Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वदेशी मेला स्थानीय युवाओं की सांस्कृतिक व व्यापारिक प्रतिभा निखारने का सुअवसर है : सुधीर दांते

स्वदेशी मेला स्थानीय युवाओं की सांस्कृतिक व व्यापारिक प्रतिभा निखारने का सुअवसर है : सुधीर दांते 



तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसम्बर, 2025

सागर। शहर में तीसरी बार स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वदेशी मेला का भूमिपूजन एवं मेला कार्यालय का उद्घाटन 18 दिसंबर गुरुवार को पीटीसी ग्राउंड में विधिवत संपन्न हुआ। यह भव्य मेला 23 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक लगेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर संगीता सुशील तिवारी, समाजसेवी मीना पिंपलापुरे रहीं।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP: देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

ज़्यादा जानें
सागर
Sagar

-----------------------------

स्वदेशी जागरण मंच के मध्य क्षेत्र संयोजक सुधीर दांते ने बताया कि स्वदेशी मेला केवल एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह स्थानीय युवाओं की सांस्कृतिक, रचनात्मक और व्यापारिक प्रतिभा को निखारने का सुअवसर है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का उत्थान हमें स्वयं करना होगा और इसी भावना को जागृत करने के लिए स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाता है।क्षेत्र समरसता प्रमुख आरएसएस सुनील देव ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी को स्थापित करना और समाज में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।



मेला में सोमनाथ ज्योटीतिर्लिंग के दिव्य दर्शन कराए जाएंगे : कपिल मलैया

स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोमनाथ मंदिर का वह पवित्र ज्योतिर्लिंग, जिसे लगभग एक हजार वर्ष पूर्व आतताइयों द्वारा लूट लिया गया था, अब पुनः प्राप्त हो चुका है और श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में सुरक्षित है। स्वदेशी मेला में 30 दिसंबर को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य दर्शन कराए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर होगा।

मेला संयोजिका दीप्ति चंदेरिया ने बताया कि मेला में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लुधियाना, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर स्वदेशी उत्पाद, हस्तशिल्प, वस्त्र, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और पारंपरिक कलाकृतियां उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा मेले का प्रमुख आकर्षण गगनचुंबी झूला भी रहेगा।


मेला प्रांत संयोजक नितिन पटैरिया ने कहा कि स्वदेशी मेला विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। मेले में कसक महोत्सव, विभोर बैंड की प्रस्तुति, रंगोली, मेहंदी, क्राफ्ट, क्ले आर्ट वर्क, पेपर क्राफ्ट, व्यंजन प्रतियोगिता, थाली सजाओ, खो-खो, मलखंब, कबड्डी, ताइक्वांडो तथा स्वदेशी संवाद जैसे विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत विभाग संपर्क प्रमुख राजकुमार नामदेव ने जानकारी दी कि स्वदेशी मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 10:30 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

जिला संयोजक सौरभ रांधेलिया ने बताया कि स्वदेशी मेला के माध्यम से लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए प्रेरित किया जाएगा। मेले में प्रत्येक दिन अलग-अलग समाजों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

विभाग प्रशिक्षक रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व युवा स्वावलंबन की संकल्पना को साकार करने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं।

मेला मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम के रूप में सागर नगर में तीसरी बार स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

विनय मलैया, सिद्धार्थ शुक्ला, सुनीता अरिहंत, सुनील सागर, सुष्मिता ठाकुर, अतुल अग्रवाल, प्रशांत जैन पायल, अर्पित पांडे, नितिन सोनी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल पर पहुंचकर स्वदेशी अभियान को सशक्त बनाएं।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

BJP: देवरी विधायक के समर्थन में हजारों किसान सागर पहुंचे : कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ▪️पटवारी के खिलाफ आक्रोश, बर्खास्तगी की मांग

BJP: देवरी विधायक के समर्थन में हजारों किसान सागर पहुंचे : कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

▪️पटवारी के खिलाफ आक्रोश, बर्खास्तगी की मांग


तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसम्बर, 2025

सागर: सागर जिले में पटवारी और भाजपा विधायक के बीच चल रहा विवाद अब आर-पार की स्थिति में पहुंच गया है। देवरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसान, ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता देवरी से सागर पहुंचे और कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 300 से अधिक चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे किसानों एवं समर्थकों ने पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संबंधित पटवारी को बर्खास्त करने सहित कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP: देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

-----------------------------+

पूरा मामला देवरी क्षेत्र में पदस्थ पटवारी दुर्गेश आठ्या से जुड़ा हुआ है। विधायक समर्थकों और किसानों का आरोप है कि पटवारी की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के सैकड़ों किसान लंबे समय से परेशान हैं। नामांतरण, खसरा सुधार और अन्य राजस्व कार्यों के बदले अवैध वसूली की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पटवारी के भ्रष्टाचार से जुड़े ऑडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं और लेन-देन से संबंधित स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

समर्थकों का कहना है कि जब विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने किसानों की शिकायतों को लेकर पटवारी को समझाइश देने और सुधार की कोशिश की, तो उल्टा पटवारी ने विधायक पर ही मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। दो दिन पहले इसी मामले को लेकर पटवारी संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था और विधायक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था। इसके विरोध में आज विधायक के समर्थन में जनता सड़कों पर उतर आई।

देवरी से आया 300 वाहनों का काफिला

जानकारी के अनुसार देवरी विधानसभा क्षेत्र से निकला काफिला सागर पहुंचकर सबसे पहले वात्सल्य स्कूल के सामने स्थित मैदान में एकत्र हुआ, जहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान किया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। रैली कलेक्ट्रेट के गेट नंबर-2 तक पहुंची, जहां शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया।

पटवारी सस्पेंड करे

भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मचारी वर्ग जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। किसानों को महीनों तक राजस्व कार्यों के लिए भटकाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित पटवारी के खिलाफ पहले से कई शिकायतें हैं और विधायक पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। घटना से संबंधित कोई वीडियो या ठोस प्रमाण भी सामने नहीं आया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पटवारी को तत्काल निलंबित किया जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही प्रशासन पर एकतरफा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।


विधायक पहुंचे : लेकिन ज्ञापन नहीं दिया

इस दौरान विधायक बृज बिहारी पटेरिया भी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, हालांकि वे स्वयं ज्ञापन देने अंदर नहीं गए। उनके समर्थकों का कहना था कि विधायक हमेशा किसानों के हित में खड़े रहे हैं और इसी कारण उन्हें साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी, लक्ष्मण सिंह, अनिल डिमोले, उमेश केवलारी, अजय जैन देवेंद्र फुसकेले सहित अनेक नेता मौजूद रहे। 

प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि देवरी क्षेत्र में पटवारी व्यवस्था को लेकर पहले भी कई बार किसानों द्वारा शिकायतें की जा चुकी हैं। यह विशाल प्रदर्शन उसी लंबे समय से चली आ रही नाराजगी का बड़ा रूप माना जा रहा है, जिसने जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान एक बार फिर किसानों की समस्याओं की ओर खींचा है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

संवाद पुरुष मुन्ना शुक्ला संस्मरण ग्रंथ का हुआ विमोचन

संवाद पुरुष मुन्ना शुक्ला संस्मरण ग्रंथ का हुआ विमोचन 


तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसम्बर, 2025

सागर। श्रुतिमुद्रा एवं बुनियाद सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में “संवाद पुरुष” स्व. मुन्ना शुक्ल संस्मरण ग्रंथ का  विमोचन समारोह रविन्द्र भवन सभागार, सागर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्व. मुन्ना शुक्ला के वैचारिक योगदान, सामाजिक संवाद और सांस्कृतिक चेतना को स्मरण करते हुए नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुँचाना था।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP: देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

-----------------------------+

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. मुन्ना शुक्ला को समर्पित आदरांजलि कार्यक्रम से हुई, जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। स्वागत वक्तव्य डॉ सिद्धार्थ शंकर शुक्ला ने प्रस्तुत किया। डॉ अलका शुक्ला ने आदरांजलि के क्रम में बताया कि कैसे मुन्ना शुक्ला जी ने परिवार को संस्कार और ज्ञान के दो आधारस्तम्भों का महत्व बताया। प्रबंध संपादक उमाकांत मिश्र ने पुस्तक प्रकाशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंSagar News: शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के छात्रों ने रचा इतिहास : 14 NCC कैडेट्स का भारतीय सेना में एकसाथ चयन

ग्रंथ विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर ने बताया कि मुन्ना भैया को लगभग हर विषय पर अभीष्ट और तथ्यात्मक ज्ञान था । वे सही मायने में शहर के अभिभावक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हर्ष शर्मा (पूर्व निदेशक, स्टेट फॉरेंसिक लैब) ने सहभागिता की। उन्होंने मुन्ना शुक्ला जी से जुड़े रोचक संस्मरण साझा किए उन्होंने बता कि शुक्ला जी हर विषय को मनन चिंतन करने के बाद ही उस पर अपने विचार प्रस्तुत करते थे। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व था । डॉ.शरद सिंह (प्रतिष्ठित लेखिका)ने सारगर्भित वक्तव्य देते हुए स्व. मुन्ना शुक्ला के संवादधर्मी व्यक्तित्व, सामाजिक प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता प्रो. दिनेश अत्रि (पूर्व अधिष्ठाता, विज्ञान संकाय, विश्वविद्यालय, सागर)ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शुक्ला जी के विचार, उनके संदेश, उनका व्यवहार आज भी पूरे शहर को रोशन कर रहा है। संस्मरण ग्रंथ के सारे लेखों में एक ही बात निकालकर सामने आती है कि मुन्ना शुक्ला जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। चाहे गौवंश सेवा हो, स्वान प्रेम हो, या पौधों की विविध प्रजातियों के बारे में गहन अध्ययन हो , साहित्य हो, संगीत हो, या विज्ञान हो ..शुक्ला जी ने जीवन के विविध आयामों को पूरी जीवटता से जिया।  अत्रि जी ने मुन्ना भैया को शहर की अनमोल धरोहर बताते हुए उनकी प्रासंगिकता रेखांकित की।

डॉ शांभवी शुक्ला (प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना)ने संस्मरण ग्रंथ को अनुपम धरोहर बताया। उन्होंने बताया कि इस ग्रंथ की रचना में अभिषेक ऋषि , टी आर त्रिपाठी , डॉ छबिल मेहर, डॉ लक्ष्मी पांडेय जी के विशेष योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने "पिता" शीर्षक से एक मार्मिक कविता का पाठ किया जिसने सभागार में उपस्थित सुधिजनों को भावुक कर दिया ।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में “स्वरांजलि” सांगीतिक प्रस्तुति का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सितार वादक डॉ. गोपाल कृष्ण शाह (नई दिल्ली) ने भावपूर्ण और उत्कृष्ट सितार वादन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर श्री उजित उदय कुमार (नई दिल्ली) ने सशक्त संगत प्रदान की।

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में शुक्ला परिवार से डॉ  कविता शुक्ला,सिद्धार्थ शुक्ला, शांभवी शुक्ला, अलका शुक्ला, गुंजन शुक्ला, सपना शुक्ला,पारंग शुक्ला, पी एन मिश्रा,डॉ मनीष झा,शिवरतन यादव, आरके तिवारी, हरी शुक्ला, आशीष ज्योतिषी, कुंदन पाराशर, अंबिका यादव, हरि सिंह,ठाकुर राघवेंद्र नायक,पी आर मालिया, डा रागिनी श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, टीकाराम त्रिपाठी,डा.अमर जैन, डा. राकेश सोनी, मनोज सोनी, सुमित दुबे, प्रफुल्ल हलवे, वीरेंद्र प्रधान सहित साहित्य, कला, संस्कृति से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ शशि कुमार सिंह एवं अमित मिश्रा ने किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar News: ,दो वर्षों से लगातार नोटिस फिर भी नाले किनारे अतिक्रमण कर भवन निर्माण : निगम प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण जमीदोज किया ▪️शासकीय भूमि के दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर तीन बार अलग-अलग रजिस्ट्री की गई उक्त की जाँच उपरांत नामांतरण शून्य किया

Sagar News: ,दो वर्षों से लगातार नोटिस फिर भी नाले किनारे अतिक्रमण कर भवन निर्माण : निगम प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण जमीदोज किया

▪️शासकीय भूमि के दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर तीन बार अलग-अलग रजिस्ट्री की गई उक्त की जाँच उपरांत नामांतरण शून्य किया


तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसम्बर 2025

सागर: शासकीय भूमि के दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर तीन बार अलग-अलग रजिस्ट्री की गई उक्त की जाँच उपरांत नामांतरण शून्य किया गया। शनिवार 13 दिसंबर को गोला कुआँ तिराहा के पास नाले किनारे रमा अतुल तिवारी, निधी प्रवीण नायक एवं ज्योति दीपक घनघोरिया द्वारा किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम प्रशासन द्वारा जमीदोज किया गया । उक्त निर्माण बिना भवन भूमि अनुज्ञा के किया जा रहा था इस अवैध निर्माण के विरुद्ध मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल,सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी एवं रजिस्ट्री व नामांतरण आदि के दौरान भी आपत्तियां लगाई गई थीं।

__________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण : निगम प्रशासन ने कराया जमींदोज : बिना भवन अनुज्ञा दस्तावेजों के निर्माण

__------------------------------

दो साल से नोटिस

निगम प्रशासन द्वारा पिछले दो वर्षों से निर्माणकार्य को तत्काल रोकने और निर्माण हटाने की सूचना निर्माणकर्ता को  नोटिस के माध्यम से बार बार दी गई थी।  उक्त जमीन शासकीय है जिसका खसरा 372  है उक्त जमीन शासकीय भूजल मद  की है।जिसकी खरीद फरोख्त दस्तावेजों में छेड़ छाड़ कर की गई है। मौक़े पर उक्त निर्माण के पीछे नाले की ओर पुराना घाट निर्मित है उक्त घाट के हिस्से सहित शासकीय जमीन पर यह निर्माण किया गया है मोंगा नाले के घाट की कुछ सीढ़ियां अब भी दिखाई दे रहीं हैं। उक्त जमीन सहित अन्य जगहों की खरीद फरोख्त इसी प्रकार की गई यह भी सूचना प्राप्त हुई है जो दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर रजिस्ट्री कराई गयीं हैं। इस प्रकार के प्रकरणों में जाँच की जा रही है।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive