Editor: Vinod Arya | 94244 37885

BJP: देवरी विधायक के समर्थन में हजारों किसान सागर पहुंचे : कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ▪️पटवारी के खिलाफ आक्रोश, बर्खास्तगी की मांग

BJP: देवरी विधायक के समर्थन में हजारों किसान सागर पहुंचे : कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

▪️पटवारी के खिलाफ आक्रोश, बर्खास्तगी की मांग


तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसम्बर, 2025

सागर: सागर जिले में पटवारी और भाजपा विधायक के बीच चल रहा विवाद अब आर-पार की स्थिति में पहुंच गया है। देवरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसान, ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता देवरी से सागर पहुंचे और कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 300 से अधिक चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे किसानों एवं समर्थकों ने पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संबंधित पटवारी को बर्खास्त करने सहित कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP: देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

-----------------------------+

पूरा मामला देवरी क्षेत्र में पदस्थ पटवारी दुर्गेश आठ्या से जुड़ा हुआ है। विधायक समर्थकों और किसानों का आरोप है कि पटवारी की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के सैकड़ों किसान लंबे समय से परेशान हैं। नामांतरण, खसरा सुधार और अन्य राजस्व कार्यों के बदले अवैध वसूली की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पटवारी के भ्रष्टाचार से जुड़े ऑडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं और लेन-देन से संबंधित स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

समर्थकों का कहना है कि जब विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने किसानों की शिकायतों को लेकर पटवारी को समझाइश देने और सुधार की कोशिश की, तो उल्टा पटवारी ने विधायक पर ही मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। दो दिन पहले इसी मामले को लेकर पटवारी संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था और विधायक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था। इसके विरोध में आज विधायक के समर्थन में जनता सड़कों पर उतर आई।

देवरी से आया 300 वाहनों का काफिला

जानकारी के अनुसार देवरी विधानसभा क्षेत्र से निकला काफिला सागर पहुंचकर सबसे पहले वात्सल्य स्कूल के सामने स्थित मैदान में एकत्र हुआ, जहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान किया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। रैली कलेक्ट्रेट के गेट नंबर-2 तक पहुंची, जहां शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया।

पटवारी सस्पेंड करे

भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मचारी वर्ग जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। किसानों को महीनों तक राजस्व कार्यों के लिए भटकाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित पटवारी के खिलाफ पहले से कई शिकायतें हैं और विधायक पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। घटना से संबंधित कोई वीडियो या ठोस प्रमाण भी सामने नहीं आया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पटवारी को तत्काल निलंबित किया जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही प्रशासन पर एकतरफा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।


विधायक पहुंचे : लेकिन ज्ञापन नहीं दिया

इस दौरान विधायक बृज बिहारी पटेरिया भी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, हालांकि वे स्वयं ज्ञापन देने अंदर नहीं गए। उनके समर्थकों का कहना था कि विधायक हमेशा किसानों के हित में खड़े रहे हैं और इसी कारण उन्हें साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी, लक्ष्मण सिंह, अनिल डिमोले, उमेश केवलारी, अजय जैन देवेंद्र फुसकेले सहित अनेक नेता मौजूद रहे। 

प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि देवरी क्षेत्र में पटवारी व्यवस्था को लेकर पहले भी कई बार किसानों द्वारा शिकायतें की जा चुकी हैं। यह विशाल प्रदर्शन उसी लंबे समय से चली आ रही नाराजगी का बड़ा रूप माना जा रहा है, जिसने जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान एक बार फिर किसानों की समस्याओं की ओर खींचा है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive