Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल: 13 सितंबर से 19 सितंबर 2021 ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 13 सितंबर से 19 सितंबर 2021 
★पण्डित अनिल पांडेय

आसरा ज्योतिष चैनल के सभी दोस्तों को अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आप सभी के समक्ष 13 सितंबर से 19 सितंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी से चतुर्दशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल प्रस्तुत कर रहा हूं। इस सप्ताह सूर्य 17 तारीख को 4:34 दिन से सिंह राशि से कन्या राशि में और गुरु 14 तारीख को 3:34 दिन से कुंभ राशि  से मकर राशि में वक्री होकर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा मंगल और बुध कन्या राशि में वक्री शनि मकर राशि में शुक्र तुला राशि में और राहु वृष राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे। चंद्रमा सप्ताह के प्रारंभ में वृश्चिक राशि मैं रहेगा और धनु तथा मकर भ्रमण करता हुआ सप्ताह के अंत में कुंभ राशि में पहुंचेगा । आइए अब हम इस सप्ताह के राशिफल के संबंध में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के  वे जातक  जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत मधुर संदेश लेकर आ सकता है । मेष राशि के जातकों का विवाह संबंध तय होने या प्रेम संबंध बनने का यह बहुत अच्छा समय है। धन आने के अवसरों में कमी आ सकती है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी संभव है। शत्रुओं का परास्त होना तय है। आपको अपने शत्रु को हराने के लिए इस समय का उपयोग करना चाहिए। इस सप्ताह 16 17 और 18 सितंबर आपके लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है। आपको अपने प्रमुख कार्यों को इन तारीखों में करने का प्रयास करना चाहिए । आपके प्रयास 80% तक सफल हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी की उपासना करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
आपके बच्चों के लिए अच्छा समय शीघ्र आ रहा है। अगर आप छात्र हैं तो आपके लिए भी अच्छा समय प्रारंभ हो चुका है। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर अत्यंत भरोसा करना पड़ेगा । गुप्त शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं । परंतु आपके मित्रों के कारण वे कुछ नहीं कर पाएंगे । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपको पारिवारिक विवाद की भी आशंका है अतः आपको अपने वाणी पर संयम रखना होगा । प्रेम संबंधों में भी बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख अत्यंत शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत अच्छा है । बिजनेस व्यापार में बढ़ोतरी होगी। जनता में आपकी ख्याति बढ़ेगी। कार्यालय में आप के प्रभाव का विस्तार होगा। आपके बच्चों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। भाग्य थोड़ा कम साथ देगा। आपको अपने कार्य को टालने की आदत से बचना होगा। आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए जिससे कि वह आपका कुछ ना बिगाड़ पायें। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख अत्यंत लाभदायक है इस तारीख में आपको अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटा देना चाहिए आपको वाहन लोहा आदि से दुर्घटना हो सकती है । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातक जो कि जनप्रतिनिधियों अत्यंत लाभकारी है। उनका मान सम्मान जनता में बढ़ेगा आपके व्यवसाय में उन्नति का योग है ‌। भाग्य आपका सामान्य साथ देगा किसी भी कार्य करने को करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। गलत रास्ते से धन आने का योग है। अच्छे रास्ते से भी धन आएगा और इस सप्ताह आपको अच्छी धन की प्राप्ति होगी। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा थोड़ी गिर सकती है। इस सप्ताह आपके अंदर क्रोध की मात्रा बढ़ेगी । आपको अपने क्रोध पर काबू रखना है। इस सप्ताह आपके लिए 16 17 और 18 तारीख उत्तम है । आपको अपने कार्यों को इस तारीख में करवाना चाहिए । कर्क राशि के जिन जातकों का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए विवाह तय होने का समय पास आ गया है। प्रेम संबंधों में भी आपको विजय मिलेगी। आपका अपने जीवनसाथी से बहुत अच्छा संबंध रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दूध से रुद्राभिषेक करवाएं । आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का भी अच्छा योग है । व्यापार में उन्नति होगी । आपका पराक्रम बढ़ेगा । कार्यालय में आपकी अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है जिसमें आप ही विजयी रहेंगे ।  आपको वाद विवाद से बचना चाहिए। आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । आपको गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । उससे बचने का प्रयास करें । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य में खराब हो सकता है । आप के गुप्त शत्रु बनेंगे । उनसे आपको सावधान रहना है । इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख अत्यंत फलदाई है। इसके अलावा 13 तारीख भी आपके लिए ठीक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम सेइ गई कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके व्यापार में अत्यंत प्रगति होगी। धन प्राप्ति का अच्छा योग है ।शत्रु परास्त होंगे आपको अपने बच्चों से सहयोग कम मिलेगा । पढ़ाई लिखाई में बाधाएं आएंगी । आपको किसी भी कार्य में सफल होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । प्रेम संबंधों में कन्फ्यूजन हो सकते हैं जिनको आप को दूर करना चाहिए। 14 और 15 सितंबर आपके लिए अत्यंत सुखद है। इस दिन आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें और भगवान राम या कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा आप कुछ बड़ा करने का भी सोच सकते हैं और उन पर अमल करना भी प्रारंभ करेंगे व्यापार में आपको लाभ होगा अत्यंत धन आने का भी योग है माताजी को कष्ट हो सकता है । दांपत्य जीवन या प्रेम संबंध आपको छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देना है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 17 एवं 18 तारीख अत्यंत अच्छी है । इस सप्ताह आप को बच्चों से कम सहयोग मिलेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी योग्य ब्राह्मण से पाठ करवाएं। सप्ता।
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा अत्यंत बढ़ेगी ।भाग्य आपका साथ देगा । आय में वृद्धि होगी ।व्यापार अच्छा चलेगा । नौकरी बहुत अच्छी चलेगी । अपने बच्चों से आपके संबंध ठीक रहेंगे ।छात्रों की पढ़ाई ठीक रहेगी ।इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख बहुत अच्छी है। इसके अलावा 13 तारीख भी आपके लिए ठीक है ।इन तारीखों का आपको पूर्ण उपयोग करना चाहिए ।इन दोनों तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से अधिकांश कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें एवं गरीबों को दान दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी। खर्चे बढ़ेंगे। कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो व्यापार में  अत्यंत लाभ होगा। अधिकारियों से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। आपके पराक्रम में कमी आएगी। शत्रु परास्त होंगे। 16 तारीख के बाद आपके जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है। आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए ।  इसके लिए ध्यान लगाना फायदेमंद होगा। 14 और 15 तारीख आपके लिए विशेष रूप से फलदायक है। आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमिका से इस सप्ताह अत्यंत मधुर संबंध रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको शासन से अत्यंत मदद मिलेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी लंबित कार्य पूर्ण हो जाएंगे । भाग्य इस सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा । आपके पराक्रम में थोड़ी कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपके साथ कोई शारीरिक दुर्घटना घट सकती है।  आपको आग से सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 16 17 में 18 तारीख अत्यंत शुभ फलदायक है। आपको रिस्क वाले कार्यों को इन्हीं 3 दिनों में करने का प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस पूरे  सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से भरपूर मदद मिलेगी ।परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि उनको परिश्रम नहीं करना पड़ेगा । कोई भी कार्य बगैर परिश्रम के पूर्ण नहीं होता है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है परंतु आपके जीवन साथी को का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । आपकी माता जी को पीड़ा हो सकती है । संतान से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । कार्यालय में आप कंफ्यूजन के शिकार रहेंगे । आपके लिए इस सप्ताह 19 तारीख उत्तम है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह कछुए को लाई खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के व्यापार में इस सप्ताह अत्यंत वृद्धि होगी अगर आप कोई नया व्यापार चालू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय अत्यंत अच्छा है लंबी यात्रा का भी योग है बुरे रास्तों से धन प्राप्त हो सकता है इस सप्ताह आपके परिश्रम को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा आपके शत्रु सप्ताह आप से परास्त हो सकते हैं इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर अत्यंत शुभ है इन दोनों तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से कम से कम 80% कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गाय को घर की बनी रोटी खिलाएं तथा गुरुवार को गाय को गुण भी दे। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार  है ।

इस सप्ताह गुरु और सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है। वर्तमान में गुरु वक्री कुंभ राशि में वक्री है और राशि परिवर्तन के उपरांत मकर राशि में वक्री हो जाएगा । इन दोनों राशियों का स्वामी शनि है जो गुरु से सम भाव रखता है । सूर्य वर्तमान में अपनी राशि में है उसके उपरांत बुद्ध  राशि में जाएगा । जहां उसकी ताकत में कमी आएगी। उपरोक्त राशिफल इन बातों को देखते हुए ही बनाया गया है।
मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरी सभी दर्शकों सुखी  सानंद एवं स्वस्थ रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------
Share:

सांसद राजबहादुर के बेटे से मारपीट,दो पर मामला दर्ज

सांसद राजबहादुर  के बेटे से मारपीट,दो पर मामला दर्ज


सागर। सागर में दो पक्षो में हुई मारपीट में सागर के सांसद राजबहादुर सिंह के पुत्र सूर्यांश  की दो लोगो ने सिविल लाइन में पिटाई कर दी।जिसकी शिकायत का आवेदन सांसद के पुत्र ने सिविल लाइन थाने में दिया जिसके चलते दो आरोपियों गोलू और मयंक हरियानी निवासी इंदिरा नगर सिविल लाईन पर जानलेवा मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा के अनुसार मामला किसी पुराने विवाद को लेकर है।इसकी जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष  हरियानी  परिवार के कुछ लोगो ने भी सांसद पुत्र पर मारपीट के आरोपो को लेकर सिविल लाइन में एक आवेदन दिया है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

स्मार्ट सिटी सागर के कार्य विधानसभा चुनाव के पहले पूर्ण कराएं जायेगें : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ निकाय चुनाव को लेकर अभी कुछ भी कहना कठिन

 
स्मार्ट सिटी सागर के कार्य विधानसभा चुनाव के पहले पूर्ण कराएं जायेगें : मंत्री भूपेंद्र सिंह 
★ निकाय चुनाव को लेकर अभी कुछ भी कहना कठिन 


सागर । स्मार्ट सिटी सागर में चल रहे अधिकांश विकास एवं निर्माण कार्य आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूरे करा लिए जाएंगे.  यह बात नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने चर्चा के दौरान कही. उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना का पैसा छोटे-छोटे कार्यों में खर्च करने की नीति उचित नहीं है, परियोजना की राशि बड़े विकास कार्यों में खर्च की जाना चाहिए. सागर के विकास के लिए एक साथ इतनी अधिक राशि मिलना आगामी कई वर्षों तक संभव नहीं हो सकेगा. ऐसे में निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता और मजबूती के साथ कराया जाना चाहिए. उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी में सीईओ के पद पर कार्यरत अधिकारी का सोच विकास आधारित होना चाहिए।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव पर आरक्षण को लेकर जब तक हाई कोर्ट में मामला लंबित है तब तक चुनाव कराने के संबंध में कुछ भी कहना कठिन है. सरकार सभी पक्षो पर सोचकर निर्णय करेगी। 
Share:

SAGAR : ट्रैफिक व्यवस्थित करने 10 सदस्यीय बनी निगरानी टीम

SAGAR :  ट्रैफिक व्यवस्थित करने 10 सदस्यीय बनी निगरानी टीम

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने एक आवश्यक बैठक ली है जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में आयोजित इस बैठक में नगर के सभी थाना प्रभारियों और नगरनिगम के अतिक्रमण विभाग का अमला उपस्थित था। बैठक में मुख्य रूप से मस्जिद से चारों दिशाओं में जाने वाले मार्ग तीन बत्ती, नमक मंडी,राधा तिराहा तथा विजय टॉकीज सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित बनाने के संबंध में चर्चा की गई। 

बैठक में विधायक जैन ने कहा कि इस सड़क पर मुख्य रूप से सब्जी व फल वालों का जमावड़ा है। राधा टॉकीज रोड पर कपड़े वाले व अन्य लोग ठेला लगाते हैं। हमने नई सब्जी मंडी परिसर में लगभग 100 दुकानें तैयार कर ली हैं। यह दुकानें नगर निगम में पंजीकृत शहर के सब्जी विक्रेताओं को निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जायेंगी जिनमें शहर के पंजीकृत हाथ ठेला वाले विक्रेता व सब्जी वालों को विस्थापित करेंगे। इनके अतिरिक्त कोई भी अपंजीकृत हाथ ठेला शहर में भ्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा  कि नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाए जिस में दोनों विभागों के पांच-पांच लोग टीम में सम्मिलित रहेंगे। रोटेशन पद्धति के आधार पर इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। इस कार्य में उनकी जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था में सुधारना हम सभी का दायित्व है और एक निश्चित अवधि में हम इस कार्य को पूरा करके देंगे।
           
अव्यवस्थित तरीके से खड़े हुए वाहनों पर कार्यवाही हेतु क्रेन के निरंतर संचालन का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया। विधायक जैन ने आवारा पशुओं के विचरण को रोकने के और उन्हें पकड़कर शहर के बाहर भेजने हेतु टेंडर करने के निर्देश नगरनिगम आयुक्त को दिए।आयुक्त नगर निगम ने कहा कि सड़क पर फेरी लगाने वाले लोगों को हम व्यवस्था देंगे। उन्हें उचित स्थान पर विस्थापित किया जाएगा ताकि उनका रोजगार प्रभावित न हो।  
बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, उपायुक्त नगरनिगम प्रणय कमल खरे,डीएसपी संजय खरे ,सीएसपी रविंद्र मिश्रा, मोती नगर थाना प्रभारी नवल आर्य, कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह, कैंट थाना प्रभारी अनिल सिंह, यातायात थाना प्रभारी रविंद्र बागरी तथा अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम संजय सोनी उपस्थित रहे।
Share:

भाजपा का 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा सेवा और समर्पण अभियान , सफल बनाने सम्भागीय बैठक

भाजपा का  17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा सेवा और समर्पण अभियान , सफल बनाने सम्भागीय बैठक


सागर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के शिल्पकार पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष, संगठन पर्व के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को निचले स्तर तक प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए आज सागर में धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष सागर संभाग के प्रभारी  मुकेश सिंह चतुर्वेदी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।

बैठक प्रारंभ के पहले बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग के प्रभारी  मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सांसद  राज बहादुर सिंह,  प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटेल, श्रीमती लता वानखेड़े एवं  जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं कुशाभाऊ ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

सागर संभाग के प्रभारी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन के शिल्पकार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष को भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के तहत वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर, पार्टी में राष्ट्रवादी सेवाभावी एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बढ़ने का कारण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी सेवा और समर्पण अभियान चलाकर 7 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने जा रहे, सेवा व समर्पण अभियान के तहत होने वाले लगभग सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर एवं मंडल स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दायित्व वान पदाधिकारी अपने.अपने क्षेत्रों में प्रवास कर बैठते आयोजित कर समन्वय के साथ कार्यक्रम को बूथ स्तर पर एवं मंडल स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए लक्ष्य लेकर कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होगें। 


बैठक मे सांसद  राज बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, दायित्व वान कार्यकर्ता की कर्मठता से पार्टी के सभी छोटे.बड़े कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होते हैं, उन्होंने पार्टी के समस्त दायित्व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी समय में आयोजित होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दायित्व वान कार्यकर्ता कमर कस कर कार्य करें, जिससे निश्चित रूप से पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। बैठक में प्रदेश मंत्री द्वय प्रभुदयाल पटेल  व  श्रीमती लता वानखेड़े ने अभियान को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी समय में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ समर्पित होकर कार्य करेंगे। जिससे निश्चित रूप से पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री डॉ. परशुराम साहू के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक का संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र पाठक ने एवं आभार अखिलेश अयाची ने व्यक्त किया। 

ये रहे मौजूद

बैठक में  अभिलाष पांडे, नंदकिशोर नापित, अवधेश नायक, सुरेंद्र शर्मा, मुन्ना सिंह भदोरिया, अमित नूना, मलखान सिंह, प्रीतम सिंह, श्याम तिवारी, बिंद्रावन अहिरवार, राजेश्वर चैधरी, राजेश वर्मा, दीपेंद्र सिंह, पूरन लोधी, मुकेश दांगी, रोहन राय, मंगेश रामपुरिया सहित अपेक्षित श्रेणी के दायित्व वान पार्टी पदाधिकारी संभागीय बैठक में उपस्थित रहे।
 
Share:

SAGAR : लोक अदालत में 49 खण्डपीठो में निपटे 1815 प्रकरण


SAGAR : लोक अदालत में 49
खण्डपीठो में निपटे 1815 प्रकरण

★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 3,49,01,500/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई


सागर । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी.एन. मिश्र, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,के द्वारा किया गया।
11 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 49 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 758 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1057 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 130 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 3,49,01,500/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 171 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 19,57,91,430/- परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 138 प्रकरण, विद्युत के 98 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 123 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 98 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंकों के 280 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 329 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 372 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 76 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 15,23,6,096/- का राजस्व प्राप्त हुआ।                                          
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष  डी.एन. मिश्र, एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, सागर श्री अंकलेश्वर दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया। विशेष प्रकरण के रूप मेंः- लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु श्री विवेक शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री एच.एस. जायसवाल, कार्यपालन यंत्री (लो.नि.वि.), श्री सुरेश बौद्ध, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की खण्डपीठ में श्री सुरेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका परिषद, मकरोनिया के द्वारा दीनदयाल वार्ड नं0 03 में स्थिति देवकृपा पार्क से मिट्टी एवं गिट्टी हटवाने हेतु एवं 01 अन्य प्रकरण जो श्री सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा ही न्यू टाउन प्रभाकर नगर, वार्ड नं. 02 में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम के आस-पास से कीचड़, पानी, गंदगी एवं सीवर लाईन का पानी हटवाने के लिए एवं उचित साफ-सफाई के लिए प्रस्तुत किये गए थे, में सुलह कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप नगर पालिका परिषद्, मकरोनिया द्वारा देवकृपा पार्क के पास से गिट्टी एवं मिट्टी हटाकर के साफ-सफाई कराई गई और ब्रह्म कुमार आश्रम से मेनगेट तक सी.सी. रोड का निर्माण कराकर आवश्यक साफ-सफाई करा देने के आधार पर आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इसी प्रकार व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड बीना, श्री संतोष तिवारी की खण्डपीठ में लगभग 21 वर्ष पुराना दीवानी प्रकरण जो ख्याति प्राप्त परिवार की बहन द्वारा बड़े भाई के विरूद्ध मकान, कृषि भूमि एवं अन्य अचल संपत्तियों में अपने हक के आधार पर पेश किया गया था, में खण्डपीठ के प्रयासों से भाई-बहन के मध्य आपसी सहमति से राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निराकरण हुआ जिसमें दोनो पक्षों ने संपत्ति से बढ़कर रिश्तों को अहमियत दी। उक्त खण्डपीठ के प्रयासों से ही 17 वर्षो से विचाराधीन 01 अन्य व्यवहार वाद का निराकरण भी आपसी राजीनामा के आधार पर इस नेशनल लोक अदालत में हुआ।

ग्राम मीरखेड़ी, तहसील राहतगढ़ निवासी श्री वीरसिंह को सेंट््रल बैंक ऑफ इंडिया, सीहोरा शाखा द्वारा ऋण खाते की बकाया राशि के भुगतान हेतु नोटिस दिया था किन्तु नोटिस उपरांत भी बकाया राशि अदा न करने पर उक्त बैंक द्वारा प्री-लिटिगेशन प्रकरण के रूप में उक्त प्रकरण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के कार्यालय में प्रस्तुत किया था, जिसमें कार्यालय द्वारा विपक्षी को सूचना पत्र जारी किया गया जिसके परिणाम स्वरूप बकायादार नेशनल लोक अदालत में उपस्थित हुआ जिसमें अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ श्री अंकलेश्वर दुबे के द्वारा दोनो पक्षों को समझाईश दी गई तो बैंक के द्वारा बकायादार को राशि में कुछ छूट प्रदान की गई, बकायादार द्वारा एक मुश्त राशि जमा कराई गई जिससे उसके ऋण खाता की अदायगी पूर्ण हो गई।
इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के  द्वारा ग्राम बाबूपुरा, पुलिस थाना, सिविल लाईन अंतर्गत निवासी महिला आवेदिका द्वारा वर्ष 2018 में उसके पति के विरूद्ध भरण-पोषण प्राप्ति हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया गया था, में उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई जिसके फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय किया तथा आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण हुआ।

      
 
Share:

देवरी नगरपालिका कोविड टीकाकरण के फर्स्ट डोज़ शत प्रतिशत हुआ


देवरी नगरपालिका कोविड टीकाकरण के फर्स्ट डोज़ शत प्रतिशत हुआ


सागर ।  मध्यप्रदेश शासन निर्देश पर 30 सितंबर के पूर्व सौ प्रतिशत लगाने का महा अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में 20 सितंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए और विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई ,जिसके तहत आज देवरी नगर पालिका सागर जिले में देवरी नगर पालिका आज शत प्रतिशत प्रथम डोज लगाने वालों का वैक्सीनेशन किया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर नगरपालिका परिषद देवरी  नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर के अंतर्गत ( नगरपालिका मतदाता सूची ) मे दर्ज 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 18168 व्यक्तियो मे से 17364 व्यक्तियो का प्रथम डोज का वेक्सीनेशन ( वार्ड प्रभारियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र के आधार पर ) किया जा चुका है ।
एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक को शेष व्यक्तियो मे मृत , विवाहित , नगर के बाहर एवं बीमार व्यक्तियो की संख्या 804 शामिल है ।
इस प्रकार सागर जिले में प्रथम नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर का शतप्रतिशत प्रथम डोज का वेक्सीनेशन किया जा चुका है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने देवरी नगर पालिका के समस्त नागरिकों एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अनु विभागीय अधिकारियों विकासखंड मेडिकल अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और समस्त जिले वासियों से आह्वान किया है कि इसी प्रकार जिले में प्रथम डोज वालों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन  के लिए जागरुकता अभियान चलाये। देवरी नगर पालिका में प्रथम डोज लगाने वालों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 
      
 
Share:

गढ़पहरा धामोनी मार्ग हुआ चालू, पहाड़ी खिसकने से मार्ग हुआ था अवरुद्ध

 


गढ़पहरा- धामोनी मार्ग हुआ चालू, पहाड़ी खिसकने से मार्ग हुआ था अवरुद्ध



सागर। गढ़पहरा से धामोनी जाने वाले सड़क मार्ग पर गत रात्रि तेज बारिश होने के कारण  भोजपुरा पहाड़ी धसकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था ।कलेक्टर से दीपक आर्य को सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया । पहाड़ी धसकने से किसी तरह की जनधन हानि नही थी। बड़ा हादसा टल गया। 


कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर एमपी एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गढ़पहरा धामोनी मार्ग जोकि पहाड़ी दसकने से अवरुद्ध हो गया था उसको साफ करा कर आवागमन हेतु चालू कराया गया। 
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive