Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर : 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर जुर्माना

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर : 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई, 2025

सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर के आदेशानुसार अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 44 पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना।  

बंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनेका सचिव अमोल सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सेमरादात सचिव अनुरूध्द सिंह, ग्राम पंचायत गडर सचिव भूपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत गनयारी सचिव हरिदास अहिरवार, ग्राम पंचायत नैनधरा सचिव भगवान दास, अंतर्गत ग्राम पंचायत चारौधा सचिव भगवान सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत खारमउ सचिव कृष्णा कुमार पटसरिया, अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा सचिव प्रकाश मिश्रा, अंतर्गत ग्राम पंचायत हनौता पटकुई सचिव समर सिंह, अंतर्गत ग्राम पंचायत हनौता सहावन सचिव रद्युराज सिंह, अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमोन सचिव राजेन्द्र चौहान, अंतर्गत ग्राम पंचायत पिडरूआ सचिव रामकुमार चौबे, अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलौआ सचिव रामेन्द्र सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपिरिया चैदा सचिव राजेन्द्र तिवारी, अंतर्गत ग्राम पंचायत पढवार सचिव वीर सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत चौका भेडा सचिव प्रकाश अहिरवार, अंतर्गत ग्राम पंचायत साजीबंडा सचिव रामकुमार चौबे, अंतर्गत ग्राम पंचायत भेडाखास सचिव सुरेन्द्र सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत सिग्रावन सचिव वीरसिंह गौंड, अंतर्गत ग्राम पंचायत बमौरी सागर सचिव रद्युनाथ सिंह,
 
देवरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंनतपुरा सचिव भरत उपाध्याय, ग्राम पंचायत डोगरसलैया सचिव जयराम पटैल, ग्राम पंचायत नया खेड़ा सचिव दीपक खटीक, ग्राम पंचायत पडरिया बुजुर्ग गुलाब राय, ग्राम पंचायत मडखेरा सचिव लखन लाल लोधी, ग्राम पंचायत धुलतरा सचिव प्रमोद कुमार चौबे, ग्राम पंचायत बेलढाना सचिव  वीरेन्द्र सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सिमरिया डोभी सचिव सुरेश कुर्मी,

केसली अंतर्गत ग्राम पंचायत देहचुआ सचिव घनश्याम यादव, ग्राम पंचायत जनकपुर सचिव खेमवंत सिंह लोधी, ग्राम पंचायत दिलहरि सचिव नारायण सिंह लोधी, ग्राम पंचायत खमरिया  सचिव रमेश कुमार दुबे, ग्राम पंचायत तेंदू डाबर सचिव रमाकंात पचौरी,

शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तारपोह सचिव लखन लाल यादव, ग्राम पंचायत महूना सचिव राद्यवेन्द्र राजपूत, ग्राम पंचायत शासन सचिव राम सजीवन यादव, ग्राम पंचायत उजनेठी सचिव रामस्वरूप अहिरवार, ग्राम पंचायत बरायठा सचिव रवीकांत गोस्वामी,

जैसीनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सागौनी पुरैना सचिव नरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत मनक्याई सचिव रद्युराज सिंह, ग्राम पंचायत अंनतपुरा सचिव

रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत बगासपुरा सचिव रोहन सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत गुडाकला सचिव पुरुषोत्तम पटैल, ग्राम पंचायत कासलपिपरिया सचिव भैयाराम चढ़ार, ग्राम पंचायत चांदपुर सचिव मुन्नालाल बैरागी के द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप 250 रुपए प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive