नगरीय विकास विभाग के उप संचालक ने नगर निगम सागर की योजनाओं की समीक्षा की : राजघाट परियोजना का निरीक्षण किया
तीनबत्ती न्यूज: 14 जनवरी, 2026
सागर : नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत नगरीय निकायों मे संचालित केंद्र एवं राज्य प्रवर्तित पेयजल एवं सीवरेज की योजनाएं तथा निकाय की पेयजल व्यवस्था एवं अन्य सम-सामयिक विषयों एवं योजनाओं की समीक्षा, प्रत्यक्ष अवलोकन एवं निरीक्षण हेतु शासन द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के उप संचालक हिमांशु भट्ट ने सागर प्रवास के दौरान नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सीवर प्रोजेक्ट, टाटा, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के पूर्व निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
बैठक के उपरांत श्री भट्ट ने राजघाट जल आवर्धन परियोजना का निरीक्षण किया और वहां पर जलशोधन संयंत्र,रा वाटर, लैब का निरीक्षण कर पानी की गुणवत्ता की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होंने अभी तक की गई पानी की गुणवत्ता की जांच का रिकार्ड भी चैक किया और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, केमिस्ट कौतुकेय सिंह ,एम पी यू डी सी के आकाश अग्रवाल सहित टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी उपस्थित थे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें