Editor: Vinod Arya | 94244 37885

42 लाख रुपए से बनेंगे 4 श्मशान घाटों में बनेंगे चिमनी शेड : विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण

42 लाख रुपए से बनेंगे 4 श्मशान घाटों में बनेंगे चिमनी शेड : विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 10 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव श्मशान घाट का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के प्रयासों से 42 लाख रुपए की लागत से काकागंज,कनेरादेव,एवं अंबेडकर वार्ड धर्म श्री के 2 श्मशान घाटों में इस तरह से कुल 4 शेड मय चिमनी के निर्माण किया जाना है।

जिसमें 2 शेड 1800 वर्ग फीट एवं 2 शेड 900 वर्ग फीट के होंगे,जिसके निर्माण कार्य हेतु विधायक जैन ने पार्षद प्रतिनिधि विशाल खटीक एवं ठेकेदार के साथ कनेरादेव श्मशान घाट का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने श्मशान घाट की जमीन को लेवलिंग करने ओर इसको बाउंड्रीवाल से कवर करने हेतु एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर खड़क सिंह घोषी,प्रणव कहौआ सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 8 करोड़ लागत की तीन सड़कों का किया भूमिपूजन

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 8 करोड़ लागत की तीन सड़कों का किया भूमिपूजन 


तीनबत्ती न्यूज : 10 मई ,2025

बीकोरकलां/डबूसा(मालथौन)। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन विकास खंड में आज 8 करोड़ की लागत की तीन सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। इनमें बीकोर कलां सिमरिया से गंभीरिया मार्ग, गोदू विजयपुरा मुख्य मार्ग से झौलसी इनायतपुरा मुख्य मार्ग तथा मंगूस से परसोन(डबूसा रामछांयरी) मार्ग शामिल हैं। कुल 6.5 किमी की इन सड़कों के बनने से बनने वाली कनेक्टिविटी से वर्तमान की तुलना में 4 से 12 किमी तक का रास्ता शार्टकट से तय करना संभव हो सकेगा।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें विकास लाती हैं। अच्छी सड़कों के माध्यम से तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाएं, समृद्धि सभी आ जाता है। लेकिन मात्र सड़कों और भवनों का बनना विकास नहीं है। गांव में सदाचरण, धर्म, संस्कृति, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जीवों के प्रति दया और सेवा की भावना, वृक्षारोपण जैसे विचारों का अभाव बना रहे तो उसे हम विकास की सफलता नहीं मान सकते। इन सब सद्गुणों का अनुकूल वातावरण बनाने के लिए तो गांव, कस्बों, नगरों में रहने वाले हम सब लोगों के लिए ही प्रयास करना होते हैं। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि जिस मात्रा में आज वृक्ष कट रहे हैं उससे ज्यादा संख्या में हमें लगाने और संरक्षित करने के लिए उत्सुक रहना चाहिए। वृक्षों का कर्ज हम पर है और यह और ज्यादा वृक्ष लगाने, बचाने से ही उतर सकेगा।




पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि गलत लोगों को संरक्षण देना अंततः संरक्षण देने वालों को ही नुकसान देता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पाकिस्तान है जो आज भुखमरी और अराजकता का शिकार है। पूर्व गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की महत्वपूर्ण पंक्तियों का संदर्भ देते हुए कहा कि श्रद्धेय वाजपेई जी ने बहुत पहले कहा था कि“ चिंगारी का खेल बुरा होता है,  औरों के घर में आग लगाने का सपना,अपने ही घर में सदा खरा होता है।“

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर विकास से बदलती चली गई है और इसके परिणाम प्रत्यक्ष देखे जा सकते हैं। प्रदेश में यही एक विधानसभा क्षेत्र होगा जिसके लगभग एक तिहाई 100 गांवों को शहरों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हैं क्योंकि इन्हें नगरों से जोड़ा गया है। क्षेत्र में 55 हजार पीएम आवास बने हैं जो एक रिकार्ड है। और यह सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक क्षेत्र के हर गरीब परिवार को पक्की छत नहीं मिल जाती। उन्होंने बताया कि यहां आवास प्लस की सूची के लिए आए 800 आवेदनों का परीक्षण हो कर स्वीकृत किये जाने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन बनने वाली बीना नदी परियोजना और उल्दन बांध का पानी दीपावली के समय तक किसानों के खेतों तक पहुंच जाएगा। इन बांधों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सौगात हर घर नल से जल की योजना के माध्यम से घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मढ़िया व चकरपुर बांधों में इस वर्षाकाल में पानी भरा जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब खुरई का हर खेत सिंचित होकर हरियाणा और पंजाब की तरह संपन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मालथौन विकास खंड में एक भी कालेज नहीं था आज दो शासकीय महाविद्यालय मालथौन व बांदरी में हैं जिनमें 5 हजार छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसके पहले इस क्षेत्र के बच्चों को अध्ययन के लिए बाहर जाना पड़ता था या पढ़ाई छोड़ देने की मजबूरी सामने होती थी। उन्होंने कहा कि बिजली और स्वास्थ्य कज क्षेत्र में जो सुधार हुआ है वह भी उल्लेखनीय है। रजवांस में 132 केवीए के विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के काम में तेजी से प्रयास चल रहे हैं जिसकी सफलता जल्दी ही सामने आएगी।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्राथमिक शाला बीकोर कलां के बच्चों की मांग पर स्कूल में बोरिंग स्वीकृत कर हेंडपंप लगवाए जाने के लिए मंच पर पहुंच कर उनका स्वागत किया। पूर्व गृहमंत्री ने इस हेंडपंप में मोटर लगवाए जाने के निर्देश बरोदिया कलां सीएमओ को दिए। उन्होंने यहां के हाईस्कूल की बाउंड्री वाल और पेवर ब्लाक लगाने के कार्य की स्वीकृति भी दी। उन्होंने श्री पद्मरा धाम हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए और मंदिर की बाउंड्री वॉल,टीन शेड तथा सामुदायिक भवन के कार्यों की स्वीकृति दी। बड़ोइया मंदिर के परिक्रमा मार्ग बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मालथौन एसडीएम श्री मुनव्वर खान को निर्देश दिए कि ग्राम मंगूस के आम रास्तों व खेल मैदान का तीन दिवस में सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराएं। पूर्व गृहमंत्री ने डबूसा भूमिपूजन समारोह के मंच पर संकल्प, श्रमदान, स्वधन व जनसहयोग से मंदिर निर्माण करने वाले शंकर लाल विश्वकर्मा मिस्त्री का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। ग्राम जनों ने बताया कि श्री विश्वकर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए अपना घर तक गिरवी रखा और खुद भी निर्माण कार्य में जुटे रहे।

मालथौन में जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन बसस्टैंड परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व नपं कर्मचारियों को निर्देश देकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया।


बीकोर कलां भूमिपूजन कार्यक्रम में एसडीएम मालथौन मुनव्वर खान, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार बांदरी कमलेश सतनामी, सीईओ प्रभुशंकर खरे, सुरेन्द्र सिंह एसडीओ पीडब्ल्यूडी, नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरी, नारायण सिंह, पप्पू मुकदद्म, तोरण सिंह, आशीष पटैरिया, खटौरा सरपंच रामलाल, संतोष लोधी, जयहिंद यादव, लालसिंह लोधी, रामकरण कौशिक,उमेश मढ़खेरा पार्षद, ताहर यादव मड़ावन, कुसुम सैनी, कमल कुमार जैन, हारून व हफीज खान, शिवराज लोधी चुरारी, रूपकिशोर व सुरेश राय, राजेश राय, प्रदीप दुबे, नीतेश यादव, राजेन्द्र सिंह बुन्देला दरी, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, दयाराम चौरसिया, बलराम सिंह ठाकुर, कोमल यादव, पार्षद दिलीप, पार्षद श्रीमती कमलेश कुमारी, निरंजन सिंह ठाकुर, रामकुमार सोनी, उदल सिहं राजपूत, रानू शर्मा, रविन्द्र सिंह ठाकुर, अजमेर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह बुन्देला, उमराव सिंह लोधी, अर्जुन घोषी, वृदांवन राय, अमोल प्रजापति, भूपेन्द्र लोधी, रतिराम सिंह, प्रताप सिंह, शिवकुमार राय, लाल सिहं लोधी, राजपाल यादव, इमरत राय, गुड्डन जैन, उपस्थित थे। सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित रहे। डबूसा भूमिपूजन कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रामछायरी, सरपंच यशवंत सिंह, सरपंच मनोज कुर्मी, रामकुमार बघेल, राकेश आदिवासी, सरपंच प्रकाश सिंह, सीईओ सचिन गुप्ता, रामाधर चौबे, गोविन्द सिंह, रावराजा राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अरविंद लोधी, राना जू जयंत सिंह, प्रहलाद सिंह हीरालाल जी, गजराज सिंह की उपस्थिति प्रमुख रही।




Share:

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज: 10 मई, 2025

सागर :कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  
इन पर हुआ जुर्माना
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार रजनी मिश्रा, सचिव, ग्राम पंचायत हुडा जनपद जैसीनगर, संतोष तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत चकेरी जैसीनगर, श्रवण सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत हीरापुर जनपद जैसीनगर, टीकाराम अहिरवार, सचिव, कार्यालय ग्राम पंचायत बरखेराखुमान राहतगढ, शंकर सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत हनोतियाकलाँ राहतगढ, तुलसीराम ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत आगासौद बीना, विपिन तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत बसाहारी खुरई, बालकिशन विश्वकर्मा, सचिव, ग्राम पंचायत -बटठवाहा शाहगढ़, राजेंद्र सिंह यादव, सचिव, ग्राम पंचायत-झरई बंडा, खूबसिंह ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत कोटिया बण्डा, रामदास यादव, सचिव, ग्राम पंचायत बेसली बंडा, आशीष चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कोटरा बण्डा, दिनेश रावत, सचिव, ग्राम पंचायत मगरधा बंडा, धनप्रसाद तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत जमुनिया बंडा, संजय यादव, सचिव, ग्राम पंचायत सौरई बण्डा, भूपेन्द्र सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत गडर, बंडा, शेरसिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत बमूरा भेडा, बण्डा, हनुमत सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत चीलपहाडी, बण्डा, परशराम घोष, सचिव, ग्राम पंचायत- जैतपुर कोपरा जिला देवरी, संतोष कुर्मी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सिमरिया हाँखेडा जनपद देवरी, रामगोपाल परिहार, सचिव, ग्राम पंचायत मोहली रहली, रघुनाथ यादव, सचिव, ग्राम पंचायत ख्वारी, बंडा,श्रद्वा द्विवेदी, सचिव, ग्राम पंचायत लरेठी जनपद बंडा, कृष्णकुमार पटसारिया, सचिव, ग्राम पंचायत -खारमउ जनपद बंडा, अरविंद साहू, सचिव, ग्राम पंचायत मंजला जनपद बंडा, कालू विश्वकर्मा, सचिव, ग्राम पंचायत-मझगुवा बंडा, श्री संजय कुमार समुन्द्रे मुख्य नगरपालिका अधिकारी मालथौन, श्री प्रभुशंकर खरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी -नगरपरिषद बरोदियाकलॉ तहसील मालथौन जिला सागर, यशवंत सिंह राजपूत, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत केसली जनपद केसली, उमाशंकर दुबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत घाना जनपद केसली, राजेन्द्र सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत - कार्यालय ग्राम पंचायत देवरी नाहमउ जनपद केसली, रूकमगिरी गोस्वामी, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत नाह्रमउ जनपद केसली, गोपाल सिंह सेगर, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नांदिया जनपद केसली, गोकल सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत - कार्यालय ग्राम पंचायत पलोह जनपद केसली, रामप्रकाश यादव, सचिव, ग्राम पंचायत जनपद केसली, निरंजन खरे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत खटोला जनपद केसली, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत पटौआ बण्डा को कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
    



Share:

मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त

मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर केसंभागीय अध्यक्ष नियुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2025

सागर : मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा पर मोहन अग्रवाल को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का सागर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनके साथ ही संभागीय ईकाई मे सागर से श्रीमती हेमलता सेंगर एवं स्वल्पना नायक को उपाध्यक्ष बनाया है।


मोहन अग्रवाल के संभागीय अध्यक्ष बनने पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री राकेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, सचिव राजकुमार कपूर, मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश जारोलिया, मंत्री दीपक मिश्रा,राजशेखर सेन, अशोक तिवारी वीर सिंह ठाकुर, देव तिवारी,अजय गर्ग, संजय कोरी, विकास उपाध्याय, आशुतोष पाराशर,दीपक दीक्षित,भारती खरे, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हरगोविंद मिश्रा,दिनेश कन्नौजिया, पंकज सिंह राजपूत, प्रेम नारायण अहिरवार पेंशनर्स महासंघ के दिलशाद खान,अध्यक्ष प्रदीप सिंह, गणेशराम कोरी शिक्षक संघ के राकेश गुप्ता, चंद्रभान सिंह राजपूत अजाक्स के जिलाध्यक्ष चंदभान रोहित,राजू अहिरवार, गोटीराम अहिरवार शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, जिलाध्यक्ष संजय बिल्थरे राजीव शुक्ला समग्र शिक्षक संघ के विनीत चौहान, बसंत तिवारी स्वास्थ्य विभाग के डॉ आशीष शास्त्री, विनोद नामदेव, नवीन गुरु आदि ने बधाई दी। मोहन अग्रवाल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संभाग के सभी जिलों से समन्वय स्थापित कर कर्मचारी हित में कार्य करने की बात कही है ।

Share:

सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक ▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री ▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारिया

सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक

▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री

▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारिया



तीनबत्ती न्यूज : 08 मई ,2025
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहु बेटी का घर आना गृह लक्ष्मी एवं सुख समृद्धि का आना होता है, सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समरसता, एकता और मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंडप में कई जोड़ों का विवाह होना सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजाखेड़ी बजरिया (मकरोनिया) में सम्पन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का एक ही मंडप में विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब सामूहिक विवाह समाज द्वारा प्रसन्नतापूर्वक सहजता से अपनाए जा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि हमारे समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। यह बेहद प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वैवाहिक आयोजनों से वर-वधू दोनों ही पक्षों का आर्थिक बोझ कम हो जाता है और इससे सामाजिक एकता को भी बल मिलता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए श्री हितानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज के जरुरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह का जिम्मा अब सरकार ने ले लिया है। बेटियों के हित में पूरी सरकार साथ हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने देश में एक मिसाल पेश की है। यहां धन के अभाव के कारण किसी गरीब परिवार को अपनी बेटी के विवाह के लिए क़र्ज़ नहीं लेना पड़ता। यहां सरकार कन्यादान योजना में अपने खर्च पर बेटियों का विवाह कराती है।


कार्यक्रम स्थल से उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इससे समाज में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज ही सभी जोड़ों के खाते में योजना में कुल 6 करोड़ 37 लाख रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है।

सम्मेलन के आयोजक नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं होता हम सब को कन्यादान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में इस सामूहिक सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है।

कार्यक्रम स्थल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक सागर  शैलेंद्र जैन, विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, विधायक बंडा श्री वीरेंद्र लंबरदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत,  श्री  श्याम तिवारी,  श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री गौरव सिरोठिया, डॉ अनिल तिवारी, श्री  प्रभु दयाल कुशवाहा, श्री मिहीलाल अहिरवार, श्री  हरिराम सिंह, श्री  जाहर सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, वर-वधू और बड़ी संख्या में उनके परिजन उपस्थित थे।

बुंदेली कलाकारों की प्रस्तुति

कार्यक्रम में बुंदेली कलाकार कविता शर्मा (छतरपुर) एवं जयसिंह राजा परमार (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों के माध्यम से देश भक्ति गीतों से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन छूम उठा। गीतों में दिखा ऑपरेशन सिंदूर।

गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए विवाह पंडाल को फाग एयर कुलिंग किया गया,जिससे लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई। आयोजन में वर-वधु परिजनों एवं अतिथियों के भोजन, पेयजल एवं शीतल छाछ की उत्तम व्यवस्था की गई, जिसकी प्रशंसा की गई।




Share:

SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सील

SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सील


तीनबत्ती न्यूज : 07 मई ,2025

सागर  : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशानुसार देवरी एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने  प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए देवरी नगर में संचालित श्री आशा ऑर्थाे क्लिनिक को सील कर दिया। यह क्लिनिक डॉ. अतुल कुमार जैन द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्लिनिक में कई प्रकार की अनियमितताएँ पाई गईं। एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने टीम ने स्थल निरीक्षण के दौरान क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की।

कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिले में अन्य चिकित्सा संस्थानों की भी सघन जाँच की जाएगी। अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  



Share:

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह



तीनबत्ती न्यूज : 07 मई ,2025

सिलौधा, खुरई। आज देश गौरव से भरा है। भारत की सेना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर संचालित करके पहलगाम हमले का जिस ताकत के साथ जवाब दिया है उससे पूरे देश का मस्तक ऊंचा हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां 1.63 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने जिस तरीके से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की क्रूर हत्या की थी, उससे पूरा देश दुखी था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  देश की भावनाओं को समझते हुए संकल्प व्यक्त किया था कि इस घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कल्पना से परे जाकर दंड दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस संकल्प को आज भारत की शौर्यवान सेना ने जिस कुशलता से बिना नुकसान उठाए अंजाम दिया है उसके लिए हम सभी भारत की सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करते हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व, वैश्विक लोकप्रियता व सफल कूटनीति का प्रभाव है कि पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है। हम इसे ही सशक्त भारत कहते हैं।




पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नये और आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन  बनवाए गए हैं। इनमें डॉक्टर,स्टाफ, आवश्यक उपकरणों, दवाओं की सुनिश्चितता करने का काम भी सरकार के लगातार प्रयासों के कारण संमव हो सकेगा। भाजपा की सरकार ने नये मेडीकल कॉलेज खोल कर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में बड़ा काम किया है, वहीं आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं चला कर हर व्यक्ति तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के निरंतर जुड़ाव व देख रेख से ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनदायी संस्थानों के रूप में स्थापित हो सकेंगे।


संबोधन के पूर्व पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आरोग्य मंदिर का फीता काट कर लोकार्पण किया व इसके प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरपंच ब्रजेश दिवेदी के मांग पत्र पर सिलौधा सागर मार्ग को जोड़ने के लिए एक किमी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। स्थानीय श्मशान तक की सड़क निर्माण के लिए परीक्षण कर काम शुरू करने का निर्देश जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती मीना कश्यप को दिया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सिलौधा में चल रहे 21 कुंडात्मक श्री राम कथा महायज्ञ व श्री शिव महापुराण कथा आयोजन में पहुंच कर कथा व्यास व उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया व यज्ञशाला का पूजन किया।


समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व राजपाल सिंह राजपूत, एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सौभाग्य सिंह धनौरा,माधव सिंह सिलौधा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, दिलीप सिंह गढ़ौला, जितेन्द्र सिंह धनौरा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, शालक राम सिंह, प्रह्लाद सिंह, हरभजन अहिरवार, राधेश्याम सिमरिया, हरिनारायण सिंह सुमरेढ़ी, सुंदर सिंह लोधी, सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, खुरई नपा सीईओ राजेश मेहतेल, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामजन उपस्थित रहे।



Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकर


तीनबत्ती न्यूज : 06 मई ,2025

भोपाल : निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्र शिक्षक बढ़ाकर प्राथमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 2 पद 61 से 90 छात्र संख्या पर 3  पद 90 से 120 पर 3 पद  माध्यमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 3 पद एवं दर्ज संख्या 135 से अधिक होने पर प्रत्येक 35 छात्रों पर 1-1 अतिरिक्त विषय शिक्षक स्वीकृत किये गए थे। 

परंतु विभाग द्वारा उक्त आदेश में मनमाने ढंग से परिवर्तन कर 5 परिशिष्ट जोड़कर शिक्षक छात्र अनुपात बढ़ा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालयों हेतु छात्र संख्या 75 पर 2 शिक्षक 75 से अधिक होने पर 3 शिक्षक 105 से अधिक होने पर 4 शिक्षक 135 से अधिक होने पर 5 शिक्षक एवं 150 छात्र संख्या होने पर 5 शिक्षक तथा एक प्रधानाध्यापक का प्रावधान कर  इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालयों हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में भी छात्र शिक्षक अनुपात मनमाने ढंग से बढ़ा दिया है । इस कारण पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ गई ओर शिक्षकों पर स्थानांतरण का भय व्याप्त हो गया । 

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर , प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पूनी ने इस गंभीर विषय को  स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल से भेंटकर पत्र सौंपा । डॉ संजय गोयल ने संघ के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता को फोन लगाकर नवीन पद संरचना के आदेश को निरस्त करने हेतु निर्देशित  किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार ही पद संरचना एवं छात्र शिक्षक अनुपात मान्य किया जावेगा और अतिशेष के कारण शिक्षक ,शिक्षिका को सीनियर जूनियर का डर दिखाकर प्रताड़ित नहीं किया जावेगा ।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल की तुलना में अधिक परिणाम देने पर सचिव महोदय को बधाई दी और अभिनंदन किया   ।

डॉ संजय गोयल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के श्रेष्ठ परिणाम हेतू शिक्षक ही बधाई के पात्र है ,उनके ही परिश्रम के कारण श्रेष्ठ परिणाम आए हैं । यह सब शिक्षकों की मेहनत से ही संभव हुआ है ।

शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन

शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से संगठन के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने प्रत्यक्ष मंत्रालय में भेंटकी । मंत्री ने अतिशेष प्रक्रिया को समाप्त करने और चतुर्थ समयमान, वेतनमान की संक्षेपिका को कैबिनेट में जाने और स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया । इससे संघ आश्वस्त है कि शीघ्र ही चतुर्थ समयमान के आदेश प्रसारित हो जाएंगे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive