सांदीपनि विद्यालय एवं सीएम राइज भवन का विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण : खुले तारों पर ठेकेदार को फटकार
तीनबत्ती न्यूज: 27 नवंबर, 2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सांदीपनि विद्यालय एवं सीएम राइज विद्यालय के भवन का फाइनल निरीक्षण किया । भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। एजेंसी द्वारा भवन हैंडओवर किए जाने से पूर्व, विधायक जैन ने सभी यूनिट्स का स्थल पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समय मांगा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की पूरी सफाई और सौंदर्यकरण को कई स्थानों पर खुले हुए विद्युत तार पाए जाने पर उन्होंने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और इन्हें तुरंत व्यवस्थित कर सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा सभी खेल संबंधी उपकरण तत्काल स्थापित करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि विद्यालय प्रारंभ होते ही बच्चों को संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर भवन विकास निगम के उप महाप्रबंधक योगेंद्र चौहान, विद्यालय प्राचार्य विनय दुबे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि विद्यालय का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा होना चाहिए, ताकि क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें