SAGAR: संयमित जीवन से कैंसर जैसी बीमारी पर नियंत्रण किए 89 वर्षीय पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकला केसरी
▪️ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ सहित अन्य डाक्टरों ने की भेंट
तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई ,2025
सागर : सागर जिले में कई वर्षों तक स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाली अनुशासन प्रिय 89 साल की वयोवृद्ध पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकला केसरी कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही है और संतुलित जीवन से कैंसर की नियंत्रित किए है। आज क्षेत्रीय संचालक डॉ नीना गिडियन एवं डॉ सुशीला यादव संयुक्त संचालक उनके निवास पर पहुंची और स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
1990 के दशक की चिकित्सा अधिकारी चंद्र कला केसरी
डा चंद्रकला केसरी वर्ष 1990 के दशक में विभाग की सेवाओं में सबसे कर्मठ और अनुशासन प्रिय चिकित्सा अधिकारी के रूप में जानी जाती रहीं है। उस वक्त के दौर में उन्होंने सागर जिले के देवरी विकासखंड में कई वर्षों तक विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के प्रशासनिक दायित्व को भी सफलतापूर्वक संपादित किया गया तथा वे वर्ष 1993 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गई थीं। नीना गिडियन का कहना है कि जहां तक स्मृति में अतीत का दौर आते ही उनकी एक कठोर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में छवि उभरकर सामने आ जाती है।
निवास पर पहुंचे अधिकारी
क्षेत्रीय संचालक और संयुक्त संचालक और अन्य अधिकारी जब उनके निवास पर पहुंचे तो 89 वर्ष की उम्र में भी वे पूर्ण स्वस्थ्य एवं अपने दैनिक क्रियाकलापों में व्यस्त मिली ।उन्होने बताया कि सेवा निवृत्ति के उपरांत उन्हे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझना पड़ा परंतु अपनी संयमित दिनचर्या तथा दृढ़ आत्मबल के सहारे उन्होंने कैंसर जैसे गंभीर रोग से भी लड़ने में सफलता पाई। डा नीना गिडियन क्षेत्रीय संचालक एवं डॉ सुशीला यादव संयुक्त संचालक ने डॉ केसरी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया और कुछ समय उनके साथ बैठकर उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के बारे में चर्चा की गयी । उनके परिवार के सदस्यों में डॉ अल्का केशरवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनके भतीजे से मुलाकात कर पारिवारिक चर्चा की गयी।उन्होंने कहा कि आज भी डॉ केसरी पूर्ण स्वस्थ्य एवं अपने दैनिक जीवन में अनुशासन पालन का ज्वलंत उदाहरण है तथा विभाग इनकी सेवाओं के लिये सदैव कृतज्ञ रहेगा ।
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें