Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक

एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 22नवंबर, 2025

सागरविशेष जांच पुननिरीक्षण एस आई आर को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन गौरमूर्ति में प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष महेश जाटव ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विषय में पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम पर अपने विचार रखे

अध्यक्ष महेश जाटव ने वार्ड प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के मतदाताओं को प्रताड़ित करने एवं उनके नाम वोटर लिस्ट से कटने की आशंका है इसलिए हमें अत्यंत सतर्कता रखना आवश्यक है सभी वार्ड प्रभारी कांग्रेस के बीएलओ को सक्रिय कर अभियान पर नजर रखें । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सागर बाबू सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश पटेरिया ने किया एवं आभार सेवादल के वरिष्ठ नेता विजय साहू ने व्यक्त किया।


बैठक में पार्षद ताहिर खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान सेबादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे पूर्व पार्षद गण राकेश राय भैयन पटेल रूपनारायण यादव कार्यालय प्रभारी दीनदयाल तिवारी ग्रामीण प्रवक्ता रवि सोनी नीरज चौरसिया धर्मेंद्र चौधरी एड वीरेंद्र राजे कोमल आनंद शिवनारायण सोनी तारिक कुरैशी कुंजी लड़ियां तज्जु खान महेश अहिरवार गोपीलाल यादव उमेश यादव रजिया खान रामशंकर सेन आनंद हेला अजमेरी पवन पटेल गोपाल प्रजापति  आतिफ खान  वीरू चौधरी राकेश राय सहित अधिक कार्यकर्ता कर उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

गौर उत्सव : छात्राओं और महिलाओं हेतु मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

गौर उत्सव : छात्राओं और महिलाओं हेतु मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन


 तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025

सागर: गौर उत्सव के चौथे दिन डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम मे किया गया । जिसमें सबसे पहले म्यूजिकल चेयर में विश्वविद्यालय की छात्राओं, महिला स्टाफ और टीचर्स ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्राओं के बीच खेले गए म्यूजिकल चेयर में प्रथम विजेता अपर्णा (बी. पी .ई. एस.) द्वितीय स्थान में पलक जैन (बी.पी.ई. एस.) और तृतीय स्थान में दीपल चौबे (बीए जेएमसी) की छात्रा विजेता रही वहीं महिला स्टाफ और टीचर्स के बीच इस मनोरंजक खेल में धन्यंत्री प्रजापति (स्कॉलर शिप सेक्शन) ने प्रथम, द्वितीय डॉ. कल्पना शर्मा (वूमेन क्लब), तृतीय संगीता (वूमेन क्लब) विजेता रही। 




म्यूजिकल चेयर के इस कुर्सी तोड़ रोमांचित मुकाबले में सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला।  रस्सा कस्सी खेल विश्विद्यालय स्टॉफ और टीचर्स की  टीम ए ओर टीम बी के बीच हुआ खेला गया जिसमें टीम ए की कप्तान अंशिका गजभिए ओर टीम बी की कप्तान डॉ कल्पना रहीं। दोनों ही टीमों ने जीत के लिए अपने सदस्यों के साथ मिलकर रणनीति बनाई लेकिन इस रोचक मुकाबले में बी टीम ने अपनी चतुराई और ताकत का प्रदर्शन करते हुए टीम ए को हराते व गिराते हुए विजेता बनी। आखिर में लेमन स्पून रेस का आयोजन विश्विद्यालय स्टॉफ, टीचर्स और छात्राओं की दौड़ हुई।






विश्वविद्यालय स्टाफ और टीचर्स के बीच हुई रेस में प्रथम विजेता श्वेता जैन, द्वितीय ओमिका सिंह, तृतीय डॉ कल्पना शर्मा रही। छात्राओं के बीच हुई लेमन स्पून रेस में प्रथम विजेता रोशनी (बी पी ई एस), द्वितीय सोनिया चौधरी( बीए जेएमसी), तृतीय रुचि रावत (बी पी ई एस ) विजेता रही। 


समन्वयक विवेक बी. साठे, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र कुमार बॉथम व प्रभुकांत सहित विश्वविद्यालय की महिला स्टाफ, टीचर्स व महिला क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं। शारीरिक शिक्षा विभाग, पत्रकारिता विभाग सहित  विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सभी मुकाबलों का लुत्फ उठाया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 नवम्बर को सागर और बंडा में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  23 नवम्बर को सागर और बंडा में


तीनबत्ती न्यूज:  22 नवम्बर 2025
सागर: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 नवम्बर 2025 को सागर जिले में भ्रमण प्रस्तावित है। भ्रमण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सागर जिले के बंडा में सर्वसुविधायुक्त सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सागर जिले के प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बंडा तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 50.65 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।



मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 नवंबर 2025 को सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सागर जिले के तहसील मुख्यालय बंडा में नवनिर्मित सांदीपनि स्कूल के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे, वहीं मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदिशा जिले के गंजबासौदा से हैलीकॉप्टर द्वारा 12.50 बजे प्रस्थान कर  दोपहर 1.25 बजे सागर जिले के बंडा तहसील पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बंडा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 3 बजे बंडा से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3.20 बजे ढाना हवाई पट्टी जिला सागर पहुंचेंगे।


मुख्यमंत्री ढाना हवाई पट्टी से दोपहर 3.50 बजे कार द्वारा रवाना होकर श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर धर्माश्री सागर पहुंचेंगे, तथा यहां आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.35 बजे ढाना हवाई पट्टी सागर पहुंचेंगे। ढाना हवाई पट्टी सागर से शाम 4.40 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

श्रवणबेलगोला में गोल्लाचार्य स्मारक बनाने प्रयास तेज करेंगे : महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन मे सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

श्रवणबेलगोला में गोल्लाचार्य स्मारक बनाने प्रयास तेज करेंगे : महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन मे सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय



तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025

सागर । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन सागर के सिरोंजा मे सम्पन्न हुआ। अधिवेशन मे कर्नाटक राज्य के श्रवणबेलगोला मे महासभा द्वारा गोल्लाचार्य स्मारक बनाने के पूर्व मे लिए गए निर्णय को तेज गति से प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अधिवेशन मे प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्म. जय  निशांत, डॉक्टर भागचंद जैन भागेन्दु, पंडित विनोद कुमार सनत कुमार जैन रजवांस, आशीष शास्त्री बम्होरी, की उपस्थिति मे गोल्लाचार्य स्मारक की स्थापना को लेकर चर्चा हुई। जिसमे बताया गया कि स्मारक को लेकर पूर्व मे ही श्री भट्टारक चारूकीर्ति स्वामी जी ने महासभा को इस कार्य हेतु आशीर्वाद एवं आश्वासन दिया था। जिसको लेकर अब प्रयास तेज किये जा रहे हैं । 


वर्तमान स्वामी जी के साथ महासभा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व में मिल चुका है,चक्रेश शास्त्री भोपाल ने जानकारी दी पुन: उनसे मिलने के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है l महासभा द्वारा गत अक्टूबर माह मे सागर मे आयोजित दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को  "गोल्लाचार्य युवा प्रतिभा सम्मान" से सम्मानित किया गया था। महासभा ने इस वर्ष से ही समाज का नाम देश मे रोशन करने वालो को गोल्लाचार्य सम्मान शुरू किया गया अधिवेशन की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन बैटरी ने की। अधिवेशन की रूपरेखा महामंत्री श्रेयांश जैन ने रखी। 


संचालन डॉ अरविन्द जैन ने किया।अधिवेशन मे निदेशक मंडल से संतोष जैन घड़ी, ऋषभ चंदेरिया कोतमा, अभय जैन छिंदवाडा, नरेन्द्र जैन कुरवाई, विजय जैन बाबाजी, सुभाष चौधरी, महेन्द्र जैन बडागांव, सुभाष सिंघई कटनी, निर्मल जैन, दिलीप जैन आयकर, प्रमोद पाटनी,प्रेमचंद जैन बरेठी,देवेन्द्र जैन लुहारी राकेश जैन चच्चाजी,सुरेंद्र खुर्देलीय, जिनेश जैन बहरोल, प्रेमचंद जैन  , अजित जैन, सुबोध जैन, महेन्द्र जैन बहरोल, मनीष जैन गढाकोटा, सौरभ सिंघई, अंकुर जैन, परमेष्ठी जैन, श्रेणिक जैन, अमित चौधरी सहित महासभा से जुडे सभी सदस्य अधिवेशन मे शामिल हुए।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डनों को 2 दिन में बकाया राशि जमा करने के निर्देश ▪️निगमायुक्त ने बकाया राशि की सख्ती से वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए

नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डनों को 2 दिन में बकाया राशि जमा करने के निर्देश

▪️निगमायुक्त ने  बकाया राशि की सख्ती से वसूली की कार्यवाही  करने के निर्देश दिए


तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025

सागर : नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डनों के संचालकों को  बार-बार कहने के बाद भी संपत्ति कर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा नहीं की जा रही है।  अगर 2 दिवस में राशि जमा नहीं की जाती है तो मैरिज गार्डनों को  तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की जाए,यह निर्देश शनिवार को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को दिए।


नगर निगम आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में संचालित सभी मैरिज गार्डनों को कई बार समझाइश दिए जाने के बाद भी यदि वे निर्धारित समय सीमा में अपने संपत्तिकर, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं अन्य बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो ऐसे सभी मैरिज गार्डनों के विरुद्ध सील करने की कार्रवाई सख्ती से की जाए।

नगर निगम आयुक्त ने राजस्व अधिकारी  बृजेश तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मैरिज गार्डन को अंतिम रूप से 2 दिवस का समय प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की राजस्व वृद्धि एवं स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम आवश्यक है।

राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि मैरिज गार्डन वर्षों से लंबित कर राशि जमा नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण निगम को वित्तीय हानि हो रही है तथा कचरा प्रबंधन व्यवस्था पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम नियमित रूप से सफाई, प्रकाश, जल व्यवस्था एवं अन्य जनसुविधाओं के लिए कार्य कर रहा है, ऐसे में कर अदायगी सभी संचालकों की जिम्मेदारी है।

निगमायुक्त ने सभी मैरिज गार्डन संचालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने बकाया कर की राशि अविलंब जमा करें ताकि किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही से बचा जा सके। निगम द्वारा आने वाले दिनों में अन्य बड़े बकायादारों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive