मकरोनिया ओवर ब्रिज और रिंगरोड को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश : विधायक प्रदीप लारिया ने दिया था मांगपत्र
तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल, 2025
सागर : पिछले दिनों नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेतु बंधन योजना (CRIF) अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य को पुनरीक्षित फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदान कराने, लेहदरा से ढाना तक रिंग रोड/ बाईपास का नया अलाएमेंट ग्राम बेरखेड़ी गुरु का अलाएमेंट निरस्त कर पूर्व अलाएमेंट ग्राम चितौरा-पिपरिया - रामवन-ढाना अलाएमेंट स्वीकृत कराने एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से ढाना तक फोर लाइन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया था।
आज 17 अप्रैल, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कार्यवाही विवरण पत्र प्रेषित कर विधायक लारिया के उपर्युक्त विकास कार्यों को स्वीकृत कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रसारित कर दिये है। विधायक लारिया एवं क्षेत्रवासियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं संबंधितों विभागीय अधिकारियों को स्वीकृति हेतु प्रसारित निर्देश पर कृतज्ञता व्यक्त कर आभार माना।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें