Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

▪️प्रदर्शन मे राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव भी शामिल हुए 

तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल ,2025

सागर। हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है, यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।इस मामले को लेकर कांग्रेस आज खुलकर सड़कों पर उतर आई और आयकर विभाग के सामने सिविल लाइंस सागर में प्रधानमंत्री का पुतला फूँक दिया।

________________

देखे वीडियो : कांग्रेस ने फूंका पुतला प्रधानमंत्री का


फेसबुक पर देखने क्लिक करे : 

कांग्रेस ने फूंका पुतला प्रधानमंत्री का, वाटर केनन से खदेड़ा 

https://www.facebook.com/share/v/1WzLcJnDZ5/

______________

तीखी बहस हुई प्रशासन से

 कांग्रेस द्वारा किए गए इस जोरदार प्रदर्शन में जिले भर से आए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित आयकर कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कालीचरण चौराहा की ओर से जलता हुआ पुतला लेकर आयकर कार्यालय पहुंचने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने वाटर कैनिंग का प्रयोग करते हुए जलते हुए पुतले को छीन लिया। इसी बीच इंदिरा कॉलोनी की तरफ से कांग्रेसी पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगा हुआ दूसरा पुतला लेकर भी मुख्य सड़क के बीच आ गए। जिस पर पुलिस ने झूमा झटकी कर पीएम के जलते हुए पुतले को छीन लिया और जमकर वाटर कैनिंग का प्रयोग किया जिस पर कांग्रेस नेताओं और पुलिस की तीखी बहस भी हुई।

यह भी पढ़े : SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं , ▪️खरीदी केन्द्र पर प्रभारी का पति काम करते मिला, प्रभारी को नोटिस


इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव जिला कांग्रेस के प्रभारी का घनश्याम सिंह पूर्व विधायक एवं मनोज कपूर की विशेष रूप से शामिल हुए।    इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है,इस तरह की कार्रवाई से लोकतंत्र की आत्मा निरंतर घायल हो रही है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंटीयों को हथियार बनाकर विपक्ष को समाप्त करना चाहती है यह सोच अत्यंत घृणित है। इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन कांग्रेस जनों ने प्रशासन के माध्यम से दिया।



ये हुए शामिल

इस विशाल प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हर्ष यादव,प्रभु सिंह  ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,तरवर सिंह,लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला,महासचिव रेखा चौधरी,अमित राम जी दुबे,मुकुल पुरोहित,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, नेता प्रतिपक्ष बाबू यादव, पार्षद वसीम खान शिव शंकर यादव चमन अंसारी,अशोक चकिया,राकेश राय, जगदीश यादव जितेंद्र रोहन दीनदयाल तिवारी, कमलेश तिवारी,इंदर सिंह यादव, अशोक छापरी नीरज मुखारिया,गुरजीत सिंह अहलूवालिया, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सराफ,प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी,प्रभु मिश्रा,फ़िरदौस कुरेशी,प्रहलाद पटेल,देवेंद्र कुर्मी, भूपेंद्र सिँह राजपूत,शाकिर खान,मजीद खान, सुरेंद्र सुहाने,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,महेश जाटव एनएसयूआई अध्यक्ष कोठारी,नीरज शर्मा, कमलेश साहू,सुरेंद्र चौबे,आशीष चौबे,आशु भाई, चक्रेश सिंघई,लक्ष्मी नारायण सोनोकिया रवि सोनी राजू बक्शी चैतन्य कृष्ण पांडे तोता यादव हीरालाल चौधरी सागर साहू शरद पुरोहित गजेंद्र लोधी बलवंत सिंह धन सिंह अहिरवार पप्पू गुप्ता रेखा सोनी कारण लता सोनी आदिल लाइन रामकुमार पचौरी,अंकुर यादव,निकी यादव,शंकर सिंह धा मो नी, संदीप पटेरिया हरिश्चंद्र सोनवार कुंजी लड़िया,संजय ब्रजपुरिया,गोपाल प्रजापति जैद खान बसीर खान अशोक भारद्वाज, संतोष रोहित,आनंद अहिरवार, मोहित भरिल्य,निखिल अहिरवार प्रियंकर तिवारी मेरे अहिरवार नितिन पचोरी हेमंत लारिया पप्पू यादव, गीता पटेल बलवंत सिंह संजय रैकवार बिल्ली रजक,नौशाद अब्बासी संजय सुरेश पंजवानी जाहिर ठेकेदार पवन जाटव साहित्य ठाकुर अंशुल शर्मा पीयूष अवस्थी जतिन सोनी शंकर सिंह लोधी गौरव सोनी रूप सिंह जाटव रूपेश साहू साहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive