Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर गौरव दिवस का मंत्री भूपेंद्र सिंह और गौर फिल्म समारोह का अभिनेता आषुतोष राणा करेंगे शुभारंभ 24 नवंबर को▪️गौर मूर्ति क्षेत्र में तीन दिन के लिए धारा 144 में शिथिलता

सागर गौरव दिवस का मंत्री भूपेंद्र सिंह और गौर फिल्म समारोह का 
अभिनेता आषुतोष राणा करेंगे  शुभारंभ 24 नवंबर को

▪️गौर मूर्ति क्षेत्र में तीन दिन के लिए धारा 144 में शिथिलता


सागर 23 नवम्बर 2022
डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह महाकवि पद्माकर सभागार में 24 नवम्बर को दोपहर एक बजे करेंगे। इसी अवसर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री आषुतोष राणा गौर फिल्म समारोह का उदघाटन करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर  गौरव दिवस का शुभारंभ गौर फिल्म समारोह के साथ महाकवि पद्माकर सभागार में प्रारंभ होगा।
  उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गौर फिल्म समारोह एवं सागर के विकास के संबंध में जानकारी भी फिल्म के माध्यम से  छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।  24 नवंबर  को 2 शो आयोजित होंगे। 25 नवंबर को भी 2 शो आयोजित किए जाएंगे। 24 नवंबर को शाम 6 से महाकवि पद्माकर सभागार में महिला जनप्रतिनिधि, गणमान्य महिला नागरिक, महिला अधिकारी के साथ जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल होंगी। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी एवं शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को पिंक कार्यक्रम की संज्ञा दी गई है, जिसमें समस्त महिलाये ही शामिल होगी।    


गौर मूर्ति क्षेत्र में तीन दिवस के लिए धारा 144 में षिथिलता दी गई


सागर 23 नवम्बर 2022
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आदेष 11 नवम्बर 2022 के माध्यम से गौरमूर्ति से कटरा जामा मस्जिद, कटरा जामा मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा , कटरा जामा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा, कटरा जामा मस्जिद से नमक मंडी रजा तिराहा तक के क्षेत्र में धारा 144 की समय सीमा 11 नवम्बर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक की वृध्दि की गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा डॉ. हरिसिह गौर के सम्मान में आयोजित गौरव सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में प्रभावषील धारा 144 के अतर्गत पूर्व में जारी आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए 25 , 26 और 27 नवम्बर कुल 3 दिवस के लिए आदेष षिथिल किया गया है। शेष अवधि के लिए धारा 144 का आदेष पूर्ववत् रहेगा।    


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive