
SAGAR :ऑटो रिक्शा में छूटा सिक्को से भरा थैला, सीसीटीवी की मदद से तलाशा पुलिस ने , वापिस मिले 20 हजार के सिक्के
सागर। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के जरिये कई तरह के मामले सुलझाने में मदद मिल रही है। पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा में छूट गए पेसो से भरे थैले को cctv कैमरे मि मदद से ऑटो को तलाश लिया और पैसे से भरा थैला वापिस कराया। SAGAR :समाजसेवी के जन्मदिन की स्वागत रैली , सडक पर हवाई फायर, हाथों में बंदूक और तलवार लिए निकले लोग,...