Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे : जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे : जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


तीनबत्ती न्यूज:30 अप्रैल, 2025

सागर! बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सागर ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती रानी कुशवाहा नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत उपरांत प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से भेंट की,नव निर्वाचित अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से भेंट कर सम्मान किया! 

इस दौरान जिला अध्यक्ष द्वय ने प्रदेशअध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से चर्चा से चर्चा करते हुए संगठनात्मक  कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं आगामी कार्यक्रमों हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया! जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भगवान प्राकट्योत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें  फरसा भेंट किया! अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित समस्त प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

 इस अवसर पर पार्षद याकृती जडिया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,शालीन सिंह,संजय चौबे,निर्भय घोषि,अंशुल हर्षे,नितिन सोनी अभिमन्यु सोनी,सुमित यादव, गोपी पंथी,राजेश अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,राम अहिरवार, शुभम यादव  गोलू श्रीवास्तव,दीपक दुबे, गौरव चौहान,जय सोनी,विकास केसरवानी,राहुल वैद्य एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी!


  

Share:

इस्कॉन वह संस्थान है जिसने दुनिया में राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति को फैलाया : सीएम डॉ. मोहन यादव ▪️ सीएम ने सागर में बन रहे इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी

इस्कॉन वह संस्थान है जिसने दुनिया में राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति को फैलाया : सीएम डॉ. मोहन यादव 

▪️ सीएम ने सागर में बन रहे इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी



तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल ,2025

सागर । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस्कॉन वह संस्थान है। जिसने विश्व में भगवान राम और कृष्ण की सनातन संस्कृति की कथा को फैलाया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में मांस, मदिरा, धूम्रपान की प्रवृत्ति से निजात पाना कभी बहुत कठिन समझा जाता था। लेकिन इस्कॉन ने विदेशों में भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को फैलाकर इस असंभव कार्य को संभव कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन द्वारा आज सागर में इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की आप सभी को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड भगवान गोपाल कृष्ण के आदर्शों पर समर्पित रहा है। आज यहां इस्कॉन मंदिर के निर्माण से नए संकल्प की प्रतिपूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सागर जिले के ग्राम मेनपानी में इस्कॉन मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले श्री विवेक यादव और उनके परिजनों को अपनी बहुमूल्य भूमि भगवान कृष्ण को समर्पित करने के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सागर जिले के ग्राम पंचायत मेनपानी में इस्कॉन इंटरनेशनल द्वारा मंदिर लगभग 50 करोड़ रू. की लागत से बनने वाले इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।


 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप सभी जानते है कि इस्कॉन इंटरनेशनल ने भगवान कृष्ण के विचारों एवं आदर्शों को देश में और विदेशों में जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के मुखार्जन से निकले हुए एक-एक वचन जिनको 18 अध्याय के माध्यम से संग्रहित किया गया है, जिसे हम भगवत गीता कहते है। इन्हें जनमानस तक पहुंचाने में इस्कॉन इंटरनेशनल की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर जिले में आज सनातन संस्कृति के सूर्य का उदय हो रहा है। बुंदेलखंड महावीरों की धरती है। ऐसे में भगवान राम और श्री कृष्ण के जीवन का प्रसंग का अदभुत समन्वय बनेगा। उसके नीर में हम गोता लगाएगंे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी को इस्कॉन इंटरनेशनल मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास की बधाई देता हूं।

सागर जिले के ग्राम पंचायत मेनपानी में आयोजित भूमिपूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज के दौर में संस्कारों की आवश्यकता है और संस्कार एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से हमें सुख-शांति प्राप्त होती है और अपना जीवन भी बड़े ही सुखी रूप से व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बाहर एवं भारत के अंदर इस्कॉन मंदिर की अनुयाई रहते हैं और अब सागरवासियों के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए इस्कॉन मंदिर के माध्यम से भगवान कृष्ण की भक्ति करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम धर्म को बढ़ावा देने के लिए इस्कॉन मंदिर परिवार का अभिनंदन करते हैं। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर में मंदिर बनने पर सागर के लोगों को रोजगार और पर्यटन के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह सागर के लिए गौरव की बात है कि हमारे जिले सागर में इस्कॉन मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन इंटरनेशनल के पूरे विश्व में अनुयाई है। जो अब सागर आएंगे। उन्होंने कहा कि इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट धर्म के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी करता है।


भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि इस्कॉन मंदिर के माध्यम से अब हमें भगवत गीता संपूर्ण ज्ञान होगा और भगवत गीता के माध्यम से हमारा पूरा क्षेत्र गीता के पवित्र संदेश से अवगत होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य एवं दिव्य मंदिर के बन जाने से सागर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड का विकास होगा।


इस्कॉन मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज नरयावली विधानसभा धार्मिक विधानसभा बन रही है, जब इस विधानसभा में न केवल इस्कॉन मंदिर बल्कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर, परशुराम मंदिर सहित अन्य बड़े-बड़े मंदिर आकार ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेनपानी की इस पवित्र धरती पर जब यह मंदिर आकार लेगा तब यहां का स्वरूप अलग ही दिखाई देगा और यहां पर्यटन के साथ-साथ धर्म के क्षेत्र में विकास होगा। समारोह को इस्कॉन इंटरनेशनल के जोनल सेकेक्टरी श्री परम पूज्य महामना प्रभुजी ने भी संबोधित किया।


समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 50 करोड रू. की लागत से सागर जिले के मेनपानी की पहाड़ियों में बनने वाले भव्य इस्कॉन मंदिर की वर्चुअली आधारशिला रखी। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल, जिला पंचायत सदस्य श सर्वजीत सिंह, पृथ्वी सिंह,  श्याम नेमा, विनय मिश्रा, कलेक्टर  संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, इस्कॉन मंदिर से श्री ऋषि के स्वामी जी, श्री कृष्ण दास जी, श्री कृष्ण अर्जुन प्रभु जी, उज्जैन से आए राजेंद्र कृष्ण चंद्र दास जी, डॉ एन एस मौर्य मंदिर के लिए दान देने वाले श्री विवेक यादव जबलपुर एवं श्री अभिषेक यादव सागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में इस्कॉन मंदिर के अनुयाई मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश पटेल ने किया एवं आभार मंदिर प्रमुख श्री कृष्ण अर्चन दास प्रभु जी ने माना।
Share:

सागर और ललितपुर जैन समाज के लोगों पर दर्ज मामले झूठे : आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो की साजिश ! ▪️मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास में दुष्प्रचारको के सम्मान से जैन समाज आहत

सागर और ललितपुर जैन समाज के लोगों पर दर्ज मामले झूठे : आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो की साजिश !

▪️मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास में दुष्प्रचारको के सम्मान से जैन समाज आहत



तीनबत्ती न्यूज : 30 अप्रैल,2025
सागर : सागर और ललितपुर के जैन समाज के प्रतिष्ठित 19 लोगो पर झूठी FIR दर्ज की गई। इसमें कुछ लोग तो घटना दिनांक के वक्त दूसरे स्थानों पर थे। सकल दिगम्बर जैन समाज सागर का कहना है कि कोई बड़ा व्यक्ति साजिश रच रहा है। जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज और समय सागर जी महराज के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार और घटिया शब्दों में पत्र लिखे और भेजे गए। इन पत्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई तो इसके आरोपी झूठे मामले दर्ज करा रहे है। यही नहीं दुष्प्रचार के आरोपियों का पिछले साल निर्यापक जैनमुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास कार्यक्रम में इनका सम्मान भी हुआ। उन्होंने
इससे जैन समाज आहत है। समाज के लोगों को आशंका है कि उनकोझूठे मामलों में फंसाया जा सकता है और  उन पर हमला भी हो सकता है। 

आज सकल दिगम्बर जैन समाज और कथित झूठे आरोप में घिरे लोगों ने मीडिया के समक्ष पूरे विवादों पर चर्चा की। इसमें महेश बिलहरा, अनिल जैन नैनधरा, सुरेंद्र जैन मालथोन,  ब्रहमचारिणी रेखा जैन एवं डॉ. नीलम जैन, मुकेश जैन ढाना, संजीव भैया,
सुदीप जैन सीए ,प्रदीप जैन पड़ा, सुधीर जैन, समीर जैन, देवेंद्र जेना सहित काफी लोग मौजूद रहे। 

क्या था मामला 

ललितपुर कोतवाली थाने में 6 मार्च को एक एफआईआर  रिपोर्टकर्ता ललितपुर के वकील मुन्नालाल सठियाना की शिकायत पर कोर्ट के जरिए हुए थी। उन्होंने बीते साल जिला न्यायालय ललितपुर में इस्तगासा पेश किया था। जिसमें आवेदन पर सागर के 09 लोगों ब्रहमचारिणी रेखा जैन एवं डॉ. नीलम जैन ,संजय जैन  बंडा, सुरेंद्र जैन मालथौन , अनिल नैनधरा जैन, मुकेश कुमार जैन ढाना , महेश बिलहरा , ब्रहमचारी विनय बण्डा 
 ललितपुर-जबलपुर के11लोगों देवेंद्र कुमार कामरा, विनोद कुमार कामरा ललितपुर मनोज कुमार जैन ललितपुर, विजयकुमार जैन (कॉफी हाउस) , श्रीशकुमार सिंघई पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंघई , मनीष कुमार जैन निवासी, शैलेन्द्र सिंघई ललितपुर, अनूप जैन कैरू , सन्तोष कुमार इमलिया , सम्भव , ब्रह्मचारी संजीव भैया सहित नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 363, 364, 367,307, 511, 120बी, 504, 506 ता०हि० थाना कोतवाली ललितपुर। प्रार्थनापत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) जाफौ परिवर्तित धारा 173(4) बीएनएसएस 2023 के तहत केस दर्ज करें।
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से इनकी गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है। 

आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार भरे पत्रों से उपजा विवाद

पत्रकारों से चर्चा में अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि हम लोगों को मार्च के महीने में पता चला कि FIR दर्ज हुई है। जबकि मामला पूरा झूठा और षड्यंत्र भरा है। पिछले कुछ साल पहले आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज और अन्य संतों के खिलाफ डाक से सागर से पत्र भेजे जा रहे थे। जिससे सागर की समाज की लगातार बदनामी हो रही थी। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की मदद ली गई । जिसमें ललितपुर के सुरेंद्र जैन उर्फ हिम्मू, वकील मुन्ना लाल सठियाना और गुजरात के रमेश गदिया की करतूत सामने आई। इसमें संजय जैन बंडा की शिकायत पर पुलिस FIR दर्ज की। इस दौरान इन लोगों ने स्वीकारा कि हम लोगों ने पत्र भेजे। इस मामले में समझाईश और क्षमा मांगने की बाते सामने हुई। इसी दौरान ललितपुर में वकील मुन्ना लाल से चर्चा हुई। वह माफी मांगने की बात कहकर घर चले गए। फिर नहीं आए। इसके बाद मुन्ना लाल ने पुलिस ने शिकायत की। ललितपुर पुलिस ने भी शिकायत को खारिज कर दिया। फिर अदालत के जरिए यह मामला दर्ज हुआ। हमारा कहना है कि दुष्प्रचार से लेकर मामले दर्ज कराने तक के पीछे कोई बड़ी ताकत कार्य कर रही है। जो आगे भी झूठी घटनाओं को अंजाम देगी।

ब्रह्मचारी संजीव ने बताया कि जिस तारीख में घटनाक्रम बताया जा रहा है उन दस दिनों में वे मुंबई में धार्मिक कार्यक्रम में थे। जिसकी खबर चैनल्स पर चले है। उसके वीडियो क्लिप भी है। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि ऐसे लोगों सद्बुद्धि दे। 

चातुर्मास में हुआ सम्मान

सकल दिगम्बर समाज ने मीडिया को बताया कि पिछले साल सागर में भाग्योदय तीर्थ में  संत मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास कार्यक्रम में जिन लोगों सुरेंद्र जैन हिम्मूू और मुन्ना लाल जैन  ने आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार किया उनका सम्मान किया गया। इससे समाज दुखी है। इन पर अदालत में प्रकरण विचाराधीन है। इनके खिलाफ ललितपुर हैं समाज ने निंदा प्रस्ताव भी पारित किया था। लोगो को मानना है कि पत्र कांड के आरोपियों को बचाने के लिए झूठे मामले दर्ज कराकर दवाब बनाया जा रहा है। 

हम कब तक सहे

इस मौके पर प्रदीप जैन का कहना था कि हम अहिंसा और क्षमा में विश्व रखते है । हमें उम्मीद थी कि मामला सुलझ जायेगा।लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम लोग सामाजिक समरसता में जुटे रहे । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इकठ्ठा हो जाए तो समाज नहीं कहलाता है। पिछले दिनों सागर में मंदिर को लेकर कुछ लोगों ने उपद्रव किया। हिन्दू वर्सेज जैन मामला बनाने की कोशिश हुई। लेकिन हमारा जैन समाज उन उपद्रवियों के खिलाफ है। 

अनिल  नैन धरा का कहना है कि आचार्य श्री ने इस अपमान का जहर पिया है। उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा और संत परम्परा को एक ऊंचाई दी। हमारा कहना है कि इस तरह से कब तक प्रताड़ित होते रहेंगे अब वक्त आ गया है। एक बड़ा वर्ग जैन सिद्धांतों का पालन कर रहा है।दूसरा वर्ग अनैतिकता को बढ़ावा दे था है। 
समाज के लोगों ने कहा कि जिन आरोपियों ने आचार्य भगवान के खिलाफ पत्र कांड किया उनको मंच से सम्मान देना और दोष मुक्त करना यह समाज के लिए बहुत बड़ी पीड़ादायक विषय था। फिर भी हम लोगों ने समाज ना टूटे इसलिए शांत रहे।चातुर्मास में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा व्हाट्सएप पर समाज के सक्रिय लोगों के  खिलाफ बहुत कुछ अनर्गल लिखा जाता रहा। परंतु हम सब लोग समाज ना टूटे इसलिए बर्दाश्त करते है।

मुनि श्री की फीकी आगवानी का मामला

समाज के लोगों ने मीडिया को बताया कि परम पूज्य मुनि योगसागर जी महाराज की अगवानी में पुण्योदय विद्यापथ चैनल के संचालक अंकित मित्रा गुना के द्वारा षड्यंत्र रचा गया। सागर के एक ड्रोन कैमरे को ₹4000 देकर किराए पर लिए जाने की बात आई। जिसमें पूज्य मुनि योग सागर जी महाराज की अगवानी फीकी दिखाई जाने की बात की गई । उक्त काम की राशि  अंशुल जैन मंगलम सागर देगा ऐसा कहा गया।
ब्रह्मचारी गौतम जैन ईश्वरवारा के द्वारा भी आचार्य भगवंत के संघ के खिलाफ बहुत निंदा की गई है जिसकी ऑडियो भी उपलब्ध है। अंत में सभी समाजजन ने कहा कि और भी बहुत से विवादित विषय है जो मीडिया के माध्यम से सबके सामने लाए जाएंगे।

ये रहे मोजूद

इस मौके पर मुन्ना लंबरदार प्रकाश जी पारस गिलास, राजा भैया ,राजेश रोडलाइंस,सौरभ जैन बूंद, नीतू जी स्टील, दिनेश जी बिलहरा ,संदीप बैसाखिया, शालू ऑयल,भोलू कंफर्ट,आशीष बाबा ,मुकेश जैन ट्रांसपोर्ट, इंद्र कुमार नायक ,रितेश मड़ावरा, राहुल बिलहरा, ऋतुराज जैन,नीरज सिहोरा ,ऋतुल बिलहरा ,रेशु पटना, सोनू आईटीआई, राहुल इमलिया ,निलेश जैन आईटीआई, पदम जैन मोराजी ,समीर जैन रामपुर,मोनू मोराजी, प्रदीप जैन मोराजी,सचिन राजकमल, डॉक्टर पंकज जैन, प्रकाश जैन तीली, संदीप जैन कटरा, विजय जैन , नितिन जैन टाइल्स सौरभ जैन ,अखिलेश जैन, तिलकगंज, विदित जैन, सुजल जैन आदि  संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  








Share:

एक हफ्ते के भीतर उत्तर और दक्षिण जाने के लिए मिली सीधी ट्रेन सागरवासियों को : सांसद डा लता वानखेड़े के प्रयासों से

एक हफ्ते के भीतर उत्तर और दक्षिण जाने के लिए मिली सीधी ट्रेन सागरवासियों को : सांसद डा लता वानखेड़े के प्रयासों से


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल, 2025

सागर :   सागर सांसद डॉ. लता वानखेडे के प्रयासो से एक हफ्ते के भीतर सागर लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों को दक्षिण और उत्तर भारत आने-जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है। जिसके मिलने से वर्षों से चली आ रही थी।24 अप्रैल को रीवा से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए साप्ताहिक ट्रेन चालू हुई ही थी कि अब 01 मई को दुर्ग से चलकर लाल कुआं नैनीताल तक पुनः एक साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ हो रही है, जिससे अब क्षेत्रवासियों को सीधी दक्षिण भारत और उत्तर भारत आने-जाने के लिए सीधी रेल सुविधा मिल गई है। सागर लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों के लिए सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े की मेहनत रंग लाई और सागर डिविजनल मुख्यालय और छत्तीसगढ़ से और नॉर्थ इंडिया के लिए सबसे छोटा मार्ग वाया दमोह-सागर से जाता है।


रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में सांसद वानखेडे द्वारा मंत्री के समक्ष सभी पहलू पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया । इस दौरान सांसद के साथ विनोद चौकसे, अक्षत चौकसे भी उनके साथ थे इस प्रस्तुतीकरण के परिणाम स्वरूप दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के लिए नई विशेष ट्रेन 1 मई 2025 को शुरू होने जा रही है जो प्रत्येक गुरुवार से अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जो सागर क्षेत्रवासियों के लिए के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। यह ट्रेन सागर स्टेशन (SGO) से रात 10:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक समय है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम 6:00 बजे लालकुआं (LKU) जो नैनीताल के पास स्थित है, पहुंचेगी। यह समयसारणी सागर से दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने वालों के लिए आदर्श है।

__________


_________

इन शहरों के यात्रियों के लिए भी मिलेगी ट्रेन सुविथा

 नई रेल सेवा से सागर के अलावा रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी सागर को पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्रदान करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेंगे। मई और जून में यह ट्रेन सप्ताह में चयनित दिनों पर चलेगी। सागर लोकसभा के लिए यह गर्व का विषय है, जो नई संभावनाओं और बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सांसद ने व्यक्त किया आभार 

 उत्तर और दक्षिण भारत के लिए सागर लोकसभा क्षेत्र से सीधी रेल सुविधा प्राप्त होने पर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और विभाग के शीर्ष अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  








Share:

अक्षय तृतीया की शाम चांद भी अक्षय सा दिखेगा : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा 30 अप्रैल को▪️सारिका घारू

अक्षय तृतीया की शाम चांद भी अक्षय सा दिखेगा : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा  30 अप्रैल को 

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2025

बुधवार 30 अप्रैल  की शाम जब आप पश्चिम दिशा में अक्षय तृतिया के हंसियाकार चांद को देखेंगे तो आप पायेंगे कि हंसियाकार भाग तो तेज चमक के साथ है लेकिन हल्‍की चमक के साथ पूरा गोलाकार चंद्रमा भी दिखाई दे रहा है । इस खगोलीय घटना के बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे अर्थशाईन कहा जाता है । यह साल में दो बार होती है ।

सारिका ने बताया कि इस घटना के समय चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी लगभग 3 लाख 63 हजार 897 किमी होगी और इसका 9.9 प्रतिशत भाग ही पूरी तरह प्रकाशित होगा । लेकिन इस खास खगोलीय घटना में चंद्रमा का बाकी अप्रकाशित भाग भी  कम चमक के साथ दिख रहा होगा । इसे बिना किसी यंत्र की मदद से खाली आंख से देख सकेंगे ।इस घटना को दा विंची चमक के नाम से भी जाना जाता है। लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्‍केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन की अवधारणा को रखा था ।

इस घटना का कारण बताते हुये सारिका ने कहा कि चंद्रमा अपने तक पहुंचने वाले सूर्य के प्रकाश का लगभग 12% परावर्तित करता है। दूसरी ओर, पृथ्वी अपनी सतह पर आने वाले सभी सूर्य के प्रकाश का लगभग 30% परावर्तित करती है।पृथ्‍वी का जब यह परावर्तित प्रकाश चंद्रमा पर पहुंचता है तो चंद्रमा की सतह के अंधेरे वाले भाग को भी रोशन कर देता है । आज जब आप चंद्रमा को देखें तो याद रखें उसे चमकाने में उस पृथ्‍वी का भी योगदान है जिस पर आप खड़े हैं । चंद्रमा को आप शाम लगभग 9:30 तक देख पायेंगे , इसके बाद यह अस्‍त हो जायेगा ।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






Share:

ISKCON SAGAR TEMPLE : सीएम डा यादव करेंगे 30 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर का वर्चुअल भूमिपूजन : 50 करोड़ की लागत से बनेगा श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर

ISKCON SAGAR TEMPLE : सीएम  डा यादव करेंगे 30 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर का वर्चुअल भूमिपूजन : 50 करोड़ की लागत से बनेगा श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल , 2025
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे राजघाट रोड मेनपानी मे बन रहे इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से करेंगे।भूमिपूजन कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेडे़, रहली विधायक  गोपाल भार्गव, सागर विधायक श शैलेन्द्र जैन, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह, बंडा विधायक  वीरेन्द्र सिंह लोधी, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। 



दान में मिली है जमीन, सफेद मार्बल व राजस्थान के लाल पत्थर लगेंगे :
मेनपानी पहाड़ी पर 3 एकड़ जमीन पर 50 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (  International Society for Krishna Consciousness) यानी इस्कॉन ( ISCON )संस्था शहर से लगे मेनपानी गांव की पहाड़ी पर भगवान राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनाएगी। पहाड़ी पर 3 एकड़ क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से यह मंदिर बनाया जाएगा। सफेद मार्बल और राजस्थान के लाल पत्थरों से 20 हजार वर्गफीट में मुख्य मंदिर बनेगा एवं बाकी क्षेत्र में गौशाला और चिकित्सा जैसे सेवा के प्रकल्प बनाए जाएंगे। मंदिर निर्माण के लिए मेनपानी के भक्त विवेक यादव ने अपनी 3 एकड़ भूमि संस्था को दान में दी है। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 30 अप्रैल को होगा। भूमिपूजन समारोह में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आएंगे।


मंदिर के साथ सेवा के ये प्रकल्प बनेंगे : जयपुर से आएंगी मूर्ति

इस्कॉन सागर के अनुसार भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमाएं जयपुर से तैयार होकर आएंगी। प्रतिमाएं करीब साढ़े तीन से चार फीट ऊंची होंगी। मुख्य मंदिर के अलावा 12 प्रकल्प बनाए जाएंगे। जिनमें वैदिक गुरुकुल स्कूल, भक्तिवेदांत अस्पताल, गौ शाला व आर्गेनिक खेती, प्रसादम हाल, वैदिक लाइब्रेरी, संत आश्रम, प्राकृतिक गांव, बुजुगों के लिए आश्रम, गेस्ट हाउस, रेस्तरां, कीर्तन बैंक्वेट हाल, पशुओं की देखभाल के लिए फार्म बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले मंदिर बनेगा फिर प्रकल्पों के काम शुरू होंगे। मंदिर निर्माण के लिए कोई समय सीमा तो निर्धारित नहीं की गई है लेकिन प्रयास होगा मंदिर जल्द से जल्द बने। मंदिर निर्माण के लिए राशि दान से ही जुटाई जाएगी। मार्बल व लाल पत्थरों को तराशने के लिए जयपुर से कलाकार आएंगे, बाकी काम स्थानीय कलाकार ही करेंगे। मंदिर निर्माण के लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा।


भूमि को समतल करने व सड़क बनाने का काम शुरू, गुरु प्रसाद स्वामीजी आएंगे

मेनपानी पहाड़ी की दान में मिली 3 एकड़ भूमि को जेसीबी की मदद से समतल करने एवं सड़क से वहां तक रास्ता तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इस्कॉन के सागर अध्यक्ष कृष्णार्चनदास प्रभुजी ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। ग्राम जरारा, तिली सहित कई क्षेत्रों में जमीन देखी थी और कुछ अन्य दानदाता भी सामने आए थे लेकिन संस्था से जुड़े विवेक यादव की मेनपानी स्थित जमीन बड़ी और अनुकूल होने के कारण संस्था की ओर से तय की गई। 

यह मप्र का जबलपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा

मेनपानी सागर में बन रहा इस्कॉन मंदिर मप्र का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा।  जबलपुर में भी बड़ा मंदिर निर्माण चल रहा है। वह इससे कुछ विशाल हो सकता है। भोपाल में बना मंदिर 2 एकड़ क्षेत्र में है। इंदौर और उज्जैन के भी मंदिर हैं तो बड़े ही लेकिन क्षेत्रफल के लिहाज से यह दूसरा बड़ा मंदिर बनेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर बनने से सागर के इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। धार्मिक पर्यटन बढ़ने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। परिवहन सहित व्यापारिक गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ने से सागर के निवासियों को भी फायदा मिलेगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सानौधा में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण : एक करोड़ से अधिक कीमत की जमीन हुई मुक्त

सानौधा में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण : एक करोड़ से अधिक  कीमत की जमीन हुई मुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल, 2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, तहसीलदार श्री हरीश लालवानी, एस डी ओ पी श्री प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सानौधा ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।


कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सागर जिले के सभी तालाबों का सीमांकन किया जा रहा है एवं अतिक्रमण न हो इसके लिए पक्के मुनारे भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालाबों के अतिक्रमण हटाने के साथ सीमांकन का कार्य एक साथ किया जा रहा है।



एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सानौधा के तालाब के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया इसी प्रकार सानौधा किला एवं मुख्य सड़क के आसपास से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आज की कार्यवाही में 15000 स्क्वायर फीट से अधिक की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी शासकीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की है। 
   
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive