Sagar News: ,दो वर्षों से लगातार नोटिस फिर भी नाले किनारे अतिक्रमण कर भवन निर्माण : निगम प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण जमीदोज किया
▪️शासकीय भूमि के दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर तीन बार अलग-अलग रजिस्ट्री की गई उक्त की जाँच उपरांत नामांतरण शून्य किया
तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसम्बर 2025
सागर: शासकीय भूमि के दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर तीन बार अलग-अलग रजिस्ट्री की गई उक्त की जाँच उपरांत नामांतरण शून्य किया गया। शनिवार 13 दिसंबर को गोला कुआँ तिराहा के पास नाले किनारे रमा अतुल तिवारी, निधी प्रवीण नायक एवं ज्योति दीपक घनघोरिया द्वारा किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम प्रशासन द्वारा जमीदोज किया गया । उक्त निर्माण बिना भवन भूमि अनुज्ञा के किया जा रहा था इस अवैध निर्माण के विरुद्ध मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल,सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी एवं रजिस्ट्री व नामांतरण आदि के दौरान भी आपत्तियां लगाई गई थीं।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे
__------------------------------
दो साल से नोटिस
निगम प्रशासन द्वारा पिछले दो वर्षों से निर्माणकार्य को तत्काल रोकने और निर्माण हटाने की सूचना निर्माणकर्ता को नोटिस के माध्यम से बार बार दी गई थी। उक्त जमीन शासकीय है जिसका खसरा 372 है उक्त जमीन शासकीय भूजल मद की है।जिसकी खरीद फरोख्त दस्तावेजों में छेड़ छाड़ कर की गई है। मौक़े पर उक्त निर्माण के पीछे नाले की ओर पुराना घाट निर्मित है उक्त घाट के हिस्से सहित शासकीय जमीन पर यह निर्माण किया गया है मोंगा नाले के घाट की कुछ सीढ़ियां अब भी दिखाई दे रहीं हैं। उक्त जमीन सहित अन्य जगहों की खरीद फरोख्त इसी प्रकार की गई यह भी सूचना प्राप्त हुई है जो दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर रजिस्ट्री कराई गयीं हैं। इस प्रकार के प्रकरणों में जाँच की जा रही है।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें