Sagar: सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार ,भूसा रखने पर 10 हजार र एवं मोहम्मदी चिकिन पर 10 हजार का जुर्माना
▪️स्वच्छता व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा, सख्त कार्रवाई होगी : निगम कमिश्नर
तीनबत्ती न्यूज: 23 नवम्बर ,2025
सागर : सागर नगर निगम क्षेत्र की स्वच्छता, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार से भी समझौता नहीं किया जाएगा तथा गड़बड़ी करने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी, यह निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने रविवार को सुबह भ्रमण के दौरान दिए ।उन्होंने बाघराज वार्ड में बीडी कॉलोनी के पास अली टायर स्क्रेप द्वारा बड़ी मात्रा में सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
______________
निगमायुक्त ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में सड़क किनारे खुले में टायर रखने से कभी भी आगजनी की दुर्घटना होने से जनहानि हो सकती है इसलिए उन्होंने मौके पर स्वयं खड़े होकर अली टायर स्क्रैप पर 50 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करवाई तथा समझाइश दी कि तत्काल टायरों को सड़क से अलग करें अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
_____________
हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे
सागर: सड़क हादसा: #चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम
______________
इसके साथ ही निगम आयुक्त ने मनीष जड़िया द्वारा सड़क पर भूसा रखने पर 10 हजार रुपए एवं मोहम्मदी चिकन की दुकान पर 10 हजार रुपए को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
_________________
यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें