
डायल 100 अब बनी डायल 112 : आईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : सागर जिले में 36 हुई वाहनों की संख्यातीनबत्ती न्यूज: 03 सितम्बर,2025सागर: सागर जिले में डायल–112 आपातकालीन पुलिस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्रीमती हिमानी खन्ना, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर सुनील कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल उपस्थित रहे। डायल–112 सेवा को डायल–100 से अधिक व्यापक और...