Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अस्थि विसर्जन मोक्ष वाहिनी सेवा के 17 साल : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने शुरुआत की थी सन 2008 में ▪️अभी तक करीब 08 हजार के अस्थि विसर्जन बरमान में कराए : तेरहवीं के लिए सामग्री की उपलब्धता ▪️धर्मशाला, पंडित , नाव और नाई भी मुहैया कराते है भार्गव

अस्थि विसर्जन मोक्ष वाहिनी सेवा के 17 साल : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने शुरुआत की थी सन 2008 में

▪️अभी तक करीब 08 हजार के अस्थि विसर्जन बरमान में कराए : तेरहवीं के लिए सामग्री की उपलब्धता

▪️धर्मशाला, पंडित , नाव और नाई भी मुहैया कराते है भार्गव


तीनबत्ती न्यूज: 10 अक्टूबर ,2025

सागर: सेवा और जनसेवा के कई प्रतिमान स्थापित है। जिनकी प्रेरणा से लोग इनको अपनाकर आगे बढ़ाने और बेहतर करने में जुटे है। ताकि सामाजिक आर्थिक समरसता बनी रहे और लोगों की भावनाओं, धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के अनुरूप लोग अपना दायित्व निभा सके। मध्यप्रदेश ( मध्यप्रदेश ) के वरिष्ठ विधायक (MLA) और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ( Gopal Bhargava) अपनी कार्यशैली को लेकर भले ही चर्चा में बने रहते हो ।लेकिन आम आदमी की मदद और उनकी धार्मिक मान्यताओं को पूरा करने भी बहुत आगे है। उनकी सामूहिक विवाह कन्यादान योजना वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है और निरंतरता बनी है। इसके बाद सबसे भावनात्मक और  हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण अनुष्ठान से जुड़ी अस्थि विसर्जन  ( Asthi Visarjan )  यानी देवलोकगमन के बाद मृत आत्मा की मुक्ति या मोक्ष हेतु पुण्य नदियो में मृतक के अस्थियों का विसर्जन कराने का कार्य पंडित गोपाल भार्गव ने शुरू किया । पूर्व मंत्री भार्गव की इस बेमिसाल  सेवा भाव का अब कई जनप्रतिनिधि और समाज सेवी भी अपना रहे है । 

यह भी पढ़ेCMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

अस्थि विसर्जन हिन्दू अनुष्ठान

वरिष्ठ विधायक पंडित गोपाल भार्गव बताते है कि हमारी हिन्दू संस्कृति मेंअस्थि एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें दाह संस्कार के बाद बची हुई अस्थियों और राख को  नर्मदा, गंगा, यमुना, गोदावरी जैसी पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाता है। जिससे मृत आत्मा को शांति मिले और मोक्ष की ओर अग्रसर हो सके। यह प्रथा मृत्यु और पुनर्जन्म के हिंदू चक्र में आत्मा को मुक्त करने और पितृलोक की ओर गमन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। 


सन 2008 में शुरु की थी मोक्ष वाहिनी सेवा गोपाल भार्गव ने

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि अपने अंचल में सर्वाधिक लोग  मां नर्मदा नदी ( Narmada) में अस्थि विसर्जन करते है। शुरू में क्षेत्र के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर थे वे अस्थि विसर्जन के लिए मदद मांगते थे। उनको  आने जाने का किराया आदि देते थे। इसी दौरान विचार आया कि कोई ऐसी मजबूत व्यवस्था बनाई जाए ताकि गरीब कमजोर तबका अपनी धार्मिक मान्यताओं को पूरा कर सके। तब एक वाहन उपलब्ध कराने की सोची और एक वाहन तैयार कराया और नर्मदा नदी में बरमान घाट पर अस्थि विसर्जन कराने की शुरुआत की गई। यह मोक्ष वाहिनी सेवा का भरपूर उपयोग लोग कर रहे है। निःशुल्क सेवा से पिछले पंद्रह सत्रह सालों में 08 हजार लोगों के अस्थि विसर्जन हो चुके है। 


धर्मशाला, पंडित ,नाव और नाई भी

पंडित गोपाल भार्गव बताते है कि अस्थि विसर्जन के लिए बरमान जाने पर लोगों रुकने, नाव पंडित और  नाई आदि की जरूरत भी पड़ती है। इस बात की भी चिंता होने लगी । दस साल पहले एक धर्मशाला भी बरमान में  नर्मदा किनारे बनावाई ताकि लोग रुक ठहर सके । 22 जुलाई 2013 में पंचायत मंत्री के रूप में इस धर्मशाला का भूमिपूजन हुआ था। अब यह सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला बनी है। लोगों को ठहरने की व्यवस्था से वे आराम से पूजा पाठ  आदि करते है।  गढ़ाकोटा रहली क्षेत्र जो भी लोग अस्थि विसर्जन के लिए मोक्ष वाहिनी सेवा से जाते है उनके लिए एक नाव और नाविक भी उपलब्ध रहता है। ताकि नर्मदा मैया में अपनों के अस्थि फूल को समर्पित कर सके। कुछ पंडित भी संपर्क में रहते है ताकि  मृतक के परिजनों को परेशान नहीं होना पढ़े। यहां तक कि पंडित को पूजन की दक्षिणा भी कई दफा हमारे कार्यालय से ही मुहैया कराई जाती है। लोगो द्वारा मुंडन भी यही कराया जाता है। इसके लिए एक नाई की व्यवस्था भी की है। जो कर्मकाण्ड कराने में मदद करता है। इन सभी को विधायक कार्यालय से राशि भी प्रदान की जाती है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कहते है कि वास्तव में सेवा के सबसे पुण्य कार्य रही है। इनको धनसंपन्न लोगो को अपनाना चाहिए।


तेरहवीं की सामग्री भी मिलती है



व्यक्ति की मौत के बाद के संस्कार में तेरहवीं या त्रयोदशी आदि की परम0राय है। हालांकि कई समाजों ने इसको बंद भी किया है लेकिन ग्रामीण इलाकों और अनेक समाज के लोगों में यह परम्परा जारी है।  पंडित गोपाल भार्गव कहते है कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वो अपने दिवंगत परिजन की तेरहवीं सोमकाज नहीं करा सकते है। सूचना मिलने पर ऐसे परिवारों में तेरहवीं सोमकाज की सामग्री हमारे विधायक कार्यालय द्वारा भिजवाई जाती है। "तेरहवीं सोमकाज " के नाम से एक वाहन संबंधित परिवार के घर पर ही सामग्री देने भेजा जाता है। 

बरमान में घाट भी बनवाया



पुण्य सलिला मां नर्मदा मैया के किनारे बरमान में एक घाट भी बनवाया गया है। जो गोपाल घाट बरमान के नाम से जाना जाता है। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

कांग्रेस ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण : कॉलेज में अनेक खामियां मिली

कांग्रेस ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण :  कॉलेज में अनेक  खामियां मिली


तीनबत्ती न्यूज: 08 अक्टूबर,2025

सागर :  जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें अनेको कमियां देखने को मिली।कालेज में शोचालयो के दरवाजे टूटे है, मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा, लम्बी कतारे पंजीयन एवं ओ पी डी में देखने को मिली। अध्यक्ष महेश जाटव एवं कांग्रेस जनों नें  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन सें चर्चा कर समस्याओ सें अवगत कराया।

ये रहे शामिल

निरिक्षण के दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, खुरई विधानसभा प्रभारी मुकुल पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, जनपद सदस्य मोंटी यादव, चमन अंसारी,आनंद हेला,जितेंद्र चौधरी,निलेश चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share:

कैट सागर सम्मेलन में गूंजे "वोकल फॉर लोकल" के स्वर: विधायक शैलेंद्र जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने नवगठित टीम को दिलाई शपथ

कैट सागर सम्मेलन में गूंजे "वोकल फॉर लोकल" के स्वर:  विधायक शैलेंद्र जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने नवगठित टीम को दिलाई शपथ


तीनबत्ती न्यूज: 08 अक्टूबर,2025

सागर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जिला इकाई सागर का एक निजी में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया  तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक  शैलेंद्र  कुमार जैन ने कहा कि “व्यापार जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। व्यापारी न केवल आर्थिक विकास के वाहक हैं बल्कि समाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को साकार करने में व्यापारी संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने नवगठित टीम को शपथ ग्रहण के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कैट जैसी संस्थाएं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में अहम योगदान दे रही हैं।”

मुख्य अतिथि बी. सी. भरतिया ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि कैट का उद्देश्य केवल व्यापार का विस्तार नहीं, बल्कि ‘व्यापारी जुटन – स्वदेशी महान’ के भाव को जन-जन तक पहुंचाना है। विदेशी उत्पादों की निर्भरता घटाकर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति से ही व्यापारियों की आवाज़ शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकती है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. वाई.एस. ठाकुर ने कहा कि व्यापार जगत को अब डिजिटल और तकनीकी युग में आगे बढ़ने के लिए नवाचार पर ध्यान देना चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर भी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के प्रयास हो रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा कि कैट देशभर में व्यापारी हितों के संरक्षण और छोटे व्यापारियों के लिए एक सशक्त मंच बन चुका है। प्रदेश महामंत्री श्री राजीव खंडेलवाल ने कहा किनई टीम से अपेक्षा है कि वे जिले में संगठन को और सशक्त करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी श्री गोविन्ददास आसाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, तथा प्रदेश मंत्री श्री सुरेश होलानी, श्री अजीत समैया एवं श्री निकेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और व्यापारियों के हक में संगठनात्मक एकता का संदेश दिया।इस अवसर पर कैट सागर की नवगठित टीम को विधिवत शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन (मालथौन) ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अनिमेंष शाह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय भूषण वर्मा, संजीव दिवाकर, प्रमेंद्र रिछारिया,राकेश बजाज, विक्रम सोनी, सौरभ सिंघई, मुन्ना भाई गुजराती नमकीन,आनंद स्टील, ऋतुराज जैन, विकास मोदी, सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

Share:

औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : नहीं मिले प्रतिबंधित कफ सीरप

औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण जारी : नहीं मिले प्रतिबंधित कफ सीरप



तीनबत्ती न्यूज:  08 अक्टूबर 2025 
सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के निर्देशन में औषधि निरीक्षक मनीष सुमन द्वारा तहसील गढ़ाकोटा, मालथौन एवं बांदरी क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं पाए गए। निरीक्षण किए गए मेडिकल स्टोर्स मे गढ़ाकोटा क्षेत्र के अशोक मेडिकल स्टोर, कुशवाहा मेडिकल स्टोर, सुख मेडिकल स्टोर, संतोष मेडिकल स्टोर, कपिल मेडिकल स्टोर, बांदरी क्षेत्र के सचिन मेडिकल स्टोर, सुदर्शन मेडिकल, न्यू संदीप मेडिकल स्टोर, अनुभव मेडिकल स्टोर एवं मालथोन क्षेत्र के प्रेरणा मेडिकल स्टोर, जैन मेडिकल स्टोर, कार्तिक मेडिकल, सुनील मेडिकल, चौधरी मेडिकल, ललित मोदी मेडिकल, श्रुति मेडिकल एवं बड़कुल मेडिकल स्टोर शामिल हैं ।

यह भी पढ़ेजिला हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत
निरीक्षण के दौरान सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित अथवा नशीली औषधियों का विक्रय बिना वैध डॉक्टर पर्ची एवं बिल के न किया जाए, तथा सभी अभिलेख नियमानुसार संधारित किए जाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप विक्रय नहीं किया जाए और केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही खांसी की दवा बेची जाए।
यह भी पढ़े; SAGAR: सिघई मेडिकल को कारण बताओं नोटिस, लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित : सिंघल मेडिकल को कारण बताओं नोटिस ▪️प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर निरीक्षण जारी

प्रतिबंधित कफ सिरप से संबंधित जानकारी:

राज्य औषधि प्रयोगशाला, भोपाल द्वारा की गई जांच में निम्नलिखित कफ सिरप अवमानक (Not of Standard Quality) पाए गए हैं। इनका क्रय-विक्रय, संधारण एवं वितरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है

यह भी पढ़े: टीकमगढ़ जिला हॉस्पिटल में पदस्थ नेत्र सहायक उमेश जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने ▪️स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के रिटायर्ड होने पर फंड निकालने मांगी रिश्वत



1️⃣ Coldrif Syrup — निर्माता: Sresan Pharmaceutical, Kancheepuram (TN)
बैच नंबर: SR-13 (MAY/2025, APR/2027), रिपोर्ट तिथि: 04/10/2025

2️⃣ Relife Syrup — निर्माता: Shape Pharma Pvt. Ltd., Rajkot (Gujarat)
बैच नंबर: LSL-25160 (JAN/2025, DEC/2026), रिपोर्ट तिथि: 06/10/2025

3️⃣ Respifresh TR Syrup — निर्माता: Rednex Pharmaceuticals Pvt. Ltd., Ahmedabad (Gujarat)
बैच नंबर: R01GL2523 (JAN/2025, DEC/2026), रिपोर्ट तिथि: 06/10/2025

यह भी पढ़े: पन्ना : CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

इन प्रतिबंधित कफ सिरपों का यदि किसी भी संस्था या मरीज के पास स्टॉक हो, तो उन्हें तत्काल संबंधित विक्रेता को लौटाया जाए,  एवं खाद्य एवं औषधि विभाग को जानकारी त्वरित देना सुनिश्चित करें।


Share:

CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

CMHO कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 



पन्ना: लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने पन्ना जिले के सीएमएचओ कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ऑपरेटर ने लेब टेक्नीशियन की छुट्टी मंजूर करने के एवज में रिश्वत मांगी थीं। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त  योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त एसपी ने योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आज पन्ना में एक ट्रैप की कार्यवाहीं की गई है। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक   दिलीप डामोर पिता देवचंद डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नवापाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ हाल लैब टेक्नीशियन जिला क्षय केंद्र cmho कार्यालय पन्ना ने एक शिकायत सागर कार्यालय में की थी । 
मा की बीमारी के इलाज के लिए मांगी छुट्टी

शिकायत के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में जिला क्षय केंद्र में लैब टेक्नीशियन दिलीप डामोर ने अपनी  मां के इलाज हेतु उसके द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति हेतु  सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन दिनांक 10.9.2025 को दिया गया था।
सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में पदस्थ बाबू विमल खरे द्वारा 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के एवज में एक दिन के ₹100 के हिसाब से 25 दिन के ₹2500 की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा ने शिकायत का सत्यापन करवाया ।आरोपी ने 25 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृति के एवज में ₹2500 की रिश्वत की स्पष्ट मांग की।
आज लोकायुक्त पुलिस ने सीएमएचओं कार्यालय पन्ना में बाबू विमल खरे को दिलीप डामोर से 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसके  विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है।
ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन ट्रेप दल सदस्यनिरीक्षक कमल सिंह उइके तथा, प्रधान आरक्षक सफीख खान, आरक्षक अरविंद नायक, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आरक्षक आदेश तिवारी शामिल रहे।


Share:

गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष बैटरी और महामंत्री श्रेयांश जैन मनोनीत

गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष बैटरी और महामंत्री श्रेयांश जैन मनोनीत


तीनबत्ती न्यूज: 07 अक्टूबर,2025

सागर । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में संतोष जैन बैटरी को अध्यक्ष और श्रेयांश जैन को महामंत्री मनोनीत किया गया है। सागर मे आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन मे अध्यक्ष और महामंत्री के मनोनयन के साथ ही कोषाध्यक्ष प्रेमचंद जैन बमनौरा को मनोनीत किया गया। महासभा के तत्वाधान मे दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के 21 वें आयोजन मे बुंदेलखंड के सागर संभाग के विभिन्न स्थानों के साथ साथ, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावक कार्यक्रम मे पहुंचे। 



कार्यक्रम स्थल पर साधर्मी बंधुओ ने महासभा के द्वारा प्रकाशित संस्कार पत्रिका के माध्यम से अपने अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए वर वधु तलाशने का प्रयास किया। दूसरे दिन सम्मेलन के शुभारंभ के साथ ही प्रत्याशियों ने मंच से परिचय दिए। महासभा द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे योगदान के लिए महेन्द्र जैन बड़ागांव टीकमगढ़ को *गौरव सम्मान* से सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन मे निदेशक मंडल और पदाधिकारियों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 



अधिवेशन मे ही नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियो की घोषणा की गई। अधिवेशन मे डॉक्टर भागचंद जैन भास्कर नागपुर,डा.भागचंद भागेंदु दमोह,ब्र.जय निशान्त भैया, ऋषभ चंदेरिया कोतमा, संतोष जैन घड़ी, सुभाष चौधरी, देवेन्द्र जैन लुहारी, चक्रेश शास्त्री डॉक्टर शचीन्द्र मोदी तेंदूखेडा ,प्रेमचंद जैन बरेठी,डॉक्टर अरविंद जैन  प्राचार्य, ,जिनेश जैन बहरोल, सुरेंद्र खुर्देलीय, मनोज जैन बंगेला, महेन्द्र जैन बहरोल, राकेश चच्चा, अशोक पिड़रुआ, अवनीश संघी, आलोक जैन बरायठा, पारस जैन दमोह, महेश जैन, सुबोध जैन, राजेश जैन इंदौर, मनीष जैन गढ़ाकोटा, अंकुर जैन, श्रेणिक जैन एड्वोकेट, परमेष्ठी जैन मौजूद रहे। अधिवेशन के बाद नवीन पदाधिकारियो को मंचासीन अतिथियो ने सम्मानित किया। 


दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान संस्कार पत्रिका विमोचन, गोल्लाचार्य युवा प्रतिभा सम्मान, महिला सम्मेलन, गौरव सम्मान के साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन चक्रेश शास्त्री, जिनेश जैन बहरोल, आरती सिंघई, ज्योति जैन ने किया, संगीतकार राजीव सिंघई ने मधुर संगीत से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की

Share:

मेडिकल स्टोर्स की जांच जारी : बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच : कई मेडिकल मिले बंद

मेडिकल स्टोर्स की जांच  जारी : बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच : कई मेडिकल मिले बंद



तीनबत्ती न्यूज: 07 अक्टूबर,2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर की जांच आज दूसरे दिन भी जारी रही कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाए और अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जावे। इसी परिपेक्ष्य में बीना एसडीएम श्री विजय डेहरिया के द्वारा आज अधिकारियों के साथ कार्रवाई की गई जिसमें डॉक्टर अंजनी पंडित के क्लीनिक में एक मेडिकल स्टोर पाया गया जिसमें ना तो फार्मासिस्ट था और ना ही बिल बुक। जांच के दौरान पाया गया कि अनेक कंपनी के कोल्ड सिरप भी मिले जिनका रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया और दुकान का डायवर्सन भी नहीं था उक्त सभी अनियमितताएं मिलने पर एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने मेडिकल स्टोर को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई। 





निरीक्षण के दौरान विकासखंड मेडिकल अधिकारी फार्मासिस्ट तहसीलदार मौजूद थे। बीना मैं कार्रवाई को देखते हुए मेडिकल संचालकों ने अपने-अपने मेडिकल बंद कर दिए जिससे उनकी जांच नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर के निर्देश पर खुरई एसडीएम श्री मनोज चौरसिया के द्वारा अधिकारियों के साथ बलजीत मेडिकल एवं पंकज मेडिकल की जांच की गई।



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि कोई भी दवाई बगैर पर्चा की ना खरीदें और दवाई खरीदने के बाद डॉक्टर को अवश्य चेक कराए । उन्होंने समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों से भी अपील की है कि सभी बगैर डॉक्टर की परामर्श की दवाई का विक्रय ना करें डॉक्टर की द्वारा लिखित दवाई ही संबंधित व्यक्तियों को प्रदान करें और सभी दवाइयां का संधारण भी करें।
Share:

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2025

सागर: सागर जिले की नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की

सोमवार की देर रात्रि में भोपाल के वल्लव भवन मंत्रालय में विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से सौजन्य भेंटकर नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसल नुकसान का सर्वे कराने,आगामी बुआई के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने सहित जन सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृत कराये जाने का विशेष आग्रह किया।

विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों की फसलें अधिक वर्षा के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई है। क्षेत्र के किसान परेशान हैं। क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का त्वरित सर्वे कराया जाना चाहिए ताकि नुकसान का आकलन हो सके और किसानों को समय पर आर्थिक मदद मिल सके। विधायक श्री लारिया ने आगामी फसल की बुआई को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में समय पर खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने उपनगर मकरोनिया में सीआरआईएफ की सेतुबंधन योजना अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर चतुर्कोणीय फ्लाई ओवर की लंबाई जो कि लगभग 900 मीटर है को पुनरीक्षित कराते हुए 2400 मीटर लंबाई के फ्लाई ओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने जटाशंकर मंदिर, ग्राम पंचायत सानौधा में और ग्राम पंचायत रजौआ में नागरिक सुविधाओं के लिए 38-38 लाख रु.से सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत कराने का भी अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने नगर परिषद कर्रापुर में विशेष निधि से विकास कार्यों को स्वीकृत कराने एवं मुख्य मार्ग सानौधा से सिमरिया (मझगुवां) एवं एसएएफ बटालियन से नरवानी मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति से सड़क मार्गों की प्रशासकीय स्वीकृत कराए जाने का मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया। मुख्यमंत्र ने विधायक श्री लारिया को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे और नरयावली क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने हेतु आश्वस्त किया।

विधायक लारिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से की मुलाकात


नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मान्यवर हेमंत खंडेलवाल सौजन्य भेंट की।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive