Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र ▪️खुरई में डीएपी, यूरिया के लिये सीएम से किया अनुरोध

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

▪️खुरई में डीएपी, यूरिया के लिये सीएम से किया अनुरोध


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में अनुरोध करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध न होने से उनको अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक माह के दौरान खुरई तहसील के किसानों में डीएपी एवं यूरिया की भारी मांग है, परन्तु डबल लॉक गोदाम खुरई में एक माह से डीएपी/यूरिया उपलब्ध नहीं है। दो-तीन दिवस पूर्व मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमि., खुरई में कुछ डीएपी आया है, परन्तु सर्वर की परेशानी एवं एग्रो कर्मचारियों की अव्यवस्थित वितरण प्रक्रिया के कारण उसका वितरण समय पर नहीं हो सका है। ऐसी ही स्थिति मालथौन तहसील में भी है, यहां खाद के साथ नैनो यूरिया की बॉटल किसानों को जबरन वितरित की जा रही है। विगत 8-10 दिनों से यहां भी डीएपी उपलब्ध नहीं है।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि चूंकि किसानों को वर्तमान में उक्त खाद की मांग बढ़ रही है इसे कारण डीएपी/यूरिया की पूर्ति सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। खाद वितरण से नाराज किसानों द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को खुरई में खुरई-पठारी वॉयपास मार्ग पर चक्काजाम भी किया गया जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा। सरकार की मंशानुसार किसानों को समय पर पर्याप्त खाद की उपलब्धता होती रहे इसके लिये कृषि विभाग को व्यवस्थित वितरण व्यवस्था एवं पर्याप्त खाद उपलब्धता हेतु निर्देश दिया जाना उचित होगा।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से श्री भूपेन्द्र सिंह ने अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता एवं व्यवस्थित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने की कृपा करें।

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने रेल मंत्री से किया अनुरोध

पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि खुरई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाये। साथ ही ललितपुर-व्हाया मालथौन-बांदरी-सागर-जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर  से नागपुर के लिए नई रेलवे परियोजना का सर्वे कराकर स्वीकृति प्रदान की जाये । रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय खुरई, जिला सागर (मध्य प्रदेश) रेल सुविधाओं, यात्री सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए काफी समय से वंचित है। 

इन ट्रेनों की रखी मांग

खुरई स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस, जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस ‘साप्ताहिक’ का स्टॉपेज किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही सुबह 8 बजे खुरई-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन चलाई जाना भी आवश्यक है। 

खुरई कृषि उत्पादों एवं कृषि मशीनरी हेतु प्रदेश का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और व्यवसायिक एवं यात्री परिवहन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर है। बीना-सागर के मध्य स्थित यह स्टेशन सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने के बाद भी एनएसजी 5 श्रेणी का स्टेशन है। इस क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर बीना/मालखेड़ी स्टेशन हेतु लोकल परिवहन व्यवस्था न होने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। 





श्भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी का परिवहन इस स्टेशन से देश के अन्य क्षेत्रां में किया जाता है। प्रदेश की ‘ए’ श्रेणी कृषि उपजमंडी है। रेलवे स्टेशन पर इस हेतु रैक प्वाइंट एवं शेड की व्यवस्था न होने से व्यापारियों को 25-30 किलोमीटर दूर माल परिवहन हेतु बीना ले जाना होता है, जिससे लागत बढ़ जाती है और किसानों को उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो पाता है। रैक प्वाइंट व शेड अति-आवश्यक हैं इसके साथ ही यात्री सुविधाओं हेतु सुलभ काम्पलेक्स, करीब 50 वर्ष पूर्व निर्मित प्लेटफार्म ब्रिज का उन्नयन कार्य, कोच गाइडेंस सिस्टम अति-आवश्यक हैं। रेलवे स्टेशन के करीब खैरा नाका पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज का निर्माण भी आवश्यक है।

रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह भी  बताया है कि मध्यप्रदेश का सागर जिला संभागीय मुख्यालय होने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सेना भर्ती के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है, जो बुन्देलखण्ड और महाकौशल क्षेत्र को जोड़ने का कार्य करता है, किन्तु आज तक सागर जिले को सीधे ललितपुर-मालथौन-बांदरी-सागर- जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर-नागपुर रेलवे लाईन से नहीं जोड़ा जा सका। 


इस नई रेलवे लाईन के निर्माण से यात्रियों को नागपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल तथा ललितपुर-झांसी की दिशा में सुगम रेल सम्पर्क मिलेगा। सागर और आसपास के क्षेत्र के उद्योगों, कृषि व खनिज उत्पादों को नये बाजार तक पहुंचने का मार्ग मिलेगा। सागर में स्थित सैन्य छावनी और सैनिक प्रशिक्षण संस्थानों को रणनीतिक दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर तथा क्षेत्र के पर्यटन/धार्मिक स्थल तक आवागमन आसान होगा। रेलवे लाईन के निर्माण एवं संचालन से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 


इस नई रेलवे निर्माण परियोजना से सागर रेलवे स्टेशन जंक्शन हो जाएगा। जिससे सागर संभाग अन्तर्गत दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिले के लिये सीधे रेल मार्ग उपलब्ध होंगे। इससे व्यापार, उद्योग, निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शिक्षा, रक्षा महत्व और पर्यटन में भी लाभ होगा। 

नई रेल परियोजना का हो सर्वे

पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रेलमंत्री से अनुरोध किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय खुरई, जिला सागर (मध्यप्रदेश) अंतर्गत खुरई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार, मालगोदाम शेड प्वांइट, कोच गाईडेंस सिस्टम, प्लेटफार्म ब्रिज का उन्नयन व सुलभ काम्पलेक्स निर्माण कराने जाने हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रसारित करने एवं ललितपुर-मालथौन-बांदरी-सागर-जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर-नागपुर नई रेलवे परियोजना का सर्वे प्रारंभ कर स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेंगे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar: फीस, ड्रेस, पुस्तकों की बारीकी से करें जांच- कलेक्टर ▪️निजी विद्यालयों का निरीक्षण शुरु: तीन स्कूलों में पहुंचा जांच दल

Sagar: फीस, ड्रेस, पुस्तकों की बारीकी से करें जांच- कलेक्टर 

▪️निजी विद्यालयों का निरीक्षण शुरु: तीन स्कूलों में पहुंचा जांच दल


तीनबत्ती न्यूज : 19   अगस्त 2025 
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी निजी विद्यालयों की जांच की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से ली जाने वाली शुल्क, गणवेश एवं विद्यालय में चलने वाले पुस्तकों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविन्द जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयांश विनिमय अधिनियम 2017, अधिनियम 2018 एवं अधिनियम 2020 के तहत फीस वृद्धि, एनसीईआरटी की पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म क्रय करने के संबंध में जांच की जा रही है। 





इन स्कूलों की जांच की

उन्होंने बताया कि आज सागर शहर की एसडीएम श्रीमती अदिति यादव एपीसी  अभय श्रीवास्तव, बीआरसी  अनिरुद्ध डिमा एवं बीएसी  राघवेन्द्र सिंह के संयुक्त दल ने सेण्ट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ब्लू बेल्स विद्यालय एवं वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ऑनलाइन फीस की एंट्री, ऑफ लाइन फीस एंट्री, एनसीईआरटी की पुस्तकों की उपलब्धता एवं शैक्षणिक अध्ययन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई साथ ही विद्यालयों कें कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से फीस, गणवेश पुस्तकों के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही विद्यार्थियों से शैक्षणिक अध्ययन एवं विद्यालय गतिविधियों के संबंध में जानकारी भी ली गई।





कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जाए एवं अनियमित्ताएं पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसी प्रकार सभी शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जावे एवं अनुपस्थित शिक्षकों एवं अन्य अनियमित्ताएं होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: रिटायर्ड फौजी को दोहरा आजीवन कारावास : अपने भाई और भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या : बेटी हुई थी घायल

SAGAR: रिटायर्ड फौजी को दोहरा आजीवन कारावास : अपने भाई और भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या : बेटी हुई थी घायल


(आरोपी रामाधार तिवारी की पुराना फोटो)

तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर । बहुचर्चित हत्याकांड में सागर की अदालत ने आरोपी को दोहरे आजीवन कारा बाद की सजा सुनाई है। इसमें अपने भाई और भतीजे की गोली मारकर हत्या एवं अपनी लड़की की गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी रामाधार तिवारी को भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत दोहरा आजीवन सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भादवि की धारा- 307 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा- 30 आयुध अधिनियम के तहत 06 माह का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की ।

___________

पूरा मामला पढ़ने क्लिक करे

रिटायर्ड फौजी ने अपने बड़े भाई, भतीजे और बेटी को गोली मारी▪️भाई और भतीजे की मौत

____________

यह था मामला

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  01 सितंबर .23 को फरियादी कमलेश रानी द्वारा देहाती नालिसी थाना सानोधा के निरीक्षक आर.पी.दुबे को लेख करायी कि उसके पति तीन भाई थे उसके पति का निधन 20 वर्ष पहले हो चुका है दो देवर है जो अलग-अलग रहते है।  सबसे छोटा देवर रामाधार तिवारी, आर्मी से रिटायर्ड हुआ है जिसका उसके मझले देवर राममिलन से पैत्रिक जमीन के बंटवारे पर से पिछले 01 वर्ष से विवाद चल रहा है इसी विवाद पर से आज दिनॉक 01.09.2023 को दोपहर 11 बजे जब वह अपने लड़के अजय के साथ घर के बाहर बैठी थी पास में मझला देवर राममिलन बैठा था तभी अभियुक्त रामाधार  अपने भाई राममिलन को गंदी-गंदी गालियॉ देता हुआ आया , मझला देवर राममिलन उठकर जाने लगा तभी बल्लू विष्वकर्मा के मकान के पास पहुॅचने पर छोटे देवर रामाधार ने लाइसेंसी पिस्टल से जाने से मारने की नियत से गोली चलाई जो राममिलन की पीठ मे लगी और वह जमीन पर गिर गया तभी लड़का अजय बचाने पहॅुचा तो रामाधार ने जान से मारने की नियत से उसे भी गोली मार दी जो उसकी गर्दन के पास लगी , रामाधर की लड़की वर्षा ने बीच बचाव किया तो रामाधार ने उसे भी गोली मारी जो उसके पैर के पंजे में लगी , मौके पर देवरानी कौषल्या तिवारी एवं गॉव के लोग इकट्ठे हो गये तब अभियुक्त रामाधार अपनी कार से पिस्टल लेकर ढाना तरफ भाग गया । 

                 घटनास्थल का फोटो

फरियादी के बताये अनुसार आरोपी रामाधार के विरूद्ध धारा- 302, 307 भादवि लेख की गई । घटना स्थल से बृजेन्द्र तिवारी मृत अवस्था में अपने पिता राममिलन तथा भाई अजय को लेकर लगभग 11ः45 बजे सुबह बीएमसी सागर पहुॅचा , ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा जॉच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर उसकी सूचना कि मृत्यु गोली लगने से ग्राम लालेपुर में हुई है सूचना थाना गोपालगंज को दी । थाना गोपालगंज के उप-निरीक्षक षिरीष कुमार ने जिला चिकित्सालय पहुॅचकर दोनों मृतको की मृत्यु के संबंध में शून्य पर मर्ग इंटीमेषन पंजीबद्ध कर मौके पर शवपंचनामा कार्यवाही की गई । घटना ग्राम लालेपुर थाना सानौधा क्षेत्र की होने से थाना गोपालगंज द्वारा सूचना थाना सानौधा के निरीक्षक को दी । घायल वर्षा तिवारी को उपचार के लिये बीएमसी सागर लाया गया जहॉ आहत का उपचार किया गया ।  उक्त आधार पर आरोपी रामाधार के विस्द्ध थाना सानौधा में हत्या एवं हत्या के प्रयास के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर द्वारा घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री सीलबंद कर संबंधित आरक्षक को सुपुर्द की गई ।

आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई एवं पूछताछ के आधार पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त आयुध जप्त किया गया, घटना स्थल से जप्त वस्तुओं को एफएसएल शाखा सागर भेजा गया । थाना-सानौधा द्वारा धारा 302, 307 भा.दं.सं., एवं धारा- 30 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आरोपी रामाधार तिवारी के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा मामले में 27 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं दस्तावेजों को प्रदर्षित एवं विचारण के दौरान जप्तसुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया व तर्क प्रस्तुत किये गये । अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







  

Share:

मकरोनिया स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टापेज व सुविधायें दिलाने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया

मकरोनिया स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टापेज व सुविधायें दिलाने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया


तीनबत्ती न्यूज: 18 अगस्त ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण्व से अनुरोध किया है कि मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टापेज स्वीकृत किये जावें तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाये।

रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में मकरोनिया सागर का उपनगर पूर्ण विकसित हो चुका है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित मकरोनिया नगर पालिका की आबादी लगभग 5 लाख है।

मकरोनिया में डी श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। यह स्टेशन सागर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित बंडा, बडा़मलहरा क्षेत्र को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव है। मकरोनिया रेलवे स्टेशन का रेवन्यू कलेक्शन भी ज्यादा है। उक्त रेलवे स्टेशन सैन्य छावनी ढाना और नवीन मालगोदाम के नजदीक तथा फोरलाइन सुविधा से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके मकरोनिया स्टेशन को अब तक सी श्रेणी में शामिल नहीं किया गया। अधिक आबादी वाला उपनगरीय क्षेत्र होने के कारण मकरोनिया रेलवे स्टेशन को सागर का सब स्टेशन होना चाहिए।

पत्र में श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मकरोनिया स्टेशन पर हाबड़ा-इंदौर क्षिप्रा सुपरफास्ट, जबलपुर-निजामुद्दीन गोंड़वाना एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन, सम्पर्क क्रांति, जयपुर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस (साप्ताहिक) जैसी ट्रेनों के स्टापेज नहीं है और न ही यहां यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। वर्तमान में स्टेशन पर केवल सीमित सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


मकरोनिया स्टेशन पर अधिकांश फास्ट ट्रेनों के स्टापेज नहीं होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को 7 किलोमीटर दूर सागर स्टेशन जाना पड़ता है। जहां आटो रिक्शा से पहुंचने के लिए 2-3 सौ रूपए तक वित्तीय भार पड़ता है। देर रात्रि सागर स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनों से यात्रा करने के लिए मकरोनिया क्षेत्र वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर हाबड़ा-इंदौर क्षिप्रा सुपरफास्ट,जबलपुर-निजामुद्दीन गोंड़वाना एक्सप्रेस,जबलपुर-निजामुद्दीन,सम्पर्क क्रांति,जयपुर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस,गोरखपुर-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस (साप्ताहिक) स्टापेज स्वीकृत करने सहित स्टेशन पर आवश्यक सुविधायें दिलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने की कृपा करें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जनपद सीईओ सहित पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जनपद  सीईओ सहित पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज:   18 अगस्त 2025
सागर: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर बंडा, रहली, केसली, मालथौन, जैसीनगर, शाहगढ़, देवरी की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  

इन पर लगाया जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत साजी सचिव रामकुमार चौबे, ग्राम पंचायत कुल्ल सचिव हंसराम दुबे, ग्राम पंचायत कोठिया सचिव खुशबू सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत गनयारी सचिव हरिदास अहिरवार, ग्राम पंचायत फतेहपुर सचिव वीरसिंह लोधी, जनपद पंचायत देवरी के ग्राम पंचायत रायखेड़ा सचिव दीपक खटीक, जनपद पंचायत रहली के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रामगुलाम अहिरवार, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत रतनपुरा सचिव सलामत खान, ग्राम पंचायत हिनौती सचिव राकेश अहिरवार, ग्राम पंचायत रजवांस सचिव लालसिंह लोधी, ग्राम पंचायत संजरा सचिव हरगोविन्द यादव, ग्राम पंचायत किशनगढ़ सचिव बलबंत सिंह लोधी, जनपद केसली के ग्राम पंचायत बेडार पिपरिया सचिव यशवंत सिंह, ग्राम पंचायत पठाखुर्द सचिव देवेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत पटनाखुर्द सचिव प्रीतम सिंह कुर्मी, ग्राम पंचायत तेन्दूडावर सचिव रमाकांत पचौरी,  ग्राम पंचायत तुलसीपार सचिव निरंजन खरे,  ग्राम पंचायत सिंगपुर सतगुंवा सचिव रूपसिंह राजपूत,जनपद मालथौन के ग्राम पंचायत खटौरा सचिव रामचरन राय,  ग्राम पंचायत ललोई सचिव विजय सिंह राजपूत,  ग्राम पंचायत सागौनी सचिव अखलेश जैन, जनपद जैसीनगर के ग्राम पंचायत डंुगरिया सचिव सुरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत बांसा सचिव संतोष ठाकुर, जनपद शाहगढ़ के ग्राम पंचायत सादमपुर सचिव रविन्द्र सिंह,  ग्राम पंचायत नारपोह सचिव लखनलाल यादव,  ग्राम पंचायत बटउवाहा सचिव बालकिशन विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत उजनेठी सचिव रामस्वरूप अहिरवार, ग्राम पंचायत रुरावन सचिव माधव लोधी, ग्राम पंचायत मुडारी बुजुर्ग सचिव अजय सिंह लोधी, ग्राम पंचायत भीकमपुर सचिव पवन जैन पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

कारण बताओ नोटिस का नहीं दिया जवाब

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive