
ललोई गांव ने खत्म की “परग“ कुप्रथा, मिल कर बेटी का विवाह समारोह किया▪️कुप्रथा के चलते गांव में नहीं होती थी बेटियों की शादी: 17 साल बाद हुई गांव में बेटी की शादी▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेतीनबत्ती न्यूज : 07 जून ,2025ललोई,मालथौन। यहां के ग्राम ललोई में बेटियों के विवाह नहीं होने की ’परग’ नामक कुप्रथा को तोड़ते हुए ग्रामवासियों ने मिल कर एक गरीब बेटी का विवाह धूमधाम से करके गांव में बेटियों के विवाह की शुरुआत की।...