Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज: 03 दिसंबर, 2025

सतना: मध्यप्रदेश के सतना में लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सिविल लाइन तिराहे स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी से सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई उनके सरकारी आवास पर की गई, जहां टीम पहले से ही तैयार बैठी थी।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

_______________


60 हजार मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई व्यापारी वीरेन्द्र कुमार की शिकायत पर की गई। उन्होंने 29 नवंबर को लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर बताया था कि इंस्पेक्टर लगातार उन पर ई-वे बिल से जुड़े मामले में 60 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहे थे व्यापारी ने बताया कि पेनाल्टी न लगाने और फाइल आगे न बढ़ाने का दबाव बनाकर उनस पस माग जा रह थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पहले पूरे प्रकरण का सत्यापन किया और उसके बाद ट्रैप की योजना बनाई।


मुंह छिपाते फिरा इंस्पेक्टर

बुधवार को तय रणनीति के अनुसार जैसे ही व्यापारी ने 20 हजार रुपये इंस्पेक्टर को दिए, टीम ने तुरंत उन्हें घेरकर पकड़ लिया। कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि इंस्पेक्टर को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टीम उन्हें हिरासत में लेकर सीधे सर्किट हाउस पहुंची, जहां उनसे प्राथमिक पूछताछ की गई। इसके बाद प्रकरण से जुड़े दस्तावेज और सबूत भी एकत्र किए गए।लोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Share:

गांधीवादी नेता स्व विट्ठल भाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमलाबेन पटेल पंचतत्व में विलीन

गांधीवादी नेता स्व विट्ठल भाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमलाबेन पटेल पंचतत्व में विलीन




तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2025

सागर:  प्रसिद्ध गीतकार गांधीवादी नेता एवं समाजसेवी, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व विट्ठल भाई पटेल कीधर्मपत्नी श्रीमती कमलाबेन पटेल का अंतिम संस्कार आज सोमवार की शाम नरयावली नाका का मुक्तिधाम पर किया गया। जहां बड़ी संख्या में विट्ठल भाई समर्थकों समेत विभिन्न वर्गों के लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मुखाग्नि उनके पौत्र हीरक भाई पटेल ने दी।

श्री कमला बेन पटेल का रविवार की शाम उनके निवास राधेश्याम भवन में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। आज शाम 5 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई तथा नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के पूर्व, कांग्रेस परिवार की ओर से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जितेंद्र सिंह चावला, नीरज मुखारया, लीलाधर सूर्यवंशी भईयन पटेल आदि कांग्रेस जनों ने उन्हें सलामी देकर विदा किया गया। 

दिवंगत कमलाबेन पटेल के अंतिम संस्कार के दौरान  पूर्व विधायक अरविंद भाई पटेल व पं. अरुणोदय चौबे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे, पूर्व पार्षद भईयन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी, जितेंद्र सिंह चावला, नीरज मुखारया, नरेश गुप्ता, सचिन आनंद, राजेश केशरवानी, पोपट भाई दरजी, शिरीष भाई पटेल, चंपक भाई जैन, शिवरतन यादव, देवेंद्र सेन, कोमल यादव, सौरभ घड़ी, डॉ तेजिंदर चावला, राजा अग्रवाल, मनोज जैन, डॉ विनोद तिवारी, पं. नीरज वैद्य, विनीत ताले वाले समेत बड़ी संख्या में विट्ठल भाई समर्थक सामाजिक राजनीतिक और व्यापारी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के बाद मुक्तिधाम पर ही श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: पुलिस को थैले में मिली नवजात बच्ची : नवजात का परिवार बना बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : अब दो महीने की स्वस्थ बच्ची

SAGAR: पुलिस को थैले में मिली नवजात बच्ची :  नवजात का परिवार बना बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : अब दो महीने की स्वस्थ बच्ची 


तीनबत्ती न्यूज: 02 दिसंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर  के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए दो दिन की अज्ञात नवजात को नया जीवन देने का नेक कार्य किया है। हम बात कर रहे हैं केसली पुलिस द्वारा थैले में मिली एक बच्ची की जिसे पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज लाने के बाद बीएमसी के डॉक्टर्स , स्टाफ ने तत्काल संज्ञान में लिया और अपने परिवार के सदस्य की भांति उसकी देखरेख की।

दो दिन की थी मासूम 

नवजात जब 2 दिन की थी तब बीएमसी पहुंची। उसकी हालत गंभीर थी, वजन कम, शरीर कमजोर था। उसके शरीर में मानो कोई जान नहीं थी, उसके शरीर से बदबू भी आ रही थी। बच्ची का रोना भी बहुत ही कमजोर और धीमा था। डॉक्टर ने बच्ची को तत्काल एनआईसीयू में भर्ती किया और पुनर्जीवित (Resuscitate) किया। डॉक्टर्स का कहना था कि बच्ची की हालत इतनी कमजोर थी कि वह सही से दूध भी नहीं पी पा रहा रही थी उसका शरीर ठंडा एवं नीला था।


मीडिया प्रभारी डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि भर्ती करने के बाद डॉक्टर की देखरेख में धीरे–धीरे बच्ची की हालत स्थिर हुई। चूंकि बच्ची की मां का पता नहीं था और बच्ची अज्ञात होने की वजह से उसे मां का दूध भी प्राप्त नहीं हो पा रहा था अतः डॉक्टर्स , सिस्टर्स ने ही फॉर्मूला मिल्क के डिब्बे मंगवाए और उसे केएमसी अर्थात कंगारू मदर केयर भी दी। केएमसी के तहत समय-समय पर बच्ची को  त्वचा से त्वचा संपर्क बनाकर कंगारू मदर केयर प्रदान की गई। इसी प्रकार बच्ची के लिए आवश्यक कपड़े भी शिशु रोग विभाग की नर्स, डॉक्टर ने मंगाए। बच्ची के लिए एक डेडीकेटेड वार्मर अरेंज किया जिससे कि उसे किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन ना हो।

बच्ची की देखरेख कौन करे? 

डॉक्टर्स का कहना था कि इस सबके बावजूद भी उन्हें एक और चुनौती का सामना करना पड़ा जिसमें बच्ची को एनआईसीयू से वार्ड में शिफ्ट करने पर उसकी देखरेख का प्रश्न था कि कौन अब वार्ड में बच्ची की जिम्मेदारी से देखरेख करेगा। इस पर डॉक्टर्स और नर्स ने ही जिम्मेदारी लेते हुए एक एक करके उसका उसका ख्याल रखा, उसे नहलाया, उसे दूध पिलाया तथा दैनिक रूप से आवश्यक सभी कार्य किये।उसे क्रॉस इन्फेक्शन रिस्क से बचाने के लिए भीड़ वाले क्षेत्र में नहीं रखा। धीरे-धीरे बच्चों की हालत में सुधार होता गया और उसने अब अच्छी तरह से दूध पीना भी शुरू किया और इस प्रकार  बच्ची का वज़न भी बढ़ने लगा।

शिशु रोग विभाग की एचओडी डॉक्टर शालिनी हजेला ने बताया कि बच्ची की हालत में पूर्ण रूप से सुधार आने के बाद अब सभी के सामने एक और चुनौती खड़ी थी कि बच्ची को किसके सुपुर्द किया जाए? जिस पर डीन डॉक्टर पीएस ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रयास से बाल कल्याण समिति एवं मातृ छाया शिशु गृह से समन्वय स्थापित कर बच्ची के सर्वोत्तम हित को देखते हुए बच्ची को मातृ छाया शिशु गृह को सुपुर्द किया गया।।

बच्ची को सुपुर्द करने की प्रक्रिया के दौरान डीन डॉ पीएस ठाकुर, अधीक्षक डॉ राजेश जैन, शिशु रोग विभाग के डाक्टर्स , स्टाफ आदि उपस्थित थे। डीन डॉ पी एस ठाकुर ने इस कार्य के लिए सभी डॉक्टर्स , स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी मानव हित से जुड़े कार्य करते रहने की प्रेरणा दी और कहा कि हमने डॉक्टर्स की प्रथम जिम्मेदारी है कि हम सभी मानवहित की दिशा में सतत् कार्य करें।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

बेलगाम कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने आईजी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन : आईजी को दिया ज्ञापन किया

बेलगाम कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने आईजी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन : आईजी को दिया ज्ञापन किया


तीनबत्ती न्यूज: 02 दिसंबर, 2025

सागर : कांग्रेस जनों ने जुआ सट्टा अवैध शराब एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आईजी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर शहर में लोगों का कानून पर से उठ रहे विश्वास को वापस दिलाने ज्ञापन सौंपा। आईजी को दिए ज्ञापन में जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि वह जिले की सीमाओं के अंतर्गत थाना प्रभारी के  कार्यों की समीक्षा करें जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ रहा है महेश जाटव ने कहा कि जहां हत्याओं का ग्राफ बढ़ रहा है वही लूट चोरी की घटनाएं एवं महिला  के  उत्पीड़न के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं शहर में स्पा सेंटरों की चर्चाओं से पुलिस की छवि धूमल हो रही है । पुलिस थानों के अंतर्गत जुआ सट्टा एवं अवैध शराब का विक्रय जोड़ों पर है अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं साथ ही नशीले पदार्थों की बिक्री में युद्ध स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है।  पुलिस जनता के नियंत्रण से बाहर है इसलिए वह खुद मैदान में उतरकर अपने क्षेत्राधिकार थाना की अवैध गतिविधियों की जानकारी संग्रह कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें । 

---------------------

वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

सागर: बेलगाम कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने आईजी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन : आईजी को दिया ज्ञापन किया।

---------------------

पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमानी खन्ना ने ज्ञापन पर उपयुक्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ,मुकुल पुरोहित ,सुरेंद्र सुहाने ,मुन्ना चौबे, जगदीश यादव ,अंकलेश्वर दुबे , चक्रेश सिंघई , नेता प्रतिपक्ष बाबू (बब्बू) यादव, रामकुमार पचौरी ,प्रदीप गुप्ता ,प्रमिला राजपूत ,एडवोकेट रजनी ठाकुर, सुरेंद्र चौबे ,संदीप सबलोक , सिंटू कटारे ,समीर खान ,सागर साहू, पार्षद  शिव शंकर गुड्डू यादव ,चेतन कृष्ण पांडे, रोशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, रिचा सिंह, ताहिर खान, रमाकांत यादव ,पंकज सिंघई, कमलेश तिवारी, विजय साहू, राहुल चौबे ,चक्रेश रोहित, शैलेंद्र तोमर , प्रशांत समैया,अवधेश तोमर, राजेश उपाध्याय ,प्रशांत समैया, लक्ष्मी नारायण सोनकिया ,हेमराज रजक ,वीरेंद्र राजे , निलेश अहिरवार ,दीनदयाल तिवारी, आनंद हैला ,देशराज यादव, फिरदौस कुरैशी ,एडवोकेट जगदेव सिंह ठाकुर ,जतिन चौक से ,कल्लू पटेल, अरविंद सिंह ठाकुर ,सुनील ठाकुर, दानिश तिवारी, अभिषेक पाठक ,प्रियंक बहेरिया ,प्रियंकर तिवारी, गोपाल प्रजापति ,दिनेश पटैरिया ,भैयन पटैल ,बृजेंद्र नगरिया, जाहिद ठेकेदार , धर्मेंद्र चौधरी,, साजिद रायन, आदिल राइन, विनीत जैन,अमित चौरसिया, अजय सिंह राजपूत , विनोद रैकवार, सुरेश रैकवार ,बाबू मछंदर, महेश अहिरवार, किरण लता  सोनी  ,रेखा सोनी,  मीरा अहिरवार ,कुंजीलाल लड़ियाँ, रेखा अहिरवार ,आनंद अहिरवार, पवन जाटव ,रितेश रोहित ,ताजू खान, संजय धानक, अर्चना कनौजिया, चंद्रभान अहिरवार ,बंटी कोरी, रामेश्वर यादव अनिल दक्ष अलीम खान शहर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन्म आईजी कार्यालय पर हुए विरुद्ध प्रदर्शन में ज्ञापन देने के समय मौजूद थे। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 

Share:

अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएं : कमिश्नर ▪️राहत राशि वितरण में गड़बड़ी: पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर को नोटिस

अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएं : कमिश्नर

▪️राहत राशि वितरण में गड़बड़ी:  पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज:  02 दिसम्बर 2025

सागर: कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि के वितरण में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं हो। अत्याचार पीड़ितों को सहजता से राहत राशि उपलब्ध हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने सागर जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के अत्याचार पीड़ितों के राहत राशि वितरण में अनियमितता पाए जाने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने प्रभारी उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर संभाग को निर्देश दिए हैं कि वह जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की सतत समीक्षा करें तथा योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।

धरती आबा और आदि कर्मयोगी योजनाओं की प्रगति की जिलेवार समीक्षा

बैठक में धरती आबा और आदि कर्मयोगी योजनाओं की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में आदि कर्मयोगी योजना और धरती आबा योजना का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और इन दोनों योजनाओं का लाभ जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को राहत राशि वितरण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 31 प्रकरणों में राहत राशि का वितरण किन कराणों से नहीं हुआ इस संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी से मुझे अवगत कराएं, आगामी 3 दिवसों में अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण कराएं अन्यथा जवाबदेह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कमिश्नर द्वारा बस्ती विकास योजना के कार्यों की भी जिलेवार समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि बस्ती विकास योजना के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। कमिश्नर ने दमोह और पन्ना जिले में बस्ती विकास के कार्य अपूर्ण रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बस्ती विकास के निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में कमिश्नर ने आदि सेवा केन्द्र निर्माण की जिलेवार समीक्षा की तथा सागर संभाग में आदि सेवा केन्द्रों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि सेवा केन्द्रों का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा सांदीपनि स्कूल भवनों के निर्माण की जिलेवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सांदीपनि स्कूल भवनों का निर्माण तेजी से गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं।


बैठक में कमिश्नर ने निशुल्क साइकिल वितरण योजना की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के शत प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं को आगामी 15 दिवसों में साईकिलों को वितरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कमिश्नर ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजनाएं शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजनाएं हैं, इन दोनों योजनाओं का सागर संभाग में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिभा किरण योजना और गांव की बेटी योजना का लाभ अध्ययनरत छात्राओं को मिलना चाहिए।

बैठक में कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराएं। बैठक में कमिश्नर ने वन अधिकार पत्रों के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की बैठक में जनजातीय कार्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सागर की रुचि पाल ने राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में दिलाया मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान

सागर की  रुचि पाल ने राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में दिलाया मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान

तीनबत्ती न्यूज:  02 दिसम्बर 2025

सागर: उज्जैन में 24 से 28 नवम्बर 2025 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता में शाहगढ़ की होनहार बेटी कु. रुचि पाल (कक्षा 9वीं, एक्सीलेंस स्कूल शाहगढ़) ने विलुप्तप्रायः खेल मलखंभ में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

रुचि पाल पुत्री श्री बालकिशन पाल ने अभिनव विद्यामंदिर शाहगढ़ में संचालित मां दुर्गा शक्ति व्यायाम शाला के छोटे से ग्राउंड में वर्षों तक कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास किया। मलखंभ एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहित भल्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं बहन पूजा पाल के साथ दिन-रात रियाज़ के दम पर रुचि ने पूरे भारत वर्ष में स्वर्ण पदक जीतकर शाहगढ़ सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

आज अभिनव विद्यामंदिर शाहगढ़ में रुचि पाल के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगढ़ एसडीएम श्री नवीन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार श्री जी.सी. राय ने रुचि पाल को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर एसडीएम श्री नवीन सिंह ने कहा कि रुचि पाल ने साबित कर दिया कि यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत हो तो छोटे कस्बे की बेटियां भी देश में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने मलखंभ जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। स्कूल प्राचार्य, मां दुर्गा शक्ति व्यायाम शाला के प्रशिक्षक मोहित भल्ला, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने रुचि पाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive