Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: फीस, ड्रेस, पुस्तकों की बारीकी से करें जांच- कलेक्टर ▪️निजी विद्यालयों का निरीक्षण शुरु: तीन स्कूलों में पहुंचा जांच दल

Sagar: फीस, ड्रेस, पुस्तकों की बारीकी से करें जांच- कलेक्टर 

▪️निजी विद्यालयों का निरीक्षण शुरु: तीन स्कूलों में पहुंचा जांच दल


तीनबत्ती न्यूज : 19   अगस्त 2025 
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी निजी विद्यालयों की जांच की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से ली जाने वाली शुल्क, गणवेश एवं विद्यालय में चलने वाले पुस्तकों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविन्द जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयांश विनिमय अधिनियम 2017, अधिनियम 2018 एवं अधिनियम 2020 के तहत फीस वृद्धि, एनसीईआरटी की पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म क्रय करने के संबंध में जांच की जा रही है। 





इन स्कूलों की जांच की

उन्होंने बताया कि आज सागर शहर की एसडीएम श्रीमती अदिति यादव एपीसी  अभय श्रीवास्तव, बीआरसी  अनिरुद्ध डिमा एवं बीएसी  राघवेन्द्र सिंह के संयुक्त दल ने सेण्ट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ब्लू बेल्स विद्यालय एवं वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ऑनलाइन फीस की एंट्री, ऑफ लाइन फीस एंट्री, एनसीईआरटी की पुस्तकों की उपलब्धता एवं शैक्षणिक अध्ययन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई साथ ही विद्यालयों कें कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से फीस, गणवेश पुस्तकों के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही विद्यार्थियों से शैक्षणिक अध्ययन एवं विद्यालय गतिविधियों के संबंध में जानकारी भी ली गई।





कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जाए एवं अनियमित्ताएं पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसी प्रकार सभी शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जावे एवं अनुपस्थित शिक्षकों एवं अन्य अनियमित्ताएं होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive