागरोदय ट्रस्ट के लिए दान का बताकर हरीश विश्वकर्मा और रामप्रसाद विश्वकर्मा के निवास वाले  मकान को सामूहिक रूप से तोड़ने और बलात कब्जा करने के मामले में एक बार फिर सागर की स्थानीय अदालत से दानकर्ता संतोष मोदी और सुमित मोदी को राहत नहीं मिली है। मोदी ने    जिला न्यायाधीश विशेष कोर्ट (विद्युत अधिनियम-2003) प्रशांत कुमार सक्सेना के समक्ष अपील की थी। इसमें मोदी ने चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश मीनू पचौरी दुबे द्वारा विश्वकर्मा परिवार को दिए गए स्टे को खत्म करने की मांग की थी। लेकिन प्रशांत सक्सेना की अदालत ने  दोनों पक्षों की  सुनवाई के बाद पिछली अदालत के दिए गए फैसले को यथावत रखा है। 

मीडिया के सामने आया पीड़ित परिवार

पीड़ित विश्वकर्मा परिवार की तरफ से पैरवी कर रहे  एड. रामगोपाल उपाध्याय और हरीश विश्वकर्मा ने आज मीडिया के समक्ष अदालत के निर्णय संबंधी जानकारी दी।

उन्होंने  बताया कि  20 दिसंबर 2024 को भीड़ ने सामूहिक हमला कर मकान को  क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसके बाद सागरोदय ट्रस्ट के जमीन के मामले में दो अन्य बड़े विवाद हुए। गौड़ बाबा वाले मंदिर हमले की घटना ने तनाव बढ़ा दिया था। प्रशासन ने इन मामलों में कम धाराओं में मामले दर्ज किए और उचित कार्यवाही नहीं की। 

पीड़ित हरीश विश्वकर्मा ने सिविल कोर्ट में गए। कोर्ट के समक्ष तर्क दिया कि मेरे पक्षकार के मकान को धन-बल व राजनीतिक प्रश्रय की दम पर तोड़ा गया। उसे बेदखल करने की कोशिश की गई। मोदी परिवार भले स्वयं को सागरोदय ट्रस्ट से अलग बता रहे हैं लेकिन सच ये है कि इन्हीं लोगों ने ट्रस्ट के लिए जमीन दान की है और मेरे पक्षकार को बेदखल कर उसके हिस्से पर ट्रस्ट की गतिविधियां करना चाहते हैं। एड. दुबे ने कहा कि, स्टे हटाने की मांग कर रहे मोदी बंधुओं व अन्य ने मेरे पक्षकार के पड़ोस में बने दो और मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने वहां एक हिंदू मंदिर तोड़ा। जिससे शहर में तीन दिन तक वर्ग संघर्ष के हालात रहे। 

घटना के बाद बना ट्रस्ट


अधिवक्ता राम गोपाल ने बताया कि तोड़फोड़ की घटना के बाद ट्रस्ट बना है। लेकिन जब तोड़फोड़ की गई तो धार्मिक ट्रस्ट की आड लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया। ये सभी तथ्य अदालत में रखे गए। अदालत के समक्ष मोदी बंधुओं ने कहा कि विश्वकर्मा बंधुओं ने दिगम्बर जैन समाज तथा सागरोदय तीर्थ क्षेत्र के न्यासियों को पक्षकार नहीं बनाया है। वादीगण ने शासन के जवाबदेह को भी पक्षकार नहीं बनाया है। मकान नबर 188 के स्वामित्व का दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया है। सागर नगर का श्री देव पारसनाथ मंदिर तथा श्रीदेव आदिनाथ मंदिर को सागरोदय तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है, जो लोक न्यास अधिनियम के तहत विधिवत् पंजीकृत ट्रस्ट है। उक्त न्यास का विधान व नियमावली है। जिसमें लेख है कि मोदी परिवार का अथवा उनके उत्तराधिकारियों का अचल संपत्तियों में कोई अधिकार नहीं होगा। उनका विवाद से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें अनावश्यक पक्षकार बनाया गया है। वादीगण ने स्वीकार किया है कि गैरिज को ध्वस्त कर दिया गया है। मकान नंबर 189 को गैरिज वाला हिस्सा गिराया जा चुका है, जिसके स्वामी दिगम्बर जैन समाज तथा सागरोदय तीर्थ है, प्रतिवादीगण का उनसे कोई संबंध नहीं है। मकान नं. 189 को बदलकर 188 बुलाया जा रहा है। अतः अप्रचलनशील आवेदन सव्यय निरस्त किये जाने का अनुरोध किया है। 

दोनों पक्षों पर विचारण के बाद न्यायधीश सक्सेना ने आदेश पारित किया कि महत्वपूर्ण यह है कि जवाबदावे में प्रतिवादीगण स्वयः ही विवादित स्थल से अपना कोई संबंध न होना कहते है तथा यह भी सही है कि वादीगण ने अपने वादपत्र में प्रतिवादीगण के अतिरिक्त उन व्यक्तियों को पक्षकार नहीं बनाया है, जिनके नाम उन्होंने प्राथमिकी में लिखाए है। परंतु इस न्यायालय के मत में वादीगण का विशेष अधिकार है कि के संपत्ति के संबंध में किस व्यक्ति के विरूद्ध घोषणा चाहते है। जवाबदावे में प्रतिवादीगण ने सागरोदय दस्ट तथा दिगम्बर जैन समाज को पंजीकृत ट्रस्ट होना लेख किया है तथा उनके न्यासियों को पक्षकार न बनाया जाना क्षेपित किया है। अब प्रश्न यह है कि अभिलेख पर इन दोनों ही दूस्टों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए है तथा प्रतिज्ञात किये गए इन तथ्यों का कोई प्रमाणन प्रतिवादीगण की ओर से भी नहीं किया गया। निः संदेह प्रतिवादीगण की स्वीकारोक्ति से भी प्रथम दृष्ट्या प्रकरण वादीगण के पक्ष में दर्शित होता है। आधिपत्य में खलल, सुविधा का संतुलन तथा अपूर्णीय क्षति को भी उनके पक्ष में दर्शित करता है। तब इस न्यायालय के मत में विचारण न्यायालय का आलोच्य निर्णय विधि एवं तथ्यों से परे नहीं है तथा ऐसे विधि सम्मत आदेश में हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। परिणामस्वरूप अपीलार्थीगण के द्वारा प्रस्तुत यह विविध सिविल अपील विधिसम्मत न होने से निरस्त की जाती है। विचारण न्यायालय के आलोच्य आदेश की पुष्टि की जाती है।

अधिवक्ता ने कहा कि धर्म को कवच बनाकर  खुद की संपत्ति को दान में बताकर ट्रस्ट में बदला दिया। उन्होंने कहा कि लोकन्यास के नियमों का उल्लंघन भी ट्रस्ट के गठन में किया गया है। 

इस मामले से जुड़ी खबरें पढ़ने क्लिक करे

गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक ▪️मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा

________

सागर: मंदिरों में मूर्तियों, क्रोधित लोगों ने घेराबंदी की: जैन समाज के टुकड़ों पर किलेबंदी का आरोप: दो पुलिस सार्जेंट लाइन संलग्न ▪️हिन्दू विद्वानों ने विरोध प्रदर्शन किया ▪️सागर में स्थिति मूर्तिपूजकों, भारी पुलिस बल की सेनाओं ने घेराबंदी की ▪️एक भिक्षुओं ने मिट्टी के तेल के टुकड़ों पर शहर में आग लगाने की कोशिश की

________

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला: पुलिस और प्रशासन ने निकाला जुलूस: इस दौरान आई भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

_______

सागर: मंदिर विवाद विवाद: 700 वर्ग फुट में बना मंदिर: शेष स्थान पर जैन मंदिर: सभी दिशाओं के बीच हुआ निर्णय

______________


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: संयमित जीवन से कैंसर जैसी बीमारी पर नियंत्रण किए 89 वर्षीय पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकला केसरी ▪️ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ सहित अन्य डाक्टरों ने की भेंट

SAGAR:  संयमित जीवन से कैंसर जैसी बीमारी पर नियंत्रण किए 89 वर्षीय पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकला केसरी 

▪️ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ सहित अन्य डाक्टरों ने की भेंट



तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई ,2025

सागर : सागर जिले में कई वर्षों तक स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाली अनुशासन प्रिय  89 साल की वयोवृद्ध पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकला केसरी कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही है और संतुलित जीवन से कैंसर की नियंत्रित किए है। आज क्षेत्रीय संचालक डॉ नीना गिडियन एवं डॉ सुशीला यादव संयुक्त संचालक उनके निवास पर पहुंची और स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

1990 के दशक की चिकित्सा अधिकारी चंद्र कला केसरी

डा चंद्रकला केसरी  वर्ष 1990 के दशक में विभाग की सेवाओं में सबसे कर्मठ और अनुशासन प्रिय चिकित्सा अधिकारी के रूप में जानी जाती रहीं है। उस वक्त के दौर में उन्होंने सागर जिले के देवरी विकासखंड में कई वर्षों तक विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के प्रशासनिक दायित्व को भी सफलतापूर्वक संपादित किया गया तथा वे वर्ष 1993 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गई थीं। नीना गिडियन का कहना है कि  जहां तक  स्मृति में अतीत का दौर आते ही उनकी एक कठोर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में छवि उभरकर सामने आ जाती है।



निवास पर पहुंचे अधिकारी

क्षेत्रीय संचालक और संयुक्त संचालक और अन्य अधिकारी जब उनके निवास पर पहुंचे तो 89 वर्ष की उम्र में भी वे पूर्ण स्वस्थ्य एवं अपने दैनिक क्रियाकलापों में व्यस्त मिली ।उन्होने बताया कि सेवा निवृत्ति के उपरांत उन्हे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझना पड़ा  परंतु अपनी संयमित दिनचर्या तथा दृढ़ आत्मबल के सहारे उन्होंने कैंसर जैसे गंभीर रोग से भी लड़ने में सफलता पाई।  डा नीना गिडियन  क्षेत्रीय संचालक एवं डॉ सुशीला यादव संयुक्त संचालक ने डॉ केसरी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया और कुछ समय उनके साथ बैठकर उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के बारे में चर्चा की गयी । उनके परिवार के सदस्यों में डॉ अल्का केशरवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनके भतीजे से मुलाकात कर पारिवारिक चर्चा की गयी।उन्होंने कहा कि आज भी डॉ केसरी पूर्ण स्वस्थ्य एवं अपने दैनिक जीवन में अनुशासन पालन का ज्वलंत उदाहरण है तथा विभाग इनकी सेवाओं के लिये सदैव कृतज्ञ रहेगा ।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव, श्री रावतपुरा सरकार: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने लिया आशीर्वाद

श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव, श्री रावतपुरा सरकार: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने लिया आशीर्वाद


तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई, 2025

सागर: श्री रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर सागर में सात दिवसीय श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन का शुभ आरम्भ अनुष्ठानों एवं वैदिक मंत्रों की अनुगूंज के साथ प्रारम्भ हुआ।श्री गौरी गणेश पूजन, अन्नपूर्णा अभिषेक, श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ के साथ महारुद्राभिषेक एवं विभिन्न अनुष्ठानों के साथ प्रारम्भ हुई श्रृंखला देर रात तक जारी रही। प्रातः कालीन एवं सायंकालीन प्रार्थना सभा में गुरु पादुका पूजन, गुरु वंदना के साथ विभिन्न पाठ सम्पन्न हुए। 


श्री रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु वेदांती परिसर पहुँच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने आश्रम पहुंचकर महाराज श्री से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं श्रीमदभागवत कथा में श्री श्याम बिहारी जी महाराज ने भक्तों से कहा कि जब ईश्वर कृपा करते हैं तो जीव भवसागर से पार हो जाता है, भगवान का चिंतन, मनन माया से मुक्त करता है। सतसंग करने वाला व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होकर पूरे संसार को प्रकाश देता है।


महोत्सव में प्रतिदिन बुंदेली संस्कृति की झलक धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन से लेकर भंडारे में भोजन प्रसादी तक अनेक रूपों में दृष्टिगोचर हो रही है। विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा पहले दिन बधाई गीतों की श्रृंखला कविसम्मेलन से होते हुए संतोष पांडे अशोक पांडे के बधाई एवं राई नृत्य एवं सागर की आस्था गुप्ता की भरतनाट्यम् की प्रस्तुति तक जारी रही। बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका कविता शर्मा 03 जुलाई को अपने भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ देंगी। भंडारे की भोजन प्रसादी में भी बुंदेली संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली जहां कढ़ी, बरा, बिजौरे, कचरियां, मक्के की रोटी भक्तों को बड़े स्नेह के साथ परोसी जा रही है। यह उत्सव बुंदेली संस्कृति के सोपान के रुप में उभर रहा है जहां देश के विभिन्न हिस्सों से पूज्य महाराज श्री के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु बुंदेली संस्कृति से परिचित भी हो रहे है और उससे जुड़ने का एक माध्यम भी प्राप्त कर रहे हैं।


प्रार्थना सभा के माध्यम से पूज्य महाराज श्री रावतपुरा सरकार ने संदेश देते हुए कहा समय का प्रबंधन जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है, जो इसे कर लेता है उसके जीवन में संतुलन आ जाता है, अनुशासन आ जाता है, आत्मबल और स्वयं के प्रति विश्वास का भाव पैदा होता है और यही व्यक्ति को महान बनाता है। नए विचार असीमित सम्भावनाओं से भरे होते हैं इन्ही में से नई कोंपलें निकलती है जो सम्पूर्ण जीवन रूपी वृक्ष को नया आकार प्रदान करती हैं। इसलिए सदैव नवाचार का स्वागत करें, रूढ़ियों को त्यागे और वर्तमान के अनुरूप स्वयं में परिवर्तन लाने का प्रयास करें, आपका कल्याण होगा।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिले विधायक शैलेंद्र जैन: तेंदूपत्ता के प्रदेश से निर्यात की नीति बनाने किया आग्रह

राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिले विधायक शैलेंद्र जैन: तेंदूपत्ता के प्रदेश से निर्यात की नीति बनाने किया आग्रह


तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई, 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। विधायक ने राज्यपाल को सागर के केंद्रीय जेल में कैदियों द्वारा निर्मित हथकरघा के वस्त्र और दुपट्टा भेंट किया।विधायक जैन ने राज्यपाल को सागर के केंद्रीय जेल में संचालित आचार्यश्री विद्यासागर हथकरघा केंद्र के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जेल में कैदियों द्वारा हथकरघा के वस्त्र बनाए जाते हैं। जिनसे प्रत्येक कैदी को 5 से 7 हजार रुपए प्रति माह की आय होती है। विधायक जैन ने उनसे इस प्रयोग को प्रदेश भर की जेल में लागू करने का आग्रह किया। 


उन्होंने राज्यपाल को तेंदूपत्ता के निर्यात को लेकर नई नीति बनाने और स्थानीय स्तर पर तेंदूपता पर इनसेंटिव देकर स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सागर सहित बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है। परंतु इसे बाहर के व्यापारी खरीद ले जाते हैं। अधिकांश पत्ता पश्चिम बंगाल के ऐसे क्षेत्र में जाता है, जहां रोहिंग्या अौर बंग्लादेशी घुसपैठियों को रोजगार दिलाने बीड़ी बनाने का काम मिलता है। ऐसे में देश विरोधी ताकतों को मजबूती मिलती है। ऐसे में इस तरह से नीति बनाई जाए कि बाहर से तेंदूपत्ता खरीदने आने वालों को यह पत्ता महंगे दामों पर मिले। जबकि स्थानीय बीड़ी व्यपारियों को यह प्रचलित दरों में उपलब्ध हो। जिससे सागर और बुंदेलखंड का जो बीड़ी व्यापार कमजोर हुआ है, वह मजबूत हो और पश्चिम बंगाल में जो देश विरोधी ताकतें हमारे तेंदूपत्ता की बीड़ी बनाकर हमारे देश के ही खिलाफ जहर उगलने का काम करती हैं, वह आर्थिक रूप से कमजोर हों।

विधायक जैन ने कहा कि वनांचल क्षेत्र के आदिवासियों को तेंदूपत्ता कार्य में 4 गुना लाभ देने जरूरत है। जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और वह गलत कार्य छोड़कर ठीक दिशा में काम करेंगे। राज्यपाल ने इसे गंभीरता से सुनते हुए जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive