Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कनेरादेव के आदिवासी बोले, हम लोगों से किसी ने दबावपूर्वक जमीन नहीं ली

कनेरादेव के आदिवासी बोले, हम लोगों से किसी ने दबावपूर्वक जमीन नहीं ली


तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी ,2025

सागर। बीती जनसुनवाई में एक युवक द्वारा कनेरादेव क्षेत्र में अवैध उत्खनन और कॉलोनी बनाने की शिकायत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। गुरुवार को इस क्षेत्र के आदिवासी समेत अन्य ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक शिकायती ज्ञापन दिया। ग्रामीण संजय गौड़, भीकम गौड़, सनद गौड़, जगदीश गौड़, रूपसिंह आदिवासी आदि ने कहा कि दो दिन पहले कटरा बाजार निवासी रवि जैन ने एक शिकायत की थी। जनसुनवाई में शिकायतकर्ता रवि जैन 5 लाख रुपए लेकर मामले की जांच कराने पहुंचा था।जिसको लेकर  मीडिया में चर्चा बनी थी। 

यह भी पढ़े 60 प्रतिशत से कम आयुष्मान प्रगति वाले अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश ▪️कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

रवि जैन झूठी शिकायत कर रहे है

जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि स्थानीय निवासी रामकुमार घोषी ने हम आदिवासियों की जमीन बिना कोई राशि दिए डर और दबाव डाल कर ली है। हम लोग बताना चाहते हैं कि यह बात असत्य है। सच्चाई ये है कि रवि जैन हम लोगों के पास जमीन खरीदने आए थे। लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया। उक्त जमीन को हम लोगों ने रामकुमार घोषी को बेच दी।इसी बुराई पर से रामकुमार घोषी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि रवि जैन व बसंत केशरवानी की सिंघई मेडिकल स्टोर के सामने दुकान है। जो बताती है कि उनकी आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत है। अतएव हमारी मांग है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। बता दें कि बीती जनसुनवाई में रवि जैन ने कलेक्टर-एसपी के सामने 5 लाख रु. रखते हुए शिकायत की थी कि, प्रशासन कनेरादेव में आदिवासियों की जमीन छीनने, अवैध उत्खनन, कॉलोनी और पेड़ काटने आदि के मामले में कार्रवाई करे। अगर मेरी यह शिकायत झूठी निकले तो शासन यह राशि सरकारी मशीनरी व समय के खर्च की एवज में जब्त कर ले।

घोषी ने कहा आरोप झूठे

जनसुनवाई में रवि जैन ने उपरोक्त आरोपों के अलावा रामकुमार घोषी पर 20 लाख रु. हड़पने का भी आरोप लगाया था। इस संबंध में ग्रामीणों के साथ पहुंचे घोषी ने भी कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया। उसने कहा कि मेरे खिलाफ रवि द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार व झूठे हैं।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive