Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: कलेक्टर की संवेदनशीलता : हाई रिस्क गर्भवती महिला का कुशलक्षेम जानने कलेक्टर पहुंचे उनके घर ▪️हाई रिस्क प्रेगनेंसी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कलेक्टर ने दिए विशेष निगरानी के निर्देश

Sagar News: कलेक्टर की संवेदनशीलता : हाई रिस्क गर्भवती महिला का कुशलक्षेम जानने कलेक्टर पहुंचे उनके घर

▪️हाई रिस्क प्रेगनेंसी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कलेक्टर ने दिए विशेष निगरानी के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज:  13 जनवरी 2026

सागर: अक्सर अधिकारी निरीक्षण के लिए फाइलों और सड़कों को देखते हैं, लेकिन सागर कलेक्टर  संदीप जी आर ने रहली के पिपरिया नरसिंह में मानवता की एक नई मिसाल पेश की। क्षेत्र के दौरे पर निकले कलेक्टर ने जब 'हाई रिस्क' गर्भवती माता श्रीमती कीर्ति गोंड के बारे में सुना, तो वे स्वयं उनके कुशलक्षेम जानने उनके पास जा पहुँचे।


कलेक्टर  संदीप जी आर ने एक अधिकारी की औपचारिकता छोड़कर एक बड़े भाई और अभिभावक की तरह कीर्ति गोंड से चर्चा की। उन्होंने न केवल उनके स्वास्थ्य कार्ड की जांच की, बल्कि आत्मीयता से पूछा— "भोजन में फल और दूध ले रही हो न? डॉक्टर जो दवा दे रहे हैं, उसे समय पर खाना।" कलेक्टर की इस सहजता ने कीर्ति गोंड और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

_________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने रहली में की जनसुनवाई

_________


नन्ही मुस्कान पर लुटाया दुलार

इस मुलाकात के दौरान एक बेहद खूबसूरत पल तब आया जब कीर्ति की पहली बेटी पास आकर खड़ी हो गई। कलेक्टर ने तुरंत उसे गोद में लेकर दुलारा और चॉकलेट भेंट की।

__________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में पीलीकोठी के ढलान पर कार के हुए ब्रेक फेल : रिवर्स में नीचे गई कार, अफरातफरी मची

_________


वहां उपस्थित ग्रामीणों और परिजनों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बेटियां घर का सौभाग्य होती हैं। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि बेटियां घर की शान होतीं हैं। उन्होंने कहा— "बेटियां घर की रौनक होती हैं, मान होती हैं। इनका सुरक्षित जन्म और बेहतर भविष्य हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।"


स्वास्थ्य अमले को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के निर्देश

निरीक्षण के अंत में कलेक्टर ने बीएमओ और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए कि कीर्ति गोंड जैसी सभी हाई रिस्क माताओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाए। प्रसव के समय 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता में 1 मिनट की भी देरी न हो। पौष्टिक आहार और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही तक पहुँचे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive