सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम
▪️विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुलाकात की मृतक के परिजनों से
तीनबत्ती न्यूज: 23 नवम्बर , 2025
सागर: सागर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई और आपस में रिश्तेदार है। सड़क हादसे में यात्री बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट सागर जिले रहली थाना इलाके के अनंतपुरा गांव के पास हुआ है।
_____________
हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे
सागर: सड़क हादसा: #चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम
______________
बस की टक्कर में उछल कर गिरे सड़क पर युवक
बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। इनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे जबकि बस सिमरिया से होते हुए दमोह जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, चारों भैंस को खोजने घर से निकले थे।
यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
हादसे में शिवम पिता रामचरण पाल (18), सत्यम पिता रामचरण पाल (17), प्राशू उर्फ प्रशांत पिता खुमान पाल (14) और उमेश पिता चेतू पाल (16) की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सत्यम और शिवम सगे भाई थे। प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है। उमेश दो भाईयों में छोटा था।
विधायक पहुंचे मिलने दुखी परिवार से














0 comments:
एक टिप्पणी भेजें