Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास की स्थापना एक बेहतर सेवा प्रकल्प : नरेन्द्र सिंह तोमर

सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास की स्थापना एक बेहतर सेवा प्रकल्प :  नरेन्द्र सिंह तोमर

तीनबत्ती न्यूज: 29 अगस्त ,2025

सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास बनाने को समाज सेवा के क्षेत्र में एक बेहतर सेवा प्रकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व गृह मंत्री , विधायक भूपेन्द्र जी सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम करते हैं और यह कार्य भी सराहनीय है। कन्या छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वालीं छात्राओं का जीवन भविष्य में उत्कृष्ट होगा।

विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस भवन के शिल्यान्यास भूमिपूजन में पिछले साल दिसम्बर में मुझे यहां आने का अवसर मिला था और यह प्रसन्नता की बात है कि 8 माह में ही यह सुंदर और सुविधाजनक भवन बनकर तैयार हो गया है। आज मैंने यहां देखा कि बहुत अच्छी व्यवस्था पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र जी ने की है। सामुदायिक भवन में छात्राओं का छात्रावास है। यहां बच्चियों को आवास की और जो आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं हैं, वे सब इस भवन में हैं। श्री तोमर ने कहा कि मैं समझता हूं कि ग्रामीण क्षेत्र के सामन्य परिवार और गरीब परिवार की बेटियों को शहर में यह सुविधा मिल जाए तो उनके जीवन को बहुत अच्छी सहायता मिलती है। 


 पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम करते रहते हैं और यह प्रकल्प भी मुझे बहुत अच्छा और सामयिक लगा। मुझे पूरी आशा है कि छात्रावास में जो बच्चियां रह रहीं हैं, रह कर अध्ययन कर रहीं हैं, उनको एक अच्छा अनुशासित वातावरण मिल रहा है। एक अच्छी जीवन को वह प्रारंभ कर रहीं हैं और अध्ययन पूर्ण होने के बाद निश्चित रूप से उनका जीवन और उत्कृष्ट होगा। ऐसा मैं विश्वास पूर्वक इस अवसर पर कह सकता हूं।


इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ सामुदायिक भवन में महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास के कार्यालय, छात्राओं के आवास कक्ष को भी देखा। तदोपरांत उन्होंने छात्राओं के साथ स्वलपाहार लिया। छात्रावास की छात्राओं को आने-जाने के लिए पूर्व गृह मंत्री एवं  विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा उपलब्ध कराई मिनी बस का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रूद्राक्ष धाम में भगवान राधाकृष्ण की पूजा अर्चना की तथा हनुमान जी के निर्माणाधीन मंदिर को भी देखा।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, क्षत्रिय महासभा सागर के जिलाध्यक्ष लखन सिंह, महापौर प्रतिनिधि डाॅ. सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, रिशांक तिवारी, महेश साहू, अजय देवलचैरी, शुभम घोषी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, एड. गोविंद सिंह कर्रापुर, राहुल चौरा, गोलू श्रीवास्तव, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, के.के. गुर्जर, अवधेश जैन, अतुल नेमा, संदीप साहू, बाबू घोषी, नमन चौबे, शुभम नामदेव, कमलेश जाटव, नरेश धनौरा, संदीप कुसमगढ़, सत्यम धनौरा, नकुल हजारी, सुधीर सिंह रतनारी, मंगल सिंह, दीपक पौराणिक, गोविंद सिंह, संदीप सिंह, सचिन ठाकुर, चंद्रास ठाकुर आदि उपस्थित थे।


________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive