राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिले विधायक शैलेंद्र जैन: तेंदूपत्ता के प्रदेश से निर्यात की नीति बनाने किया आग्रह
तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई, 2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। विधायक ने राज्यपाल को सागर के केंद्रीय जेल में कैदियों द्वारा निर्मित हथकरघा के वस्त्र और दुपट्टा भेंट किया।विधायक जैन ने राज्यपाल को सागर के केंद्रीय जेल में संचालित आचार्यश्री विद्यासागर हथकरघा केंद्र के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जेल में कैदियों द्वारा हथकरघा के वस्त्र बनाए जाते हैं। जिनसे प्रत्येक कैदी को 5 से 7 हजार रुपए प्रति माह की आय होती है। विधायक जैन ने उनसे इस प्रयोग को प्रदेश भर की जेल में लागू करने का आग्रह किया।
उन्होंने राज्यपाल को तेंदूपत्ता के निर्यात को लेकर नई नीति बनाने और स्थानीय स्तर पर तेंदूपता पर इनसेंटिव देकर स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि सागर सहित बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है। परंतु इसे बाहर के व्यापारी खरीद ले जाते हैं। अधिकांश पत्ता पश्चिम बंगाल के ऐसे क्षेत्र में जाता है, जहां रोहिंग्या अौर बंग्लादेशी घुसपैठियों को रोजगार दिलाने बीड़ी बनाने का काम मिलता है। ऐसे में देश विरोधी ताकतों को मजबूती मिलती है। ऐसे में इस तरह से नीति बनाई जाए कि बाहर से तेंदूपत्ता खरीदने आने वालों को यह पत्ता महंगे दामों पर मिले। जबकि स्थानीय बीड़ी व्यपारियों को यह प्रचलित दरों में उपलब्ध हो। जिससे सागर और बुंदेलखंड का जो बीड़ी व्यापार कमजोर हुआ है, वह मजबूत हो और पश्चिम बंगाल में जो देश विरोधी ताकतें हमारे तेंदूपत्ता की बीड़ी बनाकर हमारे देश के ही खिलाफ जहर उगलने का काम करती हैं, वह आर्थिक रूप से कमजोर हों।
विधायक जैन ने कहा कि वनांचल क्षेत्र के आदिवासियों को तेंदूपत्ता कार्य में 4 गुना लाभ देने जरूरत है। जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और वह गलत कार्य छोड़कर ठीक दिशा में काम करेंगे। राज्यपाल ने इसे गंभीरता से सुनते हुए जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें