Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: घटनाओं के विरोध में बाजार बंद रहा : थाने के सामने धरना

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: घटनाओं के विरोध में बाजार बंद रहा : थाने के सामने धरना 


तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026

सागर: सागर जिले के  सुरखी में 5 दिन पहले छोटे जैन मंदिर में चोरी की घटना और चोरी की अन्य वारदातों को लेकर आक्रोषित जैन समाज के साथ पूरे क्षेत्र के लोगों ने सामूहिक रूप से 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और थाने के सामने धरना दिया। 

____________

फेसबुक पर वीडियो देखने क्लिक करे

सुरखी में जैन मंदिर में चोरी: बाजार था बंद: थाने के सामने धरना

__________

वीरेंद्र जैन ने बताया कि सुबह 10 बजे से आक्रोशित सभी समाजों के लोग थाने के सामने इकट्ठे हो गए और पिछले दो माह में चोरी की 50 से ज्यादा घटनाओं को पुलिस के द्वारा नहीं पकड़े जाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस की खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाने के स्टाफ को बदलने की बात कही।  जैन मंदिर से लगभग 5 किलो से अधिक चांदी के 20 छत्र चोरी हो गए थे और कुछ नगदी भी अज्ञात चोर ले गए हैं । इसके अलावा छोटी-मोटी चोरियां और खेतों में किसानों की बिजली की मोटरों की चोरियों की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज हैं लेकिन एक भी चोर को पुलिस ने पकड़ा नहीं है । 


जिला पंचायत अध्यक्ष से भूमिले थे लोग

 इस संदर्भ में जिला पंचायत के अध्यक्ष और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत सुरखी पहुंचे थे और जैन समाज के लोगों को उन्होंने चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से चोर अब तक नहीं पकड़े जा सके है । 


ये हुए शामिल

घटनाक्रम में भाजपा नेता सरमन सिंह ठाकुर, अरुण गौतम, महाराज सिंह ठाकुर, नर्मदा सिंह ठाकुर नंदकिशोर भार्गव, सतेंद्र सिंह ठाकुर, उत्तम मासाब, वीरेंद्र जैन, अनिल जैन, दीपक जैन, बिंदु जैन, प्रशांत जैन, संटू जैन, संतोष बड़कुल, अरविंद बड़कुल, बालचंद जैन, अभय जैन, दिनेश बड़कुल, सुरेंद्र जैन, राहुल जैन सहित सागर से पहुंचे पूर्व विधायक सुनील जैन, सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, अजय जैन लंबरदार, अवधेश जैन जैसीनगर, राजकुमार जैन, अजय जैन, कमलेश जैन, अरविंद जैन पठा, निर्मल जैन बिलहरा के अलावा गौरझामर,देवरी,ढाना, बिलहरा, मकरोनिया, आदि स्थानों के जैन समाज के लोगों के साथ सुरखी ग्रामीण क्षेत्र के सैकडो लोगों ने इस प्रदर्शन और धरना में अपनी सहभागिता दी। 

एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने धरना स्थल पर लोगों से चर्चा कर कुछ दिन के लिए धरना स्थगित करने की अपील की और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। सुरखी पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए जरूर उठाया है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive