Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक

एसआईआर लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रभारियों की बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 22नवंबर, 2025

सागरविशेष जांच पुननिरीक्षण एस आई आर को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन गौरमूर्ति में प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष महेश जाटव ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विषय में पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम पर अपने विचार रखे

अध्यक्ष महेश जाटव ने वार्ड प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति के मतदाताओं को प्रताड़ित करने एवं उनके नाम वोटर लिस्ट से कटने की आशंका है इसलिए हमें अत्यंत सतर्कता रखना आवश्यक है सभी वार्ड प्रभारी कांग्रेस के बीएलओ को सक्रिय कर अभियान पर नजर रखें । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सागर बाबू सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश पटेरिया ने किया एवं आभार सेवादल के वरिष्ठ नेता विजय साहू ने व्यक्त किया।


बैठक में पार्षद ताहिर खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान सेबादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे पूर्व पार्षद गण राकेश राय भैयन पटेल रूपनारायण यादव कार्यालय प्रभारी दीनदयाल तिवारी ग्रामीण प्रवक्ता रवि सोनी नीरज चौरसिया धर्मेंद्र चौधरी एड वीरेंद्र राजे कोमल आनंद शिवनारायण सोनी तारिक कुरैशी कुंजी लड़ियां तज्जु खान महेश अहिरवार गोपीलाल यादव उमेश यादव रजिया खान रामशंकर सेन आनंद हेला अजमेरी पवन पटेल गोपाल प्रजापति  आतिफ खान  वीरू चौधरी राकेश राय सहित अधिक कार्यकर्ता कर उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive