स्वदेशी मेला स्थानीय युवाओं की सांस्कृतिक व व्यापारिक प्रतिभा निखारने का सुअवसर है : सुधीर दांते
तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसम्बर, 2025
सागर। शहर में तीसरी बार स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वदेशी मेला का भूमिपूजन एवं मेला कार्यालय का उद्घाटन 18 दिसंबर गुरुवार को पीटीसी ग्राउंड में विधिवत संपन्न हुआ। यह भव्य मेला 23 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक लगेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर संगीता सुशील तिवारी, समाजसेवी मीना पिंपलापुरे रहीं।
------------------
वीडियो देखने क्लिक करे
-----------------------------
स्वदेशी जागरण मंच के मध्य क्षेत्र संयोजक सुधीर दांते ने बताया कि स्वदेशी मेला केवल एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह स्थानीय युवाओं की सांस्कृतिक, रचनात्मक और व्यापारिक प्रतिभा को निखारने का सुअवसर है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का उत्थान हमें स्वयं करना होगा और इसी भावना को जागृत करने के लिए स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाता है।क्षेत्र समरसता प्रमुख आरएसएस सुनील देव ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी को स्थापित करना और समाज में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
मेला में सोमनाथ ज्योटीतिर्लिंग के दिव्य दर्शन कराए जाएंगे : कपिल मलैया
स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोमनाथ मंदिर का वह पवित्र ज्योतिर्लिंग, जिसे लगभग एक हजार वर्ष पूर्व आतताइयों द्वारा लूट लिया गया था, अब पुनः प्राप्त हो चुका है और श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में सुरक्षित है। स्वदेशी मेला में 30 दिसंबर को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य दर्शन कराए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर होगा।
मेला संयोजिका दीप्ति चंदेरिया ने बताया कि मेला में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लुधियाना, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर स्वदेशी उत्पाद, हस्तशिल्प, वस्त्र, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और पारंपरिक कलाकृतियां उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा मेले का प्रमुख आकर्षण गगनचुंबी झूला भी रहेगा।
मेला प्रांत संयोजक नितिन पटैरिया ने कहा कि स्वदेशी मेला विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। मेले में कसक महोत्सव, विभोर बैंड की प्रस्तुति, रंगोली, मेहंदी, क्राफ्ट, क्ले आर्ट वर्क, पेपर क्राफ्ट, व्यंजन प्रतियोगिता, थाली सजाओ, खो-खो, मलखंब, कबड्डी, ताइक्वांडो तथा स्वदेशी संवाद जैसे विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत विभाग संपर्क प्रमुख राजकुमार नामदेव ने जानकारी दी कि स्वदेशी मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 10:30 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
जिला संयोजक सौरभ रांधेलिया ने बताया कि स्वदेशी मेला के माध्यम से लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए प्रेरित किया जाएगा। मेले में प्रत्येक दिन अलग-अलग समाजों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
विभाग प्रशिक्षक रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व युवा स्वावलंबन की संकल्पना को साकार करने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं।
मेला मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम के रूप में सागर नगर में तीसरी बार स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
विनय मलैया, सिद्धार्थ शुक्ला, सुनीता अरिहंत, सुनील सागर, सुष्मिता ठाकुर, अतुल अग्रवाल, प्रशांत जैन पायल, अर्पित पांडे, नितिन सोनी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल पर पहुंचकर स्वदेशी अभियान को सशक्त बनाएं।
______________












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें