Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस आरक्षक देवेंद्र कुमार सुमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित: MPPSC से हुए चयनित

SAGAR : पुलिस आरक्षक देवेंद्र कुमार सुमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित: MPPSC से हुए चयनित


तीनबत्ती न्यूज: 09 नवंबर,2025

सागर। पुलिस विभाग में अपने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले यातायात थाना सागर में पदस्थ आरक्षक श्री देवेंद्र कुमार सुमन को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी चयन सूची में श्री सुमन का  सहायक प्राध्यापक (राजनीतिशास्त्र) पद के लिए चयनित हुआ है।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

____________

देवेंद्र की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम और लगन का परिणाम है, बल्कि इससे सागर पुलिस का मान एवं गौरव भी और अधिक बढ़ा है।श्री देवेंद्र सुमन ने पुलिस सेवा में रहते हुए अपनी ड्यूटी के साथ-साथ उच्च शिक्षा की तैयारी जारी रखी। कठिन परिस्थितियों, व्यस्त समय-सारणी एवं जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने यह महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया, जो पुलिस विभाग एवं सभी युवा कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ेंSAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : ▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी

उनकी इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श संजीव कुमार उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सागर श्री ललित कश्यप तथा यातायात शाखा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

यह भी पढ़ें: डॉ गौर विवि : राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग के चार विद्यार्थियों का MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन


इसके अलावा सहकर्मियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों द्वारा भी उन्हें बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। श्री सुमन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन, परिवार के सहयोग तथा ईश्वर की कृपा को दिया। सागर पुलिस परिवार को उनके उज्ज्वल भविष्य पर गर्व है।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

अवसरवादी राजनीति लोकतंत्र को कमजोर करती है : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️सागर में आयोजित हुआ दीपावली मिलन समारोह : 200 भजन मंडलियों को बांटी सामग्री

अवसरवादी राजनीति लोकतंत्र को कमजोर करती है : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सागर में आयोजित हुआ दीपावली मिलन समारोह : 200 भजन मंडलियों को बांटी सामग्री



तीनबत्ती न्यूज: 09 नवंबर, 2025

सागर। धर्म, संस्कृति व संस्कार जीवन के आधार हैं, इनके बिना जीवन का अर्थ नहीं है। अगली पीढ़ी को यह नहीं दे सके तो अपार धन दौलत भी किसी काम की नहीं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अवसरवादी राजनीति लोकतंत्र को कमजोर करती है, इससे लोकतंत्र में नागरिकों की आस्था कम होती है।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

अवसरवादी राजनीति लोकतंत्र को कमजोर करती है : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

____________

निगम एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल एवं उमेश यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि संस्कार विहीन संतान देश, समाज और परिवार तीनों के लिए अहितकारी होती है। संतान ही सबसे बड़ी संपदा होती है यदि वही संस्कार विहीन हो तो जीवन कष्टमय हो जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दो हजार से अधिक बहिनों से कहा कि संस्कारों के निर्माण में मां की सबसे बड़ी भूमिका है। उसी के संस्कारों से देश, समाज और परिवार का चरित्र निर्माण व भविष्य निर्माण होता है। उन्होंने महाभारत के अभिमन्यु द्वारा मां के गर्भ में चक्रव्यूह भेदन की कला सीखने का उद्धरण सुनाते हुए कहा कि गर्भकाल के दौरान देखे गए स्तरहीन टीवी सीरियल और मोबाइल की रीलें आपकी संतान पर प्रभाव डालेंगे। इसलिए गीता, रामायण पाठ, भजन आदि धार्मिक गतिविधियां और गणित जैसे विषयों का अभ्यास आपके गर्भस्थ शिशु को अच्छे संस्कारों का आरंभ कर सकते हैं। यदि सभी माताएं ऐसा करें तो भगवान राम, भगवान कृष्ण जैसे बेटे और सीता, पार्वती जैसी बेटियां जन्म ले सकती हैं। 

अच्छे संस्कार दे

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि वे सूर्योदय के पूर्व जागें और प्रातः काल सूर्य भगवान, अपने आराध्य भगवान तथा माता पिता को प्रणाम करें। इसके धार्मिक लाभ के साथ वैज्ञानिक लाभ भी हैं। उन्होंने कहा कि आज घरों का मालिक ही मोबाइल हो गया है। पूरा परिवार अलग अलग बैठा अपने मोबाइलों में समय नष्ट कर रहा है जिससे परिवारों में आत्मीयता व परिवार भाव भी नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रही हैं उनके अनुभव सुनने से पता लगता है कि उन्होंने मोबाइल से दूरी बना कर रखी, सिर्फ ज्ञान और जानकारियों के लिए ही मोबाइल का उपयोग किया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति नारी प्रधान संस्कृति है। यह मां का देश है, देश को भी हम भारत माता कहते हैं। इस देश की धर्म, संस्कृति पर जब भी संकट आया तो मां दुर्गा ने ही अवतार लेकर महिषासुर वध किया है। कन्याओं का देवी स्वरूप में पूजन यहां होता है। जिस देश में नारी का सम्मान नहीं होता वह देश , समाज और परिवार कभी आगे नहीं बढ़ सकता।।



राजनीति में अच्छे लोगों को चुने

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि राजनीति सभी के भविष्य का निर्णय करती है। हमारे वोटों से अयोग्य व्यक्ति चुन कर आता है तो उसका खामियाजा पूरा समाज उठाता है। हमेशा चरित्रवान, सेवाभावी को चुनना चाहिए। राजनीति सेवा और जनकल्याण का माध्यम है। राजनीति को साध्य नहीं है सेवा और परोपकार का साधन है। उन्होंने कहा कि अवसरवादी राजनीति का  प्रभाव देश, समाज और परिवार पर पड़ता है। यह  हमारे लोकतंत्र के लिए घातक है। अवसरवादी राजनीति में नैतिकता और मूल्य नहीं होते इसलिए इसे नकारना भी हम सभी का दायित्व है। ऐसी राजनीति लोकतंत्र को कमजोर करती है। लोकतंत्र में नागरिकों की आस्था को कम करती है। अवसरवादी राजनीति से लोकतंत्र में लोगों की आस्था धीरे-धीरे कम होती जाती है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अच्छे युवा आगे आएं यह समय की आवश्यकता है। भ्रष्ट लोग समाज के दीमक हैं। ऐसे लोगों के हाथों में राजनीति होने से गलत फैसले होते हैं और समाज गलत दिशा में चली जाती है। जनता जागरूक व चरित्रवान हो तो भ्रष्ट राजनीति अपने आप समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि सरकार व राजनीति का उद्देश्य नागरिकों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा विकास व जनकल्याण है। राजनैतिक व्यवस्था की आत्मा ही सेवा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को हमें समर्पितभाव से आगे बढ़ाना है। इसी से भविष्य का निर्माण होगा। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

_________________&&&

उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर काम किया है क्योंकि हमारा मानना है कि महिलाएं मजबूत तो देश मजबूत। अधिकतर योजनाएं महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई जा रही हैं क्योंकि महिला के लिए दिया गया पैसा हमेशा सार्थक होता है जो परिवार के पोषण और हित पर खर्च होता है। महिलाएं पुरुषों से ज्यादा जिम्मेदार होती हैं। मां की ममता उसे अधिक जिम्मेदार बना देती है। उन्होंने कहा कि नशा समाज और परिवारों को नष्ट करता है जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव महिलाओं पर पड़ता है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज देश की बेटियां नये मुकाम हासिल कर रही हैं। वे क्रिकेट का विश्वकप ले कर विश्वविजेता बन कर आई हैं। सभी क्षेत्रों में बेटियां टाप कर रही हैं जिससे देश के विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। श्री सिंह ने कहा कि गलत संगत व अधर्म के अन्न से दूर रहना चाहिए ये दोनों ही हमारे मन पर बुरा प्रभाव डालते हैं। 

 यह भी पढ़ें: किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत ▪️खुली कार से अभिवादन करते हुए पहुंचे अपने गांव : सड़क पर ही पैर पढ़कर लिया परिजनों से आशीर्वाद

 इन्होंने किया संबोधित

कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल व युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने भी संबोधित किया। अविराज सिंह ने शिवतांडव स्तोत्र का सस्वर पाठ कर कार्यक्रम को धर्ममय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र ठाकुर व शुभम नामदेव ने किया आभार रामकुमार पटेल ने व्यक्त किया।

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डा. सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलू जैन, राजकुमार पटेल, नरेश यादव, शैलेन्द्र ठाकुर, अनुराग प्यासी, श्रीमती रुबी पटेल, कन्हई पटेल, कार्यक्रम के सहसंयोजक उमेश यादव, प्रतीक चौकसे  संतोष रोहित, सूरज घोषी, नवीन भट्ट, यशवंत करोसिया, रामू ठेकेदार, सोमेश जड़िया रामकुमार साहू, महेश साहू, अजय तिवारी अजय जैन, श्याम दुबे, शुभम घोषी, अतुल नेमा, रामेश्वर पटेल वरिष्ठ समाजसेवी, एसपी पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश पटेल संरक्षक, बाबू रमेश पटेल, मुन्ना पटेल, सीताराम पटेल, हरिचंद पटेल, दादा मोती लाल पटेल, मोहन कुशवाहा, वीरेंद्र पटेल, सुश्री याकृति जड़िया, राजकुमार पटेल, प्रतीक चौकसे, अंकित विश्वकर्मा, राहुल कुशवाहा, राजकुमार नामदेव, नमन चौबे, संतोष दुवे, कृष्ण कुमार पटेल, सीताराम पटेल, मोहन कुशवाहा, केशव पटेल, अनुज पटेल, राजीव सोनी सहित सैंकड़ों की संख्या में वार्डवासी, नारीशक्ति, युवा शक्ति महिला भजन मंडलियों की बहिनें उपस्थित रहे।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : ▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी

SAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : 

▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी 


तीनबत्ती न्यूज:  09 नवम्बर 2025 
सागर: यह संघर्ष भरी कहानी सागर जिले के एक साधारण परिवार में जन्मी सुश्री भारती लोधी की है, भारती लोधी का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 भर्ती परीक्षा में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर सफलता प्राप्त की है। भारती का गांव से आयोग तक का सफर आसान नहीं था, पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः एमपीपीएससी 2023 की परीक्षा में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। भारती ने बताया दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प मजबूत हो तो यह उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। 
उन्होंने बताया संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती। भारती लोधी केसली तहसील के ग्राम जनकपुर (मिर्जापुर) में साधारण किसान परिवार में जन्मी है। उनके पिता श्री चंद्रभान सिंह लोधी किसान एवं माता गृहणी है। सुश्री भारती की शिक्षा स्नातक एवं स्नातकोत्तर डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से हुई है। इसके बाद इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी की, भारती ने इस उपलब्धि पर अपने गुरुजनों, माता-पिता को धन्यवाद व्यक्त किया।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत ▪️खुली कार से अभिवादन करते हुए पहुंचे अपने गांव : सड़क पर ही पैर पढ़कर लिया परिजनों से आशीर्वाद

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

▪️खुली कार से अभिवादन करते हुए पहुंचे अपने गांव : सड़क पर ही पैर पढ़कर लिया परिजनों से आशीर्वाद


तीनबत्ती न्यूज:  09 नवम्बर 2025 

सागर: संघर्ष और मेहनत की मिसाल पेश करते हुए सागर जिले की सुरखी विधानसभा के छोटे से गांव खमकुआ के निवासी यशपाल स्वर्णकार ने एमपीएससी परीक्षा 2023 में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

____________

खुली कार से पहुंचे अपने गांव

रविवार सुबह लगभग 11 बजे जब यशपाल सुरखी पहुंचे तो नगरवासियों ने गाजे-बाजे, फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। हर ओर “यशपाल स्वर्णकार जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे।भोपाल से सागर होते हुए सुरखी के गांव खमकुआ पहुंचे। यशपाल खुली कार में लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे। उन्होंने सड़क पर ही अपने परिजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें: डॉ गौर विवि : राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग के चार विद्यार्थियों का MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन



पिता करते है खेती किसानी

यशपाल के पिता रामनरेश स्वर्णकार एक किसान हैं। उनका पैतृक गांव खमकुआ है, जहां परिवार की खेती-बाड़ी होती है। वर्तमान में परिवार सुरखी में निवास करता है। यशपाल की प्राथमिक शिक्षा खमकुआ के स्कूल में हुई, जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरखी से पूरी की।



मेरे लिए सौभाग्य 

यशपाल ने बताया, “गांव से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसमें मेरे शिक्षकों, माता-पिता और परिजनों का अमूल्य सहयोग रहा। पांच प्रयासों के बाद मैंने यह सफलता हासिल की है।” उन्होंने युवाओं से प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा, “उम्मीद कभी न छोड़ें। धैर्य और लगन से आगे बढ़ें, प्रतिफल अवश्य मिलेगा। अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहें — दूसरे के लिए नहीं, खुद के लिए।”इस सफलता ने न केवल यशपाल के परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे सागर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।


स्कूली पढ़ाई सुरखी में

सागर जिले के ग्राम खमकुआं निवासी यशपाल स्वर्णकार ने एमपीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा 2023 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वे डिप्टी कलेक्टर बने हैं। वह अभी आडिट सेवा में है। वह साल 2021 में भी इस परीक्षा में चयनित हुए थे। फिर वह 2022 में जीएसटी इंस्पेक्टर पर चयनित हुए। यह उनका तीसरा चयन है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास से यह हुआ है।यशपाल अपने परिवार में पहले सदस्य हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी हासिल की है।


यशपाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की थी। उन्होंने बताया बीएससी करने के बाद साल 2019 में एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की थी। प्री व मेंस क्लीयर होने के बाद इंटरव्यू भी दिए। उनके पिता नरेश स्वर्णकार खेती करते हैं। वे दो भाई, दो बहन हैं। इसमें यशपाल सबसे छोटे हैं। परिवार ने उन्हें पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा था। जहां रहकर तैयारी की।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 नवंबर से  16 नवंबर  2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 09 नवंबर ,2025

बिटप जी की एक कविता है:-

न हो उदास देख कर वीरानगी गुलशन की,

परिंदे बनाने नीड़ अपना, फिर से भी आएंगे

समय का चक्र तो घूमेगा अपने हिसाब से,

आये हैं बुरे दिन, तो कभी अच्छे भी आएंगे।

अगर आज आपका बुरा दिन है तो आपका अच्छा दिन कब आएगा यही बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर आप से चर्चा करने के लिए आया हूं ।

इस पूरे सप्ताह  सूर्य देव तुला राशि में गोचर करेंगे । उनके साथ में शुक्र ग्रह भी रहेंगे ।  जिसके कारण सूर्य देव प्रत्येक राशि के लिए नीच भंग राजयोग बनाएंगे । अर्थात सूर्य देव नीच ग्रह के स्थान पर उच्च ग्रह के हिसाब से फल देंगे  ।  बाकी ग्रहों की स्थिति कुछ इस तरह से है , मंगल वृश्चिक राशि में बक्री शनि मीन राशि में और बक्री राहु कुंभ राशि में रहेंगे  ।  इसके अलावा बुध प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेंगे तथा 10 तारीख के 9:31 दिन से वृश्चिक राशि में ही वक्री हो जाएंगे  ।  गुरु प्रारंभ में कर्क राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 7:08 प्रातः से कर्क राशि में ही बक्री हो जाएंगे  ।  आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि-

अगर आप अविवाहित हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा है ।  विवाह हेतु नए-नए प्रस्ताव आएंगे ।  इसके अलावा अगर  आप नए संबंध बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह सप्ताह उचित है  ।  सूर्य सप्तम भाव में बैठा हुआ है तथा नीच भंग राजयोग  बना रहा है  ।  इसके कारण व्यापार में भी आपको लाभ हो सकता है  ।  आपका आत्म  विश्वास बढ़ा रहेगा और इसी आत्मविश्वास की वजह से आप बहुत सारे कार्य आसानी से निपटा सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आपको कोई नुकसान नहीं होगा अर्थात आपको पर  कोई विशेष चोट नहीं आएगी  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है । कचहरी के कार्यों में कोई रिस्क मत लीजिएगा । नई प्रॉपर्टी लेने के अवसर बन सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर कार्यों को करने हेतु  उचित है  ।  आपको सलाह दी जाती है कि आप 15 और 16 नवंबर को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानियां बरत लें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं का आसानी से विनाश कर सकते हैं । आपके थोड़े से परिश्रम से आपके शत्रु गायब हो जाएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ा तनाव आ सकता है ।   व्यापार में लाभ होगा ।  धन सामान्य गति से ही आएगा  ।  लाभ की मात्रा में कमी रहेगी । कार्यालय में आप का कार्य सामान्य गति से चलेगा ।  भाग्य से आपको थोड़ा बहुत लाभ मिल सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 नवंबर कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आप थोड़ा परिश्रम करें जिससे आपके पास  अधिक से अधिक  धन आ सके । इस सप्ताह आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपके कार्य आपके परिश्रम से  हो सकते हैं  ।  आपकी संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है  ।  संतान का आपको बहुत अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम गति से चलेगी  ।  आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह शत्रुहंता  योग बन रहा है  ।  जिसके कारण आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे  । इस सप्ताह आपके लिए 10 और 15 तथा 16 नवंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । 11 और 12 नवंबर को आपके पास धन आने की उम्मीद ज्यादा है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि -

इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास ठीक रहेगा । आपको विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप व्यापारी हैं तो आपका व्यापार ठीक रहेगा  ।  अगर आप कार्यालय में कार्य करते हैं तो इस सप्ताह आपको आपकी मेहनत के कारण कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता है  ।  धन के आने की गति सामान्य रहेगी  ।  आपको किसी भी कार्य को करने के लिए परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक हैं  ।  10 नवंबर को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

सिंह राशि-

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपके प्रयास सफल हो सकते हैं ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा योग है  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध नॉर्मल रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से धन लेते समय सावधान रहना चाहिए । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 नवंबर कार्यों को करने के लिए लाभकारी हैं  ।  11 और 12 नवंबर को आपको कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है ।  धन प्राप्त करने हेतु आपको पूर्ण प्रयास करना चाहिए  ।  आपके व्यापार के लाभ में वृद्धि होगी । परंतु यह वृद्धि भाग्य के कारण न होकर आपके परिश्रम के कारण होगी  ।  आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपको अपने जीवनसाथी से बातचीत करने में संयम बरतना  चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।‌‌। इस सप्ताह आपके लिए 10,  15 और 16 नवंबर शुभ हैं । आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों का निपटारा इन तारीखों में अवश्य कर लें  ।  13 और 14 नवंबर आपके लिए कम ठीक है  ।   13 और 14 नवंबर को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि रहेगी । आपके बहुत सारे कार्य आपके आत्मविश्वास के कारण पूर्ण हो सकते हैं  । इस समय नए-नए संबंध भी आप बना सकते हैं ।  धन आने का ठीक-ठाक योग है  । व्यापार में लाभ हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपके सहयोगी आपके साथ इस सप्ताह कम सहयोग करेंगे  ।  आपको अपने संतान का सहयोग भी प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आप के शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर कार्यों को करने हेतु लाभकारी है  ।  15 और 16 नवंबर को आपको पूरी सावधानी से कार्यों को करना चाहिए  ।  अगर आपके सावधानी में कोई कमी रहेगी तो कार्य नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र  का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

आपको इस सप्ताह भाग्य से कुछ मदद मिल सकती है ।  कचहरी के कार्यों में आप सफल रहेंगे । आपके कचहरी के जो भी कार्य पेंडिंग हैं उनको इस सप्ताह करने का कष्ट करें  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी थोड़ा बहुत खराब हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 नवंबर अच्छे हैं  ।  10 नवंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।‌‌ इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है  ।  आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके पास धन आ जाएगा  ।  भाग्य से भी आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  आपका आपके जीवनसाथी का , आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  ।दुर्घटनाओं के संबंध में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 15 तथा 16 नवंबर कार्यों को करने के लिए पूर्णतया उपयुक्त हैं  ।  11 और 12 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत उत्तम है  ।  अगर आपका प्रमोशन ड्यू है तो वह भी इस सप्ताह हो सकता है  । धन आने की उम्मीद है ।  गलत रास्ते से धन आने की ज्यादा उम्मीद है । अगर आप विवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  नए संबंध भी बन सकते हैं  ।  पुराने संबंधों में भी गति आ सकती है ।   दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको अपने पुत्र का सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर ठीक है  ।   10 , 13 और 14 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में इस सप्ताह आपका होल्ड बहुत अच्छा रहेगा ।  कार्यालय के कार्यों में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका इस सप्ताह साथ देगा  ।  भाग्य से आपको  पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा  । शेयर इत्यादि खरीदने में  आपको दिलचस्पी लेना चाहिए  ।  पेट के पीड़ा में वृद्धि हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख परिणाम मूलक हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य का अच्छा सहारा मिलेगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  चर्म रोग से आपको बचना चाहिए  ।  आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  संतान का सहयोग आपको कम मिलेगा  । इस सप्ताह आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहना चाहिए।  कचहरी के कार्यों में भी आपको बहुत सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 10 और 15 तथा 16 नवंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  13 और 14 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive