तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

BJP: बूथ स्तर पर योजना बनाकर काम करें :श्याम सुंदर शर्मा▪️मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्य में जुटे कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिया

BJP: बूथ स्तर पर योजना बनाकर काम करें :- श्याम सुंदर शर्मा

▪️मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्य में जुटे कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिय


सागर। हमारे काम का आधार बूथ केन्द्र बनें। पार्टी द्वारा जो भी कार्यक्रम दिए जाते हैं, वे प्रत्येक बूथ केन्द्र पर आयोजित हो, क्योंकि पार्टी के कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित होने से हमारे बूथ सशक्त होंगे। बूथ मजबूत होंगे, तो हमारी जीत भी सुनिश्चित होगी। बूथ स्तर पर योजना बनाकर काम करें यह बात भारतीय जनता पार्टी सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने राहतगढ वाटरफॉल में आयोजित भाजपा जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही श्री शर्मा ने कहा की पूरे भारत वर्ष में संगठनात्मक दृष्टि से मध्यप्रदेश सबसे अधिक मजबूत है और मध्यप्रदेश में सागर जिला संगठनात्मक दृष्टि सबसे अधिक मजबूत है में सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे प्रभारी के रूप आप सभी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है 
अब हम सभी को मिलकर चिंता करनी हैं कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व और प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा जिले में जो भी संगठनात्मक कार्य दिए जाते है, उन्हें मंडल के साथ ही हर बूथ पर आयोजित करें। 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सागर जिले में नया इतिहास रचा है इसी प्रकार हम सभी को आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहना है चुनावों की दृष्टि से मतदाता सूची का पुननिरीक्षण कार्य किया जा रहा है जिसमें सुनिश्चित करें कि बीएलओ के साथ मिलकर हमारे बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रभारी जुट जाये ताकि किसी भी नव मतदाता का नाम जुड़ने से छूट न जाए साथ ही सिरोठिया ने सभी कार्यकर्ताओं से आगमी बस्ती जनसंपर्क कार्यक्रम जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण (ग्रामीण),मीडिया प्रशिक्षण,सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रमों  प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने का आग्रह किया। 

बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। 
बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई जिसके प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर जिले की संगठनात्मक रचना से नवनियुक्त जिला प्रभारी श्री शर्मा को अवगत कराया एवं उपस्थित पदाधिकारी से परिचय करवाया। 
तत्पश्चात श्री शर्मा ने जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों से  वन-टू-वन चर्चा की जिसमें मंडल अध्यक्षों ने मंडल संरचना की जानकारी देते हुए अपनी बात रखी एवं विभन्न सुझाव दिए। 
द्वतीय सत्र में श्री शर्मा ने सभी मोर्चा जिला अध्यक्षों से क्रमशः वन-टू-वन चर्चा की एवं सभी को मंडल स्तर पर शेष कार्यकारणी अभिलंभ घोषित करने हेतु निर्देशित किया।  बैठक का संचाल जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने एवं आभार जिला प्रीति जैन पटवारी ने किया। 

बैठक मे प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मोनू चौहान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह कमलेश बघेल नवीन भट्ट रामेश्वर नामदेव अनिल ढिमोले,संजय सिंह,चैन सिंह ठाकुर,जिला मंत्री,देवेन्द्र फुसकेले मनीष गुरु प्रीतम राजपूत पूनम पटेल सुषमा यादव सविता साहू जयंती मौर्य,जिला कार्याल देवेंद्र कटारे, कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता सह कोषाध्यक्ष विक्रम केशरवानी मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन,सह मीडिया प्रभारी,आलोक केशरवानी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार अनु.जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हैदर अली राइन किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राहुल नामदेव आई.टी जिला संयोजक बाल किशन सोनी,सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार,मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे रितेश मिश्रा,सौरभ केशरवानी कपिल कुशवाहा राघवेन्द्र सिंह आफीसर यादव शुभम तिवारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर चित्तर सिंह राजपूत साहबराज यादव श्री मनीष पटैल श्री प्रवीण जैन पुष्पेन्द्र सिंह तोमर नारायण सिंह लोधी जगदीश लोधी जितेन्द्र सिंह ठाकुर कमल कुर्मी अमित राय दीपेश जैन प्रेम सिंह लोधी रामलखन सिंह ठाकुर महेश सरवैया अमित नायक गोविंद पटैल सुधीर यादव उदयभान लोधी देवपाल सिंह उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive