बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रक्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान

क्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

सागर। मैं आप सभी रक्तदाताओं और शुभचिंतकों के स्नेह से अभिभूत हूं जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाता तब भी आए जब मैं हजार किमी दूर चुनाव अभियान में व्यस्त होने के चलते रक्तदान शिविर में आपके बीच उपस्थित नही रह सका। आप सभी के सुख-दुख की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है। यह बात पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने दीपाली पैलेस में देर शाम आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सिंह का मानव सेवा के हितार्थ योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं ने अभिनंदन किया और एकत्रित रक्त निधि से पूर्व मंत्री श्री सिंह का तुलादान किया गया। तीन दिवसीय शिविर में एकत्रित 1425 यूनिट रक्त को जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज व खुरई हास्पिटल के ब्लड बैंकों को सौंप दिया गया।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक रक्तदान से मिले रक्त के तीन तरह के अलग अलग अवयव तीन जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होते हैं। इ तरह नौ सालों में हम सभी ने मिलकर 33 हजार लोगों की प्राण रक्षा में योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस वालों को, केंसर, थैलासीमिया पीड़ितों को आवश्यकता पड़ती ही रहती है, इनमें गरीब वर्ग को रक्त जुटाने में कठिनाइयां आती हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसे जरूरतमंदों को यह रक्त मिलता ही है, साथ ही यही रक्त चिकित्सालयों के रक्त बैंकों में रोटेट होता है। लोग आवश्यकतानुसार किसी भी ग्रुप का ब्लड ले जाते हैं उसकी जगह अपना रक्तदान कर जाते हैं।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अनेक बार लगता है कि जन्मदिन पर फूल-मालाएं, केक,पटाखे और आतिशबाजी आडंबर की तरह हैं, हालांकि इनमें स्नेह शामिल होता है। आडंबर से ऊपर उठकर हम जन्मदिन को जीवनदायी मानव सेवा  के हितार्थ सार्थक आयोजन भी बना सकते हैं। इसमें जो संतोष मिलता है उसका मूल्य नहीं है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष दो वर्षों से रक्तदान शिविर में अर्जित रक्त को अनेक ऐसी एनीमिक महिलाओं को चढ़ाया जा रहा है जो गरीब परिस्थितियों के कारण ब्लड का इंतजाम नहीं कर पातीं। इनमें से बहुत सी महिलाएं गर्भवती व शिशुवती होती हैं। 7 जीएम से कम हीमोग्लोबिन वाली माता और उसके शिशु दोनों की जान सदैव संकट में होती है।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस शिविर ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम कई बार ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों को देखते हैं जब अज्ञानता और भ्रांतियों के कारण पीड़ित के परिजन और रिश्तेदार भी अपनों को रक्तदान से हिचकते और डरते हैं। जबकि सच यह है कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि कुछ शोध बताते हैं कि कुछ बीमारियां रक्तदान से ठीक होती हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमारे देश में 10-15 प्रतिशत लोग रक्त देते हैं और 85-90 प्रतिशत लोग उन रक्तदाताओं पर निर्भर रहते हैं। इस स्थिति को जागरूकता से बदला जा सकता है। श्री सिंह ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कोई भी छोटा बड़ा सेवा का प्रकल्प अपनाना चाहिए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमारे भूपेंद्र भैया मानव सेवा और विकास की मिसाल हैं। उनके प्रत्येक कार्य में हम व्यापक जनहित और जन कल्याण के दर्शन कर सकते हैं। उन्हें चाहने वालों का दायरा भी इसी कारण प्रदेशव्यापी है। सांसद सिंह ने कहा कि हम इस रक्तदान कार्यक्रम से भारतवर्ष में रक्तदान का रिकॉर्ड बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।


सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी
ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान करने आए 1425 रक्तदानियों में कई जिलों से भी लोग आए यह पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति उनके विश्वास का परिचायक है। गांव कस्बों से बड़ी संख्या में लोगों का रक्तदान के लिए उमड़ना यह बताता है कि रक्तदान के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। महापौर ने कहा कि यह ऐसा रक्तदान शिविर है जो महिला रकरक्तदानियों को बड़ी संख्या में प्रेरित करके आगे लाता है। उन्होंने सागर के तेज गति से विकसित होने का ब्यौरा रखते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को इसका श्रेय दिया।


महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी
ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भूपेंद्र सिंह जी की राजनीति की विशिष्ट शैली है जिसका आधार जनसेवा है। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया है। सभी रक्त वीरों के हृदय से कृतज्ञ हैं जिन्होंने रक्तदान के इस कार्यक्रम को उत्सव और यज्ञ बना दिया। कार्यक्रम को युवा नेता अबिराज सिंह ने भी संबोधित किया। अबिराज सिंह ने कहा कि मेरे पिता श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मुझे भी अपने जन्मदिन को इसी तरह के सेवा कार्य से आरंभ करने की प्रेरणा दी है जो मैं इसी वर्ष से करूंगा।


जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि हमारे नेता पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन जनता,  भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दिया यहां तक कि उन्होंने अपना जन्मदिन भी दूसरों को समर्पित कर दिया।
इस संस्थाओं की ओर से हुआ नागरिक अभिनंदन
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सिंह का अनेक संस्थाओं ने शाल श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्हों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया। अभिनंदन करने वाली संस्थाओं में इंडियन मेडीकल एसोसिएशन, एम आर यूनियन सागर, जिला बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब की सभी संस्थाएं, गायत्री पीठ परिवार, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी परिवार, श्री सीताराम रसोई, श्रीराम सेवा समिति, हरे माधव सेवा समिति, निरंकारी संघ सागर, श्री गुरु सिंघ सभा, लायंस क्लब, विचार संस्था, गौरक्षा संघ, साहू महासभा, योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान , वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल महासभा, रैंकवार विकास समिति, दयोदय गौशाला संघ, रक्तवीर सुखजीत सिंह अहलूवालिया,समीर जैन, अर्हम सेवा संस्था सहित अनेक सेवा संगठन शामिल रहे। नगरनिगम सागर, खुरई नगरपालिका, मालथौन, बड़ोदिया कलां, बांदरी नगर परिषदों की ओर से भी अभिनंदन किया गया।


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक कुरवाई वीर सिंह पवार,  योगाचार्य विष्णु आर्य, देवेन्द्र सिंह केसली, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, प्रियंका पटैरिया देवरी, संदीप सिंह ठाकुर नपा उपाध्यक्ष गंजबासौदा,पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, एड राजेंद्र दुबे, लखन सिंह, सतेंद्र सिंह होरा,अनुराग प्यासी, विजय पटेल, शिवराजसिंह देवरी, महेंद्र जैन भूसा, नेवी


जैन, वरिष्ठ पार्षद विनोद तिवारी, नरेश यादव, उमेश यादव, अनूप उर्मिल, सूरज घोसी, आयुषी अमन चौरसिया, सोमेश जड़िया, रामू ठेकेदार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, राजकुमार सिंह सुमरेड़ी, सूर्यांश तिवारी, प्रकाश गुरु, निर्भय घोसी, कपिल मलैया, राम अवतार पांडे, राजेश सैनी, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, राजेश केशरवानी, राजेश पंडित, निकेश गुप्ता, डॉ. मदन केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, अनिल जैन नैनधरा, लल्लू बिलानी, अजय जैन लम्बरदार, विकास बेलापुरकर , योग निकेतन से रामनारायण यादव, बीडी साहू,सुबोध आर्य , अमित गुप्ता,दिलीप साहू , बसंत पांडे सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


 खुरई विधानसभा क्षेत्र से प्रवीण जैन गढ़ौला, हरिशंकर कुशवाहा, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील जैन , राजपाल सिंह राजपूत नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, विजय जैन बट्टी, राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, बलराम यादव, गोलू ठाकुर उरदोना, धर्मेंद्र सिंघई, नीतिराज पटेल, रश्मि सोनी, माधवी कुर्मी, अर्चना जैन, पार्षद राजेंद्र यादव कल्लू, काशीराम अहिरवार, मनोज राय, जगदीश अहिरवार, हेमंत ठाकुर, विनोद राजहंस, पुष्पेंद्र सिंह रारौन, पुष्पेंद्र बछऊ, अंकित ठाकुर, माधव सिंह सिलौधा, जितेंद्र सिंह धनौरा, संजय समैया, कमलेश राय, धर्मेंद्र पटेल लुहर्रा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, रामकुमार बघेल, नप मालथौन अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, राजेंद्र सिंह दरी, सिरनाम सिंह तोमर, श्रीमती सीमा राय, आशा देवेन्द्र जैन, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, सीमा लोधी, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, नप अध्यक्ष बरोदिया श्रीमती मीना कुशवाहा, बलवीर सिंह राजपूत, मालती धर्मेंद्र अहिरवार, विश्वनाथ लोधी, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठौरिया, राजकुमार गढ़ौली, मदन दुबे रिछा, गोविंद सिंह खिरिया, रावराजा लोंगर, पुष्पेंद्र सिंह अटा, पुष्पेंद्र परिहार, संतोष यादव, कोमल यादव बरोदिया, नीलकमल सिंह राजपूत, अंकित जैन रजवांस, दयाराम चौरसिया, द्वारका कुशवाहा रोंडा़ , भरत तिवारी मड़ावन, तोरण सिंह मड़ैया, रणवीर सिंह लोधी, सुरपाल सागोनी, महेंद्र यादव पाली, संतोष पटेल करैया, लक्ष्मीकांत यादव सेवन, लोकेंद्र सिंह पिठौरिया,पप्पू साहू, देवीदयाल कुशवाहा, चंद्रिकाप्रसाद पाराशर, दुरगसिंह लोधी, संतोष सिंह अटाटीला , देशराज लोधी नेतना, आजाद यादव बमनोरा, रावराजा बांदरी, सुरेन्द्र सिंह लोधी,सनत साहू, रामकिशन अहिरवार, अभय सिंह, अवधेश सिंह लोधी, तुलसी राम अहिरवार, राघवेन्द्र यादव महावर, राजा सिंह लोकेंद्र सिंह गढ़ौला, नरेन्द्र द्विवेदी बनहट ,अवधेश सिंह महूनाजाट , ठाकुर दास ग्वारी, माखन पटेल निर्तला, सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

BJP विधायक प्रदीप लारिया ने एक बार फिर अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया : एसपी को लिखा पत्र

BJP विधायक  प्रदीप लारिया ने एक बार फिर अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया : एसपी को लिखा पत्र



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

सागर:  सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के अधिकारियों से निरंतर पत्राचार कर रहे है। बावजूद इसके अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। जिसको लेकर एक बार फिर विधायक लारिया ने यह मुद्दा उठाते हुए एसपी को पत्र लिखकर इस अवैध कारोबार की षिकायत की है।

SAGAR News : मतदान सामग्री वितरण के समय नशे की हालत में कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाला शिक्षक सस्पेंड

 पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि एक बार फिर पुनः क्षेत्रवासियों द्वारा अवैध शराब बिक्री की षिकायतें प्राप्त हो रही है। यहां तक गांव-गावं में पान के टपरे, गुमटियों पर अवैध शराब के कारोबारियों के एजेन्टों के द्वारा थैलों में रखकर जहां अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं कई जगह अवैध अहाते भी संचालित किये जा रहे है। जुआ सट्टा का भी कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। 

SAGAR News : डाक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उन्होंने लिखा कि इस अवैध शराब के कारोबार के चलते शराबियों द्वारा गाली-गलोच कर उत्पात मचाया जाता है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपने दैनिक जीवन के कार्य करने तथा सामाजिक कार्य करने में भी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है और अवैध शराब, सट्टा-जुआ जैसे कार्यों के कारण आत्महत्या एवं अन्य अपराधों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जो चिंतनीय है। उन्होनं एसपी  से मांग की है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विषेष दल बनाकर कार्यवाही तेज की जाए। जिससे ऐसे अपराधों पर बिराम लग सके।   

MP NEWS: सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के दौरान घायल ASI की मौत: हटाते समय सिर पर गिरा था पेड़

मकरोनिया की पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर से मिले विधायक लारिया

सागर: नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत कई वार्डों में गर्मी के मौसम में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके संबंध में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, मकरोनिया नगर पालिक अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार सहित कुछ पार्षदों ने सागर कलेक्टर दीपक आर्य से मिलकर उन्हें मकरोनिया की पेयजल समस्या से अवगत कराया। श्री लारिया ने कलेक्टर को बताया कि यहां सागर नगर निगम से राजघाट के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जाती है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दिया जाता है। कई वार्डों में तो 15-20 दिन से पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने सागर कलेक्टर श्री आर्य और नगर निगम आयुक्त से वर्तमान में मकरोनिया क्षेत्र में 12 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर अधिकारियों ने मकरोनिया को 2.5 एमएलडी और पानी बढ़ाकर देने की सहमति दी। बैठक में पार्षदों के अलावा टाटा कम्पनी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।  

MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार

आसामायिक आंधी-तूफान से हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने विधायक लारिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा


 विगत दिनों जिले में आसामायिक तेज आंधी-तूफान चला था। जिससे नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बम्होरीबीका, बन्नाद, खेजराबाग एवं आसपास के अन्य ग्रामों में कई मकान एवं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामवासियों द्वारा आसामायिक आंधी-तूफान से हुए नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जा रही है। विधायक लारिया ने बताया कि आसामायिक आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लगभग दो-तीन दिन हो गये है, किन्तु राजस्व अमला/सर्वे टीम अभी तक सर्वे करने नहीं पहंुची है। इस संबंध में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आसामायिक आंधी-तूफान से हुए नुकसान का सर्वे राजस्व अमले एवं अधिकारियों द्वारा कराकर उचित मुआवजा दिलाने कलेक्टर को पत्र लिखा है। 

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

SAGAR News : मतदान सामग्री वितरण के समय नशे की हालत में कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाला पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

SAGAR News : मतदान सामग्री वितरण के समय नशे की हालत में कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाला पीठासीन अधिकारी  सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

सागरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने रहली तहसील के शास. उ.मा. विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक श्री राम सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। लोकसभा निर्वाचन में श्री राम सिंह ठाकुर, को विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में मतदान दल क्रमांक 2210 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। दिनांक 06.05.2024 को मतदान सामग्री वितरण के समय श्री ठाकुर द्वारा नशे की हालत में अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। श्री ठाकुर का थाना प्रभारी बहेरिया के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। जिसके अनुसार श्री ठाकुर द्वारा मादक पदार्थ (शराब) का सेवन करना प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाया गया है।




उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 का उल्लंघन है, जो कि अवचार है। अतः श्री ठाकुर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रंण एवं अपील) के नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री ठाकुर का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रहली निर्धारित किया गया है एवं नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।


______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

SAGAR News : डाक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

SAGAR News :  डाक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की 



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2024

सागर : सागर  जिले के गौरझामर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएससी में पदस्थ सीएचओ डॉ नीलेश लोधी की पत्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है। नीलेश लोधी मंदिर में पूजा करने गए थे और लौटकर घर आये तो देखा कि पत्नी चंदा ने किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

MP NEWS: सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के दौरान घायल ASI की मौत: हटाते समय सिर पर गिरा था पेड़

जानकारी के अनुसार जब डॉक्टर नीलेश लोधी मंदिर में पूजा करने गए थे और लौट कर घर आये तो उन्होंने देखा उनकी 22 वर्षीय पत्नी चंदा लोधी ने किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। उनके करीब 1 साल की छोटी बच्ची भी है।

MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार

मृतका चंदा को तुरंत फांसी के फंदे से उतरकर डॉक्टर और उनके परिजन देवरी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने आत्महत्या क्यों कि इसके करणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतका के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। 



______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

MP NEWS: सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के दौरान घायल ASI की मौत: हटाते समय सिर पर गिरा था पेड़

 

MP NEWS: सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के दौरान घायल ASI की मौत: हटाते समय सिर पर गिरा था पेड़ 



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2024

MP NEWS: डिंडोरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी (Dindori) में ड्यूटी के दौरान घायल हुए एएसआई (ASI) की मौत हो गई। उन्होंने जबलपुर (Jabalpur) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस खबर से पुलिस महकमे (Police Department) में शोक की लहर है। डिंडोरी जिले में आंधी तूफान के दौरान सेवा भाव से काम करते हुए घायल एएसआई की उपचार के दौरान मौत गई है। एएसआई की मौत पर विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक एएसआई के सेवाभाव के कामों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस घटना से मृतक पुलिसकर्मी का परिवार सदमे में है।



MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार



तेज आंधी में पेड़ गिरा

जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाने में रहे पदस्थ एएसआई संतोष सिंह बनाफर तेज आंधी के दौरान उनके ऊपर गिरे पेड़ और टालों से घायल हो गए थे। गंभीररूप से घायल हो जाने के बाद उन्हें जिला अस्पताल डिंडोरी में भर्ती किया गया था, जहां लंबे उपचार के दौरान उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

MP : पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, एडिशनल एसपी की गाड़ी था ड्राइवर

अनूपपुर के थे संतोष बनाफर


मृतक पुलिसकर्मी संतोष बनाफर प्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी थे।  मृतक के परिवारजन इस घटना से अत्यधिक दुखी हैं। उनकी असामयिक मौत हो जाने पर विभाग के लोग भी दुख मनाते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

बता दें कि बीते रविवार के दिन जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर तेज आंधी तूफान के चलने से क्षेत्र में अधिकतर बड़े पेड़ गिर गए थे,  जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। रास्ते से आने जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ने हो इसलिए एएसआई संतोष सिंह स्वयं ही गिरे पेड़ो को हटाने लगे हुए थे।


Sagar News : बहिन ने किया अपने इकलौते भाई का अंतिम संस्कार : दी मुखाग्नि

तभी उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया, जिससे उनके आंख के पास गहरी चोट आई। हादसे के दौरान घायल हुए एएसआई उसी समय नाक के बल जमीन पर गिरे, जिससे उनकी नाक की हड्डी भी टूट गई  थी। मृतक एएसआई संतोष सिंह का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को डिंडोरी लाया जाएगा जहां उन्हें सम्मान पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार


MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार



MP News: CBI caught CBI inspector taking bribe of Rs 10 lakh in nursing college scam case

तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

भोपाल प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई की दिल्ली टीम ने ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।राहुल राज को टीम ने 10 लाख की रिश्वत लेते दबोचा। हिरासत में लिए गए आरोपियों में तीन कॉलेज के संचालक भी शामिल हैं। इन पर चार कॉलेजों को कार्रवाई से बचाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।





MP : पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, एडिशनल एसपी की गाड़ी था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीबीआई की टीम ने भोपाल, इंदौर और रतलाम शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई निरीक्षक राहुल राज पर कॉलेज को बचाने की रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इस बीच, भोपाल के सीबीआई निरीक्षक को टीम ने उसके प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर से दबोच लिया। साथ ही रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सुमा भास्करन और एक दलाल सचिन जैन को भी सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है। राहुल राज के घर से सीबीआई को जांच में दो सोने के बिस्कट और करीब करीब आठ लाख रुपए नगद मिले है। इन चारों आरोपियों को सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गय। कोर्ट ने चारों को 10 दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 मई से 26 मई 2024 तक ▪पंडित अनिल पांडेय

9 लोग को इंदौर-रतलाम से गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इंदौर और रतलाम में भी छापेमारी की है। इसमें कॉलेज संचालक और मध्य प्रदेश पुलिस के दो अधिकारी भी शामिल है, जो प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई की जांच में सहयोग कर रहे थे। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नही ंकिया है। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने दावा किया कि उनकी शिकायत पर सीबीआई ने कार्रवाई की है। वह जल्द ही भष्टाचार मामले में सीबीआई को जल्द ही सबूत सौपेंगे। 




Shukra Grah Gochar 2024: 19 मई से किस राशि का बदलेगा भाग्य : जानें शुक्र गोचर का असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

व्यापमं के बाद दूसरा बड़ा घोटाला

बता दें, शिक्षा और रोजगार से जुड़े मामलों में व्यापमं घोटाले के बाद राज्य का यह दूसरा बड़ा घोटाला है, जिसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है और ऐसे में सीबीआई के अधिकारियों द्वारा ही इस मामले में रिश्वत लेने के आरोपों के बीच, इस पूरी जांच प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

363 कॉलेजों की जा रही जांच

मध्य प्रदेश में राज्य भर के कुल 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। इसी के चलते खंडवा जिले में भी सीबीआई की टीमें नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने पहुंची थी। जहां कॉलेज में हो रहे एडमिशन से लेकर यहां की फैकल्टी और छात्रों को दी जा रही सुविधा के अलावा कॉलेज से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की गई थी। इसी तरह हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के सभी कॉलेजों में सीबीआई की टीमें जांच कर रही हैं।


2022 से सीबीआई कर रही जांच

बता दें, नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट तक पहुंचा था जहां की इंदौर बैंच के द्वारा इस मामले को जबलपुर बैंच को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच द्वारा इस मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया गया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी और सीबीआई द्वारा प्रारंभिक निष्कर्षों में राज्य भर के कई नर्सिंग कॉलेजों में व्यापक अनियमितताओं का पता चलने के बाद उच्च न्यायालय ने गंभीर चिंता व्यक्त की थी।

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

Archive