Editor: Vinod Arya | 94244 37885

"सेना का अपमान देश की गरिमा पर प्रहार, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें : सुश्री हिना कांवरे, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष

 "सेना का अपमान देश की गरिमा पर प्रहार, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें : सुश्री हिना कांवरे, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष



 तीनबत्ती न्यूज : 25 मई ,2025

सागर :  मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय, अपमानजनक और महिला विरोधी टिप्पणी ने पूरे देश की भावनाओं को गहराई से आहत किया है। कांग्रेस पार्टी उनके इस बयान की घोर निंदा करती है और इसे केवल एक महिला अधिकारी नहीं, पूरे भारतीय सैन्य बल और 140 करोड़ नागरिकों की गरिमा पर हमला मानती है। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा की  उपाध्यक्ष रही हिना कावरे ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, पीसीसी के जिला प्रभारी -पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, महासचिव रेखा चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक विशेष रूप से उपस्थित थे। 

हाईकोर्ट की फटकार

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ न्यायमूर्ति श्री धरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला ने मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार को चार घंटे में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्देश के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज करने में जानबूझकर देरी की। जिस पर कोर्ट ने कठोर टिप्पणी करते हुए इसे 'दोषपूर्ण प्रशासनिक रवैया" बताया और राज्य सरकार की नीयत पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के दबाव के बाद पुलिस ने मंत्री विजय शाह पर  IPC 152-देश की संप्रभुता को खतरे में डालना, IPC 196 (1) (b) - धर्म या समुदाय के बीच वैमनस्य फैलाना, IPC 197(1)(c) - आपतिजनक और घृणास्पद भाषण देना जैसी संगीन धाराओं पर केस दर्ज किया है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणीः

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी विजय शाह के बयान को 'गटर' स्तर की भाषा बताते हुए कहा, "पूरा देश इस बयान से शर्मिंदा है।"

बल अपमानः उपमुख्यमंत्री व विदेश मंत्री के बयानों से भी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा शर्मसार

 विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान भी बेहद आपत्तिजनक है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जल, थल, वायु सेना मोदी के आगे नतमस्तक है। उनका यह बयान एक व्यक्ति की पूजा में देश की सेनाओं का सार्वजनिक अपमान है तथा संवैधानिक संस्थाओं को व्यक्ति पूजा की बलि चढ़ाने की मानसिकता दर्शाता है।

विदेश मंत्री का आत्मघाती बयान

मोदी सरकार में विदेश मंत्री जयशंकर के  कथन "हमने 7 मई को पाकिस्तान को बता दिया था कि हम केवल आतंकवादियों के अड्डों पर हमला करेंगे, सैन्य ठिकानों पर नहीं।" उनका यह बयान रणनीतिक विफलता और दुश्मन को अग्रिम चेतावनी देकर भारतीय सेना के ऑपरेशन को निष्फल करने का कार्य है। भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश भी तटस्थ रहे। रूस जैसा देश जो सदैव भारत के साथ रहा वह भी तठस्थ रहा। यह भारत की कूटनीतिक असफलता का प्रमाण है।


राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा द्वारा महिलाओं को सहानुभूति देने के बजाय किया अपमान

सुश्री हिना कांवरे ने कहा कि बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा भी इस बदजुबानी की प्रतिस्पर्धा में सामने आए हैं। अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं के लिए इस कठिन दौर में उनके द्वारा बोले गए शब्दो ने पीड़ित महिलाओं को सहानुभूति देने की बजाय उनका अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि उक्त पूरे घटनाक्रम में सेना और महिला अधिकारी के स्पष्ट अपमान से पूरे देश का हर नागरिक आहत और शर्मिन्दा है। लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की चुप्पी यह साबित करती है कि उनके इशारों पर ही मंत्री विजय शाह व उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जैसे प्रदेश और देश के कई भाजपा नेता महिलाओं व सेना का अपमान कर रहे है।भाजपा नेताओं की इन शर्मनाक गतिविधियों पर कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को अविलंब मंत्रिपद से बर्खास्त किया जाए व  उपमुख्यमंत्री देवड़ा व विदेश मंत्री जयशंकर, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगडा से सफाई ली जाए तथा उनके द्वारा इस कृत्य पर सार्वजनिक माफी मांगी जाए।कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि  प्रधानमंत्री स्वयं देश को यह भरोसा दिलाएं कि भारत की सेना का सम्मान किसी दलगत राजनीति से ऊपर है। इसके अलावा इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करना चाहती है कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि देश की गरिमा, सेना के सम्मान और राष्ट्र की प्रतिष्ठा की रक्षा की लड़ाई है। हम संसद से सड़क तक यह सवाल उठाएंगे।

 पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे के सागर प्रवास के दौरान जिला शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। 

ये रहे मोजूद

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन अवधेश तोमर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेत्री माधवी चौधरी नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव शैलेंद्र तोमर दीनदयाल तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया, सुरेंद्र सुहाने पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महेश जाटव पार्षद रिचा सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी प्रदेश महासचिव शाहरुख खान रिंकू पार्षद प्रतिनिधि चमन अंसारी, नितिन पचौरी, रेखा सोनी हीरालाल चौधरी, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive