श्रवणबेलगोला में गोल्लाचार्य स्मारक बनाने प्रयास तेज करेंगे : महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन मे सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025
सागर । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा का नैमित्तिक अधिवेशन सागर के सिरोंजा मे सम्पन्न हुआ। अधिवेशन मे कर्नाटक राज्य के श्रवणबेलगोला मे महासभा द्वारा गोल्लाचार्य स्मारक बनाने के पूर्व मे लिए गए निर्णय को तेज गति से प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अधिवेशन मे प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्म. जय निशांत, डॉक्टर भागचंद जैन भागेन्दु, पंडित विनोद कुमार सनत कुमार जैन रजवांस, आशीष शास्त्री बम्होरी, की उपस्थिति मे गोल्लाचार्य स्मारक की स्थापना को लेकर चर्चा हुई। जिसमे बताया गया कि स्मारक को लेकर पूर्व मे ही श्री भट्टारक चारूकीर्ति स्वामी जी ने महासभा को इस कार्य हेतु आशीर्वाद एवं आश्वासन दिया था। जिसको लेकर अब प्रयास तेज किये जा रहे हैं ।
वर्तमान स्वामी जी के साथ महासभा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व में मिल चुका है,चक्रेश शास्त्री भोपाल ने जानकारी दी पुन: उनसे मिलने के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है l महासभा द्वारा गत अक्टूबर माह मे सागर मे आयोजित दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को "गोल्लाचार्य युवा प्रतिभा सम्मान" से सम्मानित किया गया था। महासभा ने इस वर्ष से ही समाज का नाम देश मे रोशन करने वालो को गोल्लाचार्य सम्मान शुरू किया गया अधिवेशन की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन बैटरी ने की। अधिवेशन की रूपरेखा महामंत्री श्रेयांश जैन ने रखी।











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें