नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डनों को 2 दिन में बकाया राशि जमा करने के निर्देश
▪️निगमायुक्त ने बकाया राशि की सख्ती से वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए
तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2025
सागर : नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डनों के संचालकों को बार-बार कहने के बाद भी संपत्ति कर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा नहीं की जा रही है। अगर 2 दिवस में राशि जमा नहीं की जाती है तो मैरिज गार्डनों को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की जाए,यह निर्देश शनिवार को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को दिए।
नगर निगम आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में संचालित सभी मैरिज गार्डनों को कई बार समझाइश दिए जाने के बाद भी यदि वे निर्धारित समय सीमा में अपने संपत्तिकर, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं अन्य बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो ऐसे सभी मैरिज गार्डनों के विरुद्ध सील करने की कार्रवाई सख्ती से की जाए।
नगर निगम आयुक्त ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मैरिज गार्डन को अंतिम रूप से 2 दिवस का समय प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की राजस्व वृद्धि एवं स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम आवश्यक है।
राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि मैरिज गार्डन वर्षों से लंबित कर राशि जमा नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण निगम को वित्तीय हानि हो रही है तथा कचरा प्रबंधन व्यवस्था पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम नियमित रूप से सफाई, प्रकाश, जल व्यवस्था एवं अन्य जनसुविधाओं के लिए कार्य कर रहा है, ऐसे में कर अदायगी सभी संचालकों की जिम्मेदारी है।
निगमायुक्त ने सभी मैरिज गार्डन संचालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने बकाया कर की राशि अविलंब जमा करें ताकि किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही से बचा जा सके। निगम द्वारा आने वाले दिनों में अन्य बड़े बकायादारों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें