Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले विधायक प्रदीप लारिया: मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर की लंबाई पुनरीक्षित कराने और अन्य कार्यों को लेकर

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले विधायक प्रदीप लारिया: मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर की लंबाई पुनरीक्षित कराने और अन्य कार्यों को लेकर


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर ,2025

नई दिल्ली : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को नईदिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक ने श्री गडकरी जी के दूरदर्शी, अभिनव दृष्टिकोण और प्रतिष्ठित कार्यों से देश के बुनियादी ढांचे के विकास में मंत्रालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

विधायक श्री लारिया ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के NH विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत NH-44 छतरपुर मार्ग के मध्य मकरोनिया चौराहे पर भारत सरकार से निर्मित योजना को पूर्व में निर्धारित फ्लाईओवर लंबाई 900 मीटर को पुनरीक्षित करते हुए 2400मी. लंबाई के फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराते जाने हेतु अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने अवगत कराया कि मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य हेतु म.प्र.सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है। प्रस्तावित लगभग 900 मीटर लंबा फ्लाईओवर घने व्यावसायिक क्षेत्र से गुजर रहा है एवं इसके निर्माण के पश्चात व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए फ्लाईओवर के छतरपुर तरफ आर.ई.वाॅल के निर्माण होने के पश्चात 4 मीटर जगह उपलब्ध रहेगी। विधायक श्री लारिया ने उक्त समस्या के समाधान की दृष्टि से यदि फ्लाईओवर को छतरपुर की ओर लंबाई बढ़ाकर उसे पूर्व निर्मित एलसी नं.- 30 पर बने आर.ओ.बी. से जोड़ दिया जाए तो व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए लगभग 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड उपलब्ध होगी जिससे सीधे बाहर जाने वाले ट्रैफिक का दबाव भी शहर में कम होगा।

इसके साथ ही विधायक श्री लारिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से (बम्होरी चौराहा होते हुए) ढाना तक फोरलेन निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी ने फ्लाईओवर निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए हरसंभव सकारात्मक सहयोग हेतु विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया है।

विधायक प्रदीप लारिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से की मुलाकात, 

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क संपर्कता एवं नवीन सड़क मार्ग स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र की एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग जो म.प्र.शासन के बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2023-24, लोक निर्माण विभाग एवं मान. मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित एवं लोक निर्माण से लंबित प्रशासकीय  स्वीकृति को शीघ्र स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोर लाइन निर्माण कार्य, सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) सड़क मार्ग, जिंदा-बहरिया चौराहे तक सड़क मार्ग, भापेल,जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग, खुरई मार्ग एन.एच.-14 से नगना ढ़ोंगा- बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य कराने एवं मदनपुर-खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर है। उन्होंने नरयावली विधानसभा की सड़कों की शीघ्र स्वीकृति को लेकर विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive