Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आगामी आदेश अथवा नए अध्यक्ष के निर्वाचन तक सरिता जैन बनी देवरी नगरपालिका की अध्यक्ष: समर्थकों ने मनाई खुशिया

आगामी आदेश अथवा नए अध्यक्ष के निर्वाचन तक सरिता जैन बनी देवरी नगरपालिका की अध्यक्ष: समर्थकों ने मनाई खुशिया


तीनबत्ती न्यूज: 29 अगस्त ,2025

सागर: सागर जिले की देवरी नगर पालिका का अध्यक्ष पद खाली होने के बाद शासन ने देवरी के वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद सरिता संदीप जैन सिनेमा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव आरके कार्तिकेय ने आदेश जारी किया है। बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने इस पूरे मामले में विधानसभा में सवाल उठाया था। जिसमें नेहा अलकेश जैन की अनियमितताओं को लेकर कार्यवाही की बात कही गई थी।  पिछले दिनों राज्य शासन ने नेहा हैं को अध्यक्ष पद से हटा दिया था। 

_________

वीडियो देखने क्लिक करे

सरिता जैन बनी देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष

_______



जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका देवरी की पूर्व अध्यक्ष नेहा अकलेश जैन को विभागीय आदेश के तहत अध्यक्ष पद से हटाया गया था। जिसके बाद 25 अगस्त से नगर पालिका अध्यक्ष का पद खाली था। इस पर शासन ने नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद सरिता संदीप जैन (सिनेमा वाले) को आगामी आदेश तक अथवा अध्यक्ष निर्वाचित होने तक के लिए नगर पालिका देवरी अध्यक्ष की सभी शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने क करने हेतु नाम निर्दिष्ट करता है


। 


ईमानदारी से कार्य करूंगी

उनके अध्यक्ष बनने पर खुशिया मनाई गई। समर्थकों ने ढोलधमाके के साथ उनका स्वागत किया। अध्यक्ष सरिता जैन ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। में देवरी के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करूंगी।


________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive