Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर संभाग में रिश्वत के दो मामले में पटवारी और वन पाल और वनरक्षक को सजा

सागर संभाग में रिश्वत के दो मामले में पटवारी और वन पाल और वनरक्षक को सजा



तीनबत्ती न्यूज: 13 नवंबर, 2025

सागर : सागर संभाग में  रिश्वत के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत 02 मामलों में 03 आरोपियों  को अदालत सजा सुनाई है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने रिश्वत लेते हुए इनको पकड़ा था।

पटवारी को तीन साल की सजा

छतरपुर में न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, श्री आशीष श्रीवास्तव जिला छतरपुर रिश्वत के मामले में  आरोपी नोनेलाल बुनकर तत्कालीन पटवारी तहसील घुवारा जिला छतरपुर तीन साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया है। 

 घटना का विवरण  

आवेदक तुलसीराम लोधी द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई थी कि जमीन के बंटवारे उपरांत नई बंदी बनाने  के एवज में  पटवारी नोनेलाल बुनकर द्वारा 2000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन उपरांत ट्रैप दिनांक 07.06.2019 को आरोपी नोनेलाल बुनकर को 2000रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था |  समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम छतरपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत आज 13 नवंबर को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

सागर में वनपाल और वन रक्षक को सजा

सागर में न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, शहाबुद्दीन हाशमी ने आरोपी शेख हनीफ वनपाल दक्षिण वन मंडल चौकी खैराना किशनगढ़ और  जशवंत सिंह धुर्वे वनरक्षक दक्षिण वन मंडल चौकी सहजपुरी वेदवारा तहसील रहली जिला सागर को तीन तीन साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया है। 

 घटना का विवरण   

आवेदक संजय कुमार कोतू द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई थी कि इसकी मां के नाम की जमीन पर बोई गई तिली और मूंगफली की फसल जिसे जंगली सुअरों द्वारा नष्ट कर दिया था। उक्त नुकसान में मुआवजा हेतु इसने तहसीलदार रहली को आवेदन किया था। तहसीलदार रहली द्वारा वन विभाग रेंज गौरझामर से उक्त हुए नुकसान पर प्रतिवेदन चाहा गया था। आरोपीगण शेख हनीफ और जसवंत सिंह धुर्वे द्वारा प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में  5000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन उपरांत आरोपीगण को ट्रैप दिनांक 28.09.2021 को  5000रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था | 

समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत दिनाँक 13.11.2025 को पारित निर्णय में आरोपी शेख हनीफ को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7(क) पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड, धारा 120बी भा.द.वि. में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड से दण्डित किया गया है। आरोपी जसवंत सिंह धुर्वे को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7(क) पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड, धारा 120बी भा.द.वि. में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड से दण्डित किया गया है। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर यश घनघोरिया की ताजपोशी पर सागर में मनाया जश्न,आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों से गूंजा शहर

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर यश घनघोरिया की ताजपोशी पर सागर में मनाया जश्न,आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों से गूंजा शहर


तीनबत्ती न्यूज: 13 नवंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में यश घनघोरिया के निर्वाचन की सूचना मिलते ही पूरे सागर शहर में उत्साह का माहौल बन गया। गुरुवार शाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने शहर के तीनबत्ती चौराहे पर एकजुट होकर विजय उत्सव मनाया। ढोल-नगाड़ों की थाप और आतिशबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां वितरित कीं और एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेसजनों का उत्साह चरम पर रहा।

नए पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण

जश्न की शुरुआत जिला युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष सागर साहू जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी, नरयावली विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश तोमर ,प्रदेश सचिव अक्षय दुबे सुरखी विधानसभा अध्यक्ष प्रणय राजपूत, जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित ब्लॉक अध्यक्ष रितेश विश्वकर्मा जिला महासचिव आशू राईन उपाध्यक्ष राजा पठान ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम रोहित आदि द्वारा शहर के गौरव, शिक्षाविद् डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद जिला शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यश घनघोरिया के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________


जिला शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने युवा कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष के पद पर यश घनघोरिया के निर्वाचित होने पर पूरे जारी बयान में कहा कि यश की नियुक्ति से पूरे प्रदेश के युवाओं में खासा उत्साह है‌। आगामी चुनाव में युवाओं का साथ मिलेगा। उम्मीद है कि वे अपनी ऊर्जा से पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

नेताओं ने कहा कि यश घनघोरिया की जीत न केवल युवा कांग्रेस के संगठनात्मक विश्वास की प्रतीक है, बल्कि यह जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत और एकजुटता का परिणाम भी है। सभी ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व में युवा कांग्रेस प्रदेश भर में सामाजिक और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएगी।


वरिष्ठ नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी 

इस अवसर परशहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पचौरी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक देवेंद्र तोमर अमित राम जी दुबे अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर पप्पू गुप्ता बाबू यादव विजय साहू सिंटू कटारे मुन्ना चौबे रमाकांत यादव युवराज कोरी प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी किरणलता सोनी जमना सोनी आनंद हेला शाहरुख खान रवि सोनी भईयन पटेल गोपाल प्रजापति कमलेश पटेल विक्की यादव पीयूष सेन आयुष सेन पंकज सोनी अभिषेक सेन लकी पंडा रवि जैन नरेश तोमर विवेक तोमर अभी तोमर अक्षत तोमर आदर्श तोमर अनमोल तोमर अनिल तोमर राजिंदर सिंह दविंदर सिंह गोविंद विश्वकर्मा अंकुर यादव  अंकुर यादव अन्नू घोषी अरविंद राजपूत समेत जिले के वरिष्ठ नेताओं सहित युवा कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



Share:

बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को मिले अत्याधुनिक उपकरण

बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को मिले अत्याधुनिक उपकरण


तीनबत्ती न्यूज:  13 नवंबर 2025:

सागर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  (आईएमए) द्वारा बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (फेस्स) से संबंधित अत्याधुनिक और उपयोगी चिकित्सा उपकरण दान दिए.ये उपकरण साइनस रोगों के निदान और उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम होंगे, जिससे मरीजों को न्यूनतम एंडोस्कोपिक  तकनीक से बेहतर और तेज़ राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: सागर शहर में जलकर की नई दरें लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय: नवंबर माह से भरना होगा टैक्स

इस दान की पहल की सराहना करते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पी एस ठाकुर ने कहा कि,आईएमए सागर  का यह कदम न केवल चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण इलाज की नई उम्मीद जगाएगा।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने इस अवसर पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों। ये उपकरण गरीब मरीजों को एडवांस्ड  साइनस सर्जरी का लाभ पहुँचाएंगे। उन्होंने आगे प्रतिबद्धता जताई कि आईएमए मेडिकल कॉलेज के अन्य विभागो जैसे नेत्र चिकित्सा, सर्जरी विभाग और अन्य विभागों को भी जल्द ही आवश्यक उपकरण दान किये जाएंगे।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में " आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

__________

यह पहल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक परिणाम दिखायेगा , जिससे हजारों मरीजों को बेहतर देखभाल और न्यूनतम दर्द के साथ इलाज मिल सकेगा।साथ ही इससे अन्य व्यक्तियों और संस्थान को इस प्रकार के परोपकारी कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगा।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________


आईएमए सचिव डॉ. रोशी जैन ,  डॉ सर्वेश जैन ,डॉ रीमा गोस्वामी , डॉ प्रवीण खरे ,डॉ मोहम्मद इलयास, डॉ नीतू बजाज , डॉ सत्येंद्र मिश्रा  , डॉ शशि बाला , डॉ संजय प्रसाद और अन्य सदस्यों की मौजूदगी ने सेशन को और प्रभावी बनाया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  13 नवम्बर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने जनपद पंचायत हटा जिला दमोह में पदस्थ सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अमर सिंह आदिवासी को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर निलंबित कर दिया। सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने हेतु बुलाने के बाबजूद उपस्थित नहीं हुए। सहायक यंत्री द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति की पंजी की छायाप्रति का परीक्षण करने पर पाया गया कि ऐसे 20 कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है जिनकी तकनीकी स्वीकृति जारी करने के अधिकार सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी द्वारा को नहीं थे।
उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक है, जिस पर कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने ▪️महापौर ने वृद्ध महिला का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाया

“आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया  महापौर  संगीता सुशील तिवारी ने 

▪️महापौर ने वृद्ध महिला का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाया


तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर 2025

सागर:  नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने डाॅ. हरीसिंह गौर एवं इंद्रानगर वार्ड से किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में " आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

__________


कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर के हर वार्ड तक पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका स्थल पर ही निराकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से नगर निगम प्रशासन नागरिकों के बीच जाकर संवाद स्थापित करेगा, जिससे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आएगी।


मौके पर ही निपटाएंगे समस्याएं

महापौर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को वार्डवार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित वार्ड के नागरिक सीधे महापौर एवं अधिकारियों से अपनी शिकायतें, सुझाव और आवश्यक मांगें रख सकेंगे। नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं एवं आम नागरिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर निगम भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

महापौर की अपील

महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वार्डों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिक यदि अपने आस-पास की समस्याओं जैसे सड़क, जल निकासी, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई आदि की सूचना समय पर देंगे तो निगम प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को कई शिकायतों के मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए तथा कुछ मामलों में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

जनचौपाल में नागरिकों ने नालियों की सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, सड़कों के रखरखाव, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाओं एवं संपत्ति कर से संबंधित विषयों पर चर्चा की। महापौर ने कहा कि निगम का प्रयास है कि शहर के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित विकास हो और किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े।


महापौर ने बुजुर्ग महिला श्रीमति मीरा चंदानी के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया*

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने जनचौपाल के दौरान वृध्द महिला श्रीमति मीरा चंदानी जो कि 70 वर्ष से अधिक उम्र होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया। इसके साथ ही संपत्तिकर एवं कचरा बिलों का मौके पर ही सुधार कराया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं संबल कार्ड, वृध्दावस्था पेंशन, पी.एम.स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन पर्ची, जलप्रदाय, लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बी.एल.सी.विवाह पंजीयन, अतिक्रमण आदि के आवेदन शिविर में दिये गये। जिनका निराकरण करने के निर्देश महापौर ने संबधित अधिकारियों को दिये।  

कार्यक्रम में पार्षद शिवशंकर यादव ने महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ.सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता  रिशांक तिवारी, पूर्व पार्षद  हर्षवर्धन चौबे, श्री ओमप्रकाश सोनी एडव्होकेट, श्रीमति सुषमा यादव, श्री राहुल तिवारी, नीरज तिवारी, दिनेश दुबे, श्री रामकुमार द्विवेदी, श्री जगत तिवारी, अर्पित अग्रवाल, कमोद राजपूत, मोहन शास्त्री, तनुज गौतम,  एडवोकेट अमन गौतम, संजय राय, बलराम साहू, अश्विनी तिवारी, सुरेन्द्र गौतम,रवि जयसवाल,गोलू पांडेय, अतुल तिवारी,अजय तिवारी, सहित उपायुक्त श्री .एस.एस.बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, श्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, श्रीमति आशिमा तिर्की, सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन, एस.आई. शशांक रावत, अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर शहर में जलकर की नई दरें लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय: नवंबर माह से भरना होगा टैक्स

सागर शहर में जलकर की नई दरें नवंबर माह से लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय




तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर, 2025

सागर: नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने निगम परिषद साधारण सम्मिलन दिनांक 27.09.2025  में लिये गये निर्णय के परिपालन में नगर निगम क्षेत्र के समस्त जलकर उपभोक्ताओं के लिये जलकर की दरों में 01 नवम्बर 2025 से प्रभावशील दरें लागू करने के आदेश जारी किये है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में " आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

__________

जिसमें घरेलू कनेक्शन 1/2 इंच साईज सामान्य वर्ग हेतु रू. 200/-, अनु.जा.वर्ग के लिये रू. 125/-, 3/4 इंच साईज सभी वर्गो के लिये रू. 1180/-, 1 इंच साईज रू. 2100/-, इसके अलावा व्यवसायिक नल कनेक्शन सभी वर्गो के लिये 1/2 इंच साईज रू. 1050/-, 3/4 इंच साईज रू. 2360/-, 01 इंच साईज रू. 4200/- एवं बल्क सप्लायी रू. 15/- प्रति हजार लीटर। उपरोक्त दरों में प्रत्येक 2 वर्ष में 5 प्रतिशत की जलकर की वृध्दि की जावेगी। 

निगमायुक्त ने आदेश में जलप्रदाय शाखा एवं राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये है कि निगम परिषद में लिये गये निर्णय अनुसार 1 नवम्बर 2025 से बढ़ी हुई दरों अनुसार बिल जारी कर वसूली की जावे तथा मांग पंजी में मांग संशोधित की जावे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive