Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र ▪️खुरई में डीएपी, यूरिया के लिये सीएम से किया अनुरोध

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

▪️खुरई में डीएपी, यूरिया के लिये सीएम से किया अनुरोध


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में अनुरोध करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध न होने से उनको अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक माह के दौरान खुरई तहसील के किसानों में डीएपी एवं यूरिया की भारी मांग है, परन्तु डबल लॉक गोदाम खुरई में एक माह से डीएपी/यूरिया उपलब्ध नहीं है। दो-तीन दिवस पूर्व मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमि., खुरई में कुछ डीएपी आया है, परन्तु सर्वर की परेशानी एवं एग्रो कर्मचारियों की अव्यवस्थित वितरण प्रक्रिया के कारण उसका वितरण समय पर नहीं हो सका है। ऐसी ही स्थिति मालथौन तहसील में भी है, यहां खाद के साथ नैनो यूरिया की बॉटल किसानों को जबरन वितरित की जा रही है। विगत 8-10 दिनों से यहां भी डीएपी उपलब्ध नहीं है।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि चूंकि किसानों को वर्तमान में उक्त खाद की मांग बढ़ रही है इसे कारण डीएपी/यूरिया की पूर्ति सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। खाद वितरण से नाराज किसानों द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को खुरई में खुरई-पठारी वॉयपास मार्ग पर चक्काजाम भी किया गया जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा। सरकार की मंशानुसार किसानों को समय पर पर्याप्त खाद की उपलब्धता होती रहे इसके लिये कृषि विभाग को व्यवस्थित वितरण व्यवस्था एवं पर्याप्त खाद उपलब्धता हेतु निर्देश दिया जाना उचित होगा।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से श्री भूपेन्द्र सिंह ने अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता एवं व्यवस्थित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने की कृपा करें।

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने रेल मंत्री से किया अनुरोध

पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि खुरई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाये। साथ ही ललितपुर-व्हाया मालथौन-बांदरी-सागर-जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर  से नागपुर के लिए नई रेलवे परियोजना का सर्वे कराकर स्वीकृति प्रदान की जाये । रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय खुरई, जिला सागर (मध्य प्रदेश) रेल सुविधाओं, यात्री सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए काफी समय से वंचित है। 

इन ट्रेनों की रखी मांग

खुरई स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस, जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस ‘साप्ताहिक’ का स्टॉपेज किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही सुबह 8 बजे खुरई-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन चलाई जाना भी आवश्यक है। 

खुरई कृषि उत्पादों एवं कृषि मशीनरी हेतु प्रदेश का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और व्यवसायिक एवं यात्री परिवहन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर है। बीना-सागर के मध्य स्थित यह स्टेशन सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने के बाद भी एनएसजी 5 श्रेणी का स्टेशन है। इस क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर बीना/मालखेड़ी स्टेशन हेतु लोकल परिवहन व्यवस्था न होने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। 





श्भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी का परिवहन इस स्टेशन से देश के अन्य क्षेत्रां में किया जाता है। प्रदेश की ‘ए’ श्रेणी कृषि उपजमंडी है। रेलवे स्टेशन पर इस हेतु रैक प्वाइंट एवं शेड की व्यवस्था न होने से व्यापारियों को 25-30 किलोमीटर दूर माल परिवहन हेतु बीना ले जाना होता है, जिससे लागत बढ़ जाती है और किसानों को उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो पाता है। रैक प्वाइंट व शेड अति-आवश्यक हैं इसके साथ ही यात्री सुविधाओं हेतु सुलभ काम्पलेक्स, करीब 50 वर्ष पूर्व निर्मित प्लेटफार्म ब्रिज का उन्नयन कार्य, कोच गाइडेंस सिस्टम अति-आवश्यक हैं। रेलवे स्टेशन के करीब खैरा नाका पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज का निर्माण भी आवश्यक है।

रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह भी  बताया है कि मध्यप्रदेश का सागर जिला संभागीय मुख्यालय होने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सेना भर्ती के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है, जो बुन्देलखण्ड और महाकौशल क्षेत्र को जोड़ने का कार्य करता है, किन्तु आज तक सागर जिले को सीधे ललितपुर-मालथौन-बांदरी-सागर- जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर-नागपुर रेलवे लाईन से नहीं जोड़ा जा सका। 


इस नई रेलवे लाईन के निर्माण से यात्रियों को नागपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल तथा ललितपुर-झांसी की दिशा में सुगम रेल सम्पर्क मिलेगा। सागर और आसपास के क्षेत्र के उद्योगों, कृषि व खनिज उत्पादों को नये बाजार तक पहुंचने का मार्ग मिलेगा। सागर में स्थित सैन्य छावनी और सैनिक प्रशिक्षण संस्थानों को रणनीतिक दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर तथा क्षेत्र के पर्यटन/धार्मिक स्थल तक आवागमन आसान होगा। रेलवे लाईन के निर्माण एवं संचालन से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 


इस नई रेलवे निर्माण परियोजना से सागर रेलवे स्टेशन जंक्शन हो जाएगा। जिससे सागर संभाग अन्तर्गत दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिले के लिये सीधे रेल मार्ग उपलब्ध होंगे। इससे व्यापार, उद्योग, निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शिक्षा, रक्षा महत्व और पर्यटन में भी लाभ होगा। 

नई रेल परियोजना का हो सर्वे

पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रेलमंत्री से अनुरोध किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय खुरई, जिला सागर (मध्यप्रदेश) अंतर्गत खुरई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार, मालगोदाम शेड प्वांइट, कोच गाईडेंस सिस्टम, प्लेटफार्म ब्रिज का उन्नयन व सुलभ काम्पलेक्स निर्माण कराने जाने हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रसारित करने एवं ललितपुर-मालथौन-बांदरी-सागर-जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर-नागपुर नई रेलवे परियोजना का सर्वे प्रारंभ कर स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेंगे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive