डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33 वां दीक्षांत समारोह : पंजीयन की तारीख 20 अप्रैल तक बढ़ाई
तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल, 2025
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर( (Dr Hari Singh Gour University Sagar) का 33 वां दीक्षांत समारोह ( Convocation ceremony )
शीघ्र ही आयोजित होने जा रहा है. समारोह की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. विश्वविद्यालय में सीबीसीएस प्रणाली के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण समस्त नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर अभ्यर्थी तथा 29 फरवरी 2024 के उपरांत जिन अभ्यर्थियों ने पीएच.डी., डी.एससी. या डी.लिट. की उपाधि अर्जित की है ।वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट
पर अथवा लिंक
http://dhsgu.samarth.edu.in/convocation
के माध्यम से दिनांक 20 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि तक पंजीयन शुल्क रु 1000/- (एक हजार रूपये) का भुगतान कर दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करने हेतु पंजीयन करा सकते हैं. अनुपस्थिति में उपाधि (डिग्री-इन-एबसेंशिया) प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क रु 600/- (छ: सौ) का ऑनलाइन भुगतान कर पंजीयन करा सकते हैं.
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें