Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम :चुनावी संकल्प पत्र के वादे अनुसार किया समाधान किया: महापौर

“आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम :चुनावी संकल्प पत्र के वादे अनुसार किया समाधान किया: महापौर


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर, 2025
सागर 
: नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आयोजित “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचैपाल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में मधुकर शाह और सिविल लाइन वार्ड में किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जुलाई 2022 में अत्यधिक बारिश होने के कारण मधुकर शाह वार्ड में  जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा लंबे समय से यहां के नागरिक बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या  का निराकरण करने के लिए चुनावी संकल्प पत्र में शामिल किया और  उसको पूरा करते हुए सिविल लाइन एवं मधुकर शाह वार्ड को जोड़ने वाले नाले का पक्का निर्माण कराया जिससे इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो गई है।



महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर निगम भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का लाभ वंचित रह गए पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ, सुंदर बनाने तथा  जल के अपव्यय को रोकने में सहयोग  करने की अपील की।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ. डी.पी. चैबे ने पहली बार वार्ड स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय बताते हुए महापौर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण होगा तथा लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।



वहीं पार्षद श्रीमती रोशनी बसीम खान ने कहा कि महापौर द्वारा सभी वार्डों में बिना भेदभाव करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं और वे सदैव नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहती हैं।
अंबिका प्रसाद यादव ने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचैपाल कार्यक्रम का आयोजन कर एक अभिनव पहल प्रारंभ की है। इसमें नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण आसानी से होगा तथा शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए लोग भी लाभान्वित होंगे, मैं महापौर और उनकी टीम को साधुवाद देता हूं।
मधुकर शाह वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दुर्गेश यादव ने महापौर द्वारा प्रारंभ किए गए आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचैपाल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का निराकरण एक समय पर एक ही मंच पर हो रहा है उनकी यह पहल सराहनीय है
जनचैपाल में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं सुझाव प्रस्तुत किए। महापौर ने कई शिकायतों के मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए तथा अन्य मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। नागरिकों ने नालियों की सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाओं सहित अन्य अपनी समस्याएँ रखीं। महापौर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम का लक्ष्य शहर के हर क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।
  शिविर में संबल कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन, पीएम स्वनिधि, राशन पर्ची, जलप्रदाय, लोककर्म, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीएम आवास योजना बीएलसी, विवाह पंजीयन व अतिक्रमण से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए, जिनके त्वरित निराकरण के निर्देश महापौर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम में  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर,पार्षद श्रीमती रिचा सिंह, रोशनी बसीम खान, श्रीमती रुबी कृष्ण कुमार पटेल,  पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया,शैलेष जैन,युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी, दुर्गेश यादव, आनंद तिवारी, महेश तिवारी, दीपिका मालवीय, रघुराज सिंह ठाकुर,शुभम नामदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 


Share:

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले विधायक प्रदीप लारिया: मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर की लंबाई पुनरीक्षित कराने और अन्य कार्यों को लेकर

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले विधायक प्रदीप लारिया: मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर की लंबाई पुनरीक्षित कराने और अन्य कार्यों को लेकर


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर ,2025

नई दिल्ली : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को नईदिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक ने श्री गडकरी जी के दूरदर्शी, अभिनव दृष्टिकोण और प्रतिष्ठित कार्यों से देश के बुनियादी ढांचे के विकास में मंत्रालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

विधायक श्री लारिया ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के NH विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत NH-44 छतरपुर मार्ग के मध्य मकरोनिया चौराहे पर भारत सरकार से निर्मित योजना को पूर्व में निर्धारित फ्लाईओवर लंबाई 900 मीटर को पुनरीक्षित करते हुए 2400मी. लंबाई के फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराते जाने हेतु अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने अवगत कराया कि मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य हेतु म.प्र.सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है। प्रस्तावित लगभग 900 मीटर लंबा फ्लाईओवर घने व्यावसायिक क्षेत्र से गुजर रहा है एवं इसके निर्माण के पश्चात व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए फ्लाईओवर के छतरपुर तरफ आर.ई.वाॅल के निर्माण होने के पश्चात 4 मीटर जगह उपलब्ध रहेगी। विधायक श्री लारिया ने उक्त समस्या के समाधान की दृष्टि से यदि फ्लाईओवर को छतरपुर की ओर लंबाई बढ़ाकर उसे पूर्व निर्मित एलसी नं.- 30 पर बने आर.ओ.बी. से जोड़ दिया जाए तो व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए लगभग 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड उपलब्ध होगी जिससे सीधे बाहर जाने वाले ट्रैफिक का दबाव भी शहर में कम होगा।

इसके साथ ही विधायक श्री लारिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से (बम्होरी चौराहा होते हुए) ढाना तक फोरलेन निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी ने फ्लाईओवर निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए हरसंभव सकारात्मक सहयोग हेतु विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया है।

विधायक प्रदीप लारिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से की मुलाकात, 

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क संपर्कता एवं नवीन सड़क मार्ग स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र की एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग जो म.प्र.शासन के बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2023-24, लोक निर्माण विभाग एवं मान. मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित एवं लोक निर्माण से लंबित प्रशासकीय  स्वीकृति को शीघ्र स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोर लाइन निर्माण कार्य, सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) सड़क मार्ग, जिंदा-बहरिया चौराहे तक सड़क मार्ग, भापेल,जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग, खुरई मार्ग एन.एच.-14 से नगना ढ़ोंगा- बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य कराने एवं मदनपुर-खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर है। उन्होंने नरयावली विधानसभा की सड़कों की शीघ्र स्वीकृति को लेकर विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में लापरवाही : चार बीएलओ सस्पेंड

Sagar: विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में लापरवाही : चार बीएलओ सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवम्बर 2025
सागर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी. आर. ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य में गंभीर लापरवाही और कर्तव्य में अनदेखी के चलते विधानसभा क्षेत्र 041 सागर के चार बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र 041 सागर में मैपिंग कार्य हेतु बीएलओ नियुक्त किए गए थे।


ये हुए सस्पेंड

जिनमें श्री शरद मिश्रा, कर संग्राहक, नगर निगम सागर मतदान केन्द्र क्रमांक 95, श्रीमती राधा शुक्ला, आशा कार्यकर्ता मतदान केन्द्र क्रमांक 207
श्री भूपेन्द्र साहू, कर संग्राहक, नगर निगम सागर मतदान केन्द्र क्रमांक 68
श्रीमती अंजली अहिरवार, आंगनवाड़ी सहायिका मतदान केन्द्र क्रमांक 05 है। 

उक्त बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के सर्वे कार्य में गंभीरता न बरतते हुए लापरवाही किए जाने की पुष्टि हुई है। यह व्यवहार कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा स्पष्ट अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इनका यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करते हुए अवचार की श्रेणी में आता है। अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत संबंधित बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

महापौर की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक: पीएम आवास के अपात्रों की जगह नए को मिलेगा आवास ▪️आवारा जानवरों की देखरेख हेतु 10-10 पशुओं का खर्चा महापौर, एवं निगमायुक्त एवं 2-2 पशुओं का खर्चा पार्षद उठाएंगे

महापौर की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक: पीएम आवास के अपात्रों की जगह नए को मिलेगा आवास

▪️आवारा जानवरों की देखरेख हेतु 10-10 पशुओं का खर्चा महापौर,  एवं निगमायुक्त एवं 2-2 पशुओं का खर्चा पार्षद उठाएंगे  



तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर ,2025
सागर:  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।
बैठक में मुख्यमंत्री मछुआ समृध्दि योजना अंतर्गत स्मार्ट फिश पार्लर निर्माण कार्य हेतु काकागंज वार्ड श्मशानघाट एवं एम.आर.एस.सेंटर के बाजू से रिक्त भूमि पर फिश पार्लर निर्माण के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम का पुराना रिकार्ड रूम पुरानी बिल्डिंग में है अतः रिकार्ड को सुरक्षित, व्यवस्थित रखने एवं रिकार्ड का डिजीटीलाईजेशन करने के संबंध में निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि काकागंज वार्ड स्थित फायर स्टेशन की बिल्डिंग में पर्याप्त जगह है। अतः नगर निगम का रिकार्ड रूम फायर स्टेशन बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।

नई कचरा गाड़ी लगेगी

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पत्र अनुसार अमावनी स्थित इनट्रीम फेस के कचरे का निष्पादन स्मार्ट सिटी द्वारा करने, संचालनालय के पत्र अनुसार बिन्दु क्रमांक 1, सागर एम.एस.डब्ल्यू.द्वारा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित न करने, कचरा गाड़ियों का मेटेंनेंस एवं आवश्यकता अनुसार नई गाड़ियाॅ डेप्लाॅय करने एवं आई.एस.डब्ल्यू. एम.प्लांट पर प्रसंस्करण आदि कार्य के संबंध में निर्णय लिया गया कि सभी 12 यू.एल.बी.से बराबर-बराबर राशि ली जाय, सागर नगर निगम अपनी राशि देने तैयार है। इसके साथ ही नगर निगम सागर की कचरा गाड़ियां काफी पुरानी हो गई है। उनको बदलकर नई गाड़ी कचरा एकत्रित करने हेतु लगायी जावे।

मकरोनिया जलप्रदाय बिल बकाया

जलप्रदाय योजना अंतर्गत मकरोनियाॅं नगर पालिका को दिनांक 1 अप्रैल 2024 से बल्क में जलप्रदाय किया जा रहा है। जिसकी अक्टूबर माह तक की बकाया राशि बल्क कनेक्शन लगभग रू. 7 करोड़ बकाया है, जिसकी वसूली हेतु अनेकों पत्र एवं व्यक्तिगत संपर्क किया गया, राशि अप्राप्त है। अतः जलकर वसूली के संबंध में निर्णय लिया गया कि राशि जमा करने हेतु 1 जनवरी 2026 का समय दिया जावे, शासन द्वारा चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौतीकर नगर निगम सागर को राशि देने हेतु पत्र भेजा जावे। जो राशि उपभोक्ताओं से लेना है उनकी वसूली हेतु केम्प लगाये जावे। मकरोेनियाॅं नगर पालिका से अनुबंध करने के लिये एक सप्ताह का समय दिया जावे, और अगर उनके द्वारा अनुबंध नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

आवास योजना में पेयजल कर वसूली

आवास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित कराये गये आवासों में नल कनेक्शन लगे हुये है जो नगर निगम रिकार्ड में स्वीकृत नहीं है। जिससे जलकर की वसूली नहीं हो पा रही है। अतः आवास आवंटित दिनांक से नल कनेक्शन रिकार्ड में दर्ज कर जलकर वसूली करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि आवंटन दिनांक से जलकर की राशि ली जावे, 3 दिवस में राजस्व अधिकारी डिमांड बनाकर प्रस्तुत करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत महाराजा छत्रसाल नगर आवासीय कालोनी में दो अस्थायी कनेक्शन लिये गये है अतः संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पत्र अनुसार 2 अस्थायी विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद करने का निर्णय लिया गया। 
म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार राज्य नगर पालिका सेवा नगरीय स्थानीय निकायों के अधिकारी ध् कर्मचारियों की 30 जून अथवा 31 दिसम्बर की सेवानिवृत्ति के उपरांत आागामी तिथि पर वेतनवृद्वि स्वीकृत की गई। राजीवनगर कालोनी शिवाजीनगर वार्ड में आवंटन की जांच हेतु महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 5 दिनांक 29.09.2023 द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यालय कलेक्टर शहरी विकास जिला सागर के पत्र एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के पत्र अनुसार शासन द्वारा नवीन फायर स्टेशन निर्माण करने हेतु सैध्दांतिक सहमति दी गई है। इस हेतु नगर निगम स्वामित्व की भूमि जो बम्होरी तिराहा पर पुराना सम्पबेल निगम अधिपत्य में है, उक्त भूमि पर फायर स्टेशन निर्माण कराने, गौशाला निर्माण एवं कुत्तों के लिये डाॅग सेल्टर बनाने के लिये स्वीकृति प्रदान की गई।

अवैध किरायेदारों को लेकर सख्ती

राजीव आवास योजना अंतर्गत बाघराज वार्ड छत्रसाल आवासीय कालोनी में जांच उपरांत सर्वे रिपोर्ट अनुसार अपात्रध्अवैध हितग्राही जैसे किरायेदार, अन्य व्यक्ति निवासरत, मात्र अंशदान राशि जमा, अवैध कब्जाधारी, मकान विक्रय, ताला तोड़कर कब्जा, खाली प्लाट एवं आवंटन नहीं आदि के संबंध में जानकारी दी गई कि अभी तक 107 के 1248 मकानों में से  76 ब्लाक के 882 मकानों का सर्वे हो चुका है, जिसमें पात्र 472 अपात्र 311 एवं निगम अधिपत्य के 99 मकान है, इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जो लोग किराये पर आवास दिये हुये है उनके आवास आवंटन को निरस्त करते हुये राशि राजसात की गई जाय तथा किराये की राशि की वसूली की जाये। नये हितग्राही जो आवास लेना चाहते है उनके लिये एक सप्ताह के अंदर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को शिविर आयोजित कर आवास आवंटित करने की कार्यवाही की जाये। 

डेयरी व्यवस्थापन योजना अंतर्गत हफसिली स्थल पर नोटिस जारी उपरांत आवंटित भूखण्ड, नदी ध् नाले डूब में आ रहे है, भू-खण्ड आवंटित किये जाने उनके द्वारा पूर्व से ही राशि जमा है, प्रतीक्षा सूची में डेयरी मालिकों को डेयरी आवंटित किये जाने एवं नवीन डेयरी मालिक जिनकेे पास जानवर है जिन्हें भू-खण्ड आवंटित नहीं किये, ऐेसे डेयरी मालिकों द्वरारा निकाय में संपर्क किया जा रहा है आदि के इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जिनके पास जानवर है उन्हें प्लाट आवंटित किये जाये जिनके पास आवंटन निरस्त किये गये है उनकी रजिस्ट्री शून्य कराने की कार्यवाही की जाये एवं प्रत्येक 6 माह में इसकी समीक्षा की जाये अगर डेयरी संचालित नहीं होती है तो लीज स्वतः निरस्त मानी जावेगी। अगर सांची द्वारा मिल्क पार्लर खोला जाता है तो उन्हंे प्राथमिकता दी जाये। इसके साथ ही एक सप्ताह में स्टाप डेम बनाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाये। भूसा मंडी हफसिली में शिफ्ट की जाये तथा शहर के अंदर भूसा बेचने वालों के विरूध्द कार्यवाही की जाये। शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिये नगर निगम द्वारा गौ सेवा की दृष्टि से एक अभिनव पहल प्रारंभ की जायेगी जिसमें गौ सेवा की व्यवस्था हेतु 10-10 आवारा पशुओं का खर्चा महापौर, अध्यक्ष, निगमायुक्त एवं 5-5 पशुओं का खर्चा एम.आई.सी.सदस्य, 2-2 आवारा पशुआंे का खर्चा पार्षदगण वहन करेंगे। गौसेवा में नगर निगम के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक भी भागीदारी कर सकते है।

विद्युत यांत्रिकी समिति की बैठक अनुसार वाहन विभाग अंतर्गत कंडम वाहनों की नीलामी करने एवं आवश्यकता अनुसार नये वाहन क्रय करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर के पत्र  सहित अन्य विभिन्न 8 पत्रों द्वारा ट्रांसर्पोट नगर एवं मैकेनिकल काम्पलेक्स, विभिन्न पार्क तथा अन्य स्थानों पर निर्मित दुकानें तथा अन्य संपत्तियों का स्वामित्व निर्धारण करने सहित अन्य कार्यो के संबंध में पृथक से बैठक आहूत किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी स्थल पर मेसर्स मोन्टीकार्लो लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा निर्मित आवास क्षतिग्रस्त होने के कारण उनकी मरम्मत हेतु राशि रू. 305.69 लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया है। अतः उक्त कार्य कराये जाने के संबंध में संबंधित ठेकेदार की राशि से कटौती करने का निर्णय लिया गया।
इन विषयों की पुष्टि की गईरू- अमृत 2.0 योजना अंतर्गत राजघाट बांध के उन्नयन एवं कायाकल्प के कार्य हेतु आनलाईन निविदा आमंत्रित की गई, जिसमें इमपीरियल कन्स्ट्रक्शन की दर 20.09 प्रतिशत कम होने, अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सागर नगर में वाटर सप्लायी कार्य हेतु आॅनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें इन्टेरजेन एनर्जी लिमि.की दर 7.41 प्रतिशत कम होने, अमृत 2.0 योजनान्तर्गत सीवरेज योजना कार्य हेतु आॅनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें मेसर्स एन.आर.ई.पी..सी.प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड की दर 5.99 कम न्यूनतम होने से, शहर के सीवरेज कार्य हेतु ठेकेदार लक्ष्मी सिविल इंजी.सर्विस प्रा.लि.की प्रोजेक्ट लागत रू. 299.10 करोड़ थी, अंतिम देयक के साथ इसकी लागत बढ़कर रू. 304.31 करोड़ आयी, किये गये कार्य का अंतिम भुगतान देयक रू. 7.76 करोड का तैयार किया गया, जिसमें अतिरिक्त होने वाली व्यय राशि प्रोजेक्ट लागत से रू. 5,20,59,256=00 का भुगतान नगरीय निकाय द्वारा किया जाना है। कार्य आवश्यक होने से विभागीय टीप अनुसार अतिरिक्त व्यय सहित भुगतान देयक राशि 7,76,71,446=00 की पुष्टि की गई। कार्यपालन यंत्री एम.पी.आई.डी.सी.का पत्र , औद्योगिक क्षेत्र हेतु एस.टी.पी.से 10 एम.एल.डी.शोधित जल उपलब्ध कराने, एस.टी.पी.परिसर में पम्प हाऊस एवं विद्युत सब-स्टेशन हेतु 500 वर्गमीटर भूमि एम.पी.आई.डी.सी.को प्रदाय करने, कार्य आवश्यक होने एवं शहर में उद्योग धंधो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपचारित जल की दर रू. 6.00 प्रति हजार लीटर करने तथा अनुबंध दिनांक से 2 वर्ष पश्चात् दरांें 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि किये जाने, विद्युत सब-स्टेशन निर्माण हेतु 500 वर्गमीटर भूमि एम.पी.आई.डी.सी.को प्रदाय करने की पुष्टि की गई। म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार नगर पालिक निगम सागर के अधिकारी ध् कर्मचारियों को पुनरीक्षित दर से गृह भाड़ा भत्ता दिये जाने से स्वीकृति की पुष्टि की गई। छोटी झील शुध्दिकरण ध् सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु श्री राधे प्रोडक्शन जबलपुर की दर 0.49 प्रतिशत अधिक आई.एस.एस.आर.वर्ष 2021 प्राप्त हुई। कार्य आवश्यक होने से तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुसार आॅनलाईन निविदा में प्राप्त श्री राधे प्रोडक्शन जबलपुर की दर की पुष्टि की गई, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 बी.एल.सी.घटक के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची की पुष्टि की गई।
 इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों अंतर्गत पी.एम.बस सेवा के संबंध में नगर निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा 32 बसें प्रदान की जाना है, जिसमें केन्द्र, राज्य सरकार एवं नगर निगम के अंशदान से संचालित की जायेगी। विद्युत के बढ़ते व्यय को कम करने के उद्देश्य से विद्युत बचत हुेतु एनर्जी आडिट कराने को स्वीकृति प्रदान की गई।  इसके साथ ही जिन ठेकेदारों द्वारा टेंडर लेने के उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं किये जा रहे है उनके विरुद्ध नियमानुसार  कार्यवाही की जाये।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, उपयंत्री रामाधार तिवारी , दिनकर शर्मा,  आशिमा तिर्की, बबलेश साहू,, आयुष शुक्ला, मनोज अग्रवाल, श्री कृष्णकुमार चैरसिया, सईद उद्दीन कुरैशी, सहायक लेखाधिकारी हर्ष केशरवानी, लेखापाल अभिषेक तिवारी, निगम सचिव मुन्नालाल रैकवार, एम.पी.यू.. आई.सी.टाटा कंपनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

देहदान : स्व. रतन सिंह कुर्मी को गार्ड ऑफ ऑनर : देहदान से शिक्षा व अनुसंधान को मिलेगा लाभ

देहदान :  स्व. रतन सिंह कुर्मी को गार्ड ऑफ ऑनर : देहदान से शिक्षा व अनुसंधान को मिलेगा लाभ


तीनबत्ती न्यूज:  18 नवंबर 2025
सागर: मंगलवार को बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर में स्व. श्री रतन सिंह कुर्मी के परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य हेतु एनाटॉमी विभाग को समर्पित किया। इस पुण्य कार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने स्व. रतन सिंह कुर्मी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया। परिवार की इच्छा के अनुसार देहदान की यह प्रक्रिया पूर्ण सम्मान के साथ संपन्न हुई। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में देहदान के लिए गार्ड ऑफ ऑनर का पहला मामला है। 
____________

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

_____________

उल्लेखनीय है कि स्व. कुर्मी ने 27 अक्टूबर 2020 को ही देहदान हेतु अपना पंजीकरण कराया था। उनके निधन के बाद 70 घंटे के भीतर देहदान की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की गई। स्व रत्न सिंह के बेटे महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि शिक्षा और अनुसंधान को समर्पित उनका यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उनके बेटे सुरेश कुर्मी और परिजनों ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी कराई।



डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने स्व. कुर्मी के परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि समाजोपयोगी कार्य के लिए महाविद्यालय सदैव उनका आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष ने भी परिवार का धन्यवाद करते हुए देहदाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताया गया कि शासन के आदेश उपरांत यह महाविद्यालय में दिया गया पहला देहदान है, जिसे गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
देहदाता का नाम: स्व. श्री रतन सिंह कुर्मी : आयु: 87 वर्ष
पुत्र :: सुरेश कुमार कुर्मी 
पता: ग्राम–गिरवर, थाना सानोधा

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive