Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर की बेटियों ने नेशनल पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में लहराया परचम : आयुषी, अक्षदा , प्रीति और अंशिका ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल

सागर की बेटियों ने नेशनल पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में लहराया परचम : आयुषी, अक्षदा , प्रीति और अंशिका ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी, 2026

सागर: पावर लिफ्टिंग इंडिया के तत्वाधान मे हरियाणा राज्य पावर लिफ्टिंग ऐसोसियेशन द्वारा 07 जनवरी 2026 से  11 जनवरी  2026 तक नेशनल सब जूनियर, जूनियर, सिनियर एवं मास्टर वर्ग की क्लासिक एवं इक्यूबड नेशनल बेंच प्रेस चेम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चेम्पियनशिप में सागर की बेटी अक्षदा भागवत ने सब जूनियर 47 ग्राम भार वर्ग में भाग लेकर नेशनल का पुराना रिकार्ड तोडकर नया रिकार्ड अपने नाम कर गोल्ड मेडल जीता।


वहीं सब जूनियर 57 किलोग्राम भार वर्ग में सागर अंशिका भागवत ने सिलवर मेडल प्राप्त किया। सिनियर 76 किलोग्राम भार वर्ग में सागर की आयुषी अग्रवाल ने सिलवर मेडल अर्जित किया एवं मास्टर-1 52 किलोग्राम भार वर्ग में डॉ. प्रिति रैना ने सिलवर मेडल अर्जित किया। 

इन बेटियों की इस उपलब्धि पर सागर पावर लिफ्टिंग ऐसोशियन के सचिव अकुर गुप्ता अध्यक्ष विनोद यादव उपाध्यक्ष भगवान दास कश्यप, शिवाजी राव भागवत संरक्षक बी.डी. विश्वकर्मा, प्रिंस चंदेलिया, सतीश कुमार, मनोहर लाल सेन, प्रशांत पटेल, गोविंद सिंह, ब्रजेश राजगोंड, शिवम मौर्या, राखी गौतम तथा सभी पावर लिफ्टिंग परिवार सागर ने बधाइ दी।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive