सागर में पहली बार एशियन वॉटर बर्ड्स की गिनती हुई : 82 पक्षियों की प्रजातियां मिली
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
सागर में पहली बार एशियन वॉटर बर्ड्स की गिनती हुई : 82 पक्षियों की प्रजातियां मिली
Sagar News: शीत लहर: नर्सरी से कक्षा आठवी तक के स्कूल लगने का समय बदला
Sagar News: शीत लहर: नर्सरी से कक्षा आठवी तक के स्कूल लगने का समय बदला
तीनबत्ती न्यूज: 04 जनवरी, 2026
सागर: सागर जिले में बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों के लगने के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर आदेश जारी किए गए है।
आदेश के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक तापमान में गिरावट होने से संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सागर जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय / आई.सी.एस.ई./सी.बी.एस.ई./ अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9.30 बजे से पूर्व संचालित नही की जावें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
RSS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचालन एवं शारीरिक प्रकट' कार्यक्रम आयोजित
RSS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचालन एवं शारीरिक प्रकट' कार्यक्रम आयोजित
तीनबत्ती न्यूज: 04 जनवरी, 2025
सागर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज सागर नगर में 'बाल पथ संचालन एवं शारीरिक प्रकट' कार्यक्रम का गौरवपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 7 से 14 वर्ष की आयु के कुल 153 बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में हिस्सा लेकर अपनी अनुशासनबद्धता का परिचय दिया।
शारीरिक कौशल का प्रदर्शन:
पद्माकर स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे स्वयंसेवकों ने सामूहिक समता, दंड संचालन और 'नियुद्ध' (निहत्थे युद्ध की कला) का शानदार प्रदर्शन किया। जिसे देखकर उपस्थित नागरिक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पश्चात पथ संचालन पद्माकर स्कूल से प्रारंभ होकर कटरा, तीन बत्ती और विजय टॉकीज चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बौद्धिक उद्बोधन:
मुख्य अतिथि एडवोकेट अभिजीत केसरवानी (सचिव, आर्य कन्या विद्यालय समिति) ने छात्र जीवन में संस्कारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और राष्ट्रप्रेम ही श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।मुख्य वक्ता बिंदेश प्रजापति जी (जिला कार्यवाह, सागर) ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण कराया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे महापुरुषों के जीवन प्रसंगों को पढ़ें और उन्हें अपने आचरण में उतारें। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए शारीरिक शिक्षा हर बालक के लिए अनिवार्य है।"
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे 5 जनवरी को सागर जिले के प्रवास पर
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे 5 जनवरी को सागर जिले के प्रवास पर
तीनबत्ती न्यूज: 04 जनवरी, 2026
सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे एक दिवसीय सागर प्रवास पर रहेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं विभिन्न तैयारियों हेतु कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे आज 5 जनवरी को सागर जिले के प्रवास के दौरान धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित सागर जिले की सभी विधानसभाओं की बैठकों को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे 5 जनवरी सोमवार को प्रातः11.00 बजे सागर,प्रातः11.30 बजे नरयावली दोपहर12.00बजे सुरखी दोपहर 12.30 बजे बीना दोपहर 01.00 बजे खुरई विधानसभा की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 02.00 बजे से सांगठनात्मक सागर ग्रामीण जिले की रहली, दोपहर 02.30 देवरी एवं दोपहर 03 बजे बंडा विधानसभा की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे। संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ. वीरेंद्र पाठक ने सभी अपेक्षित पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं से समय के पूर्व कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया हैं।
Sagar News : कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता जांच शुरू : लिखवाया इस कुएं का पानी पीने योग्य नहीं ▪️जलापूर्ति व्यवस्था, पाइप लाइन रिसाव,पेयजल गुणवत्ता व शिकायतों को निपटाने बना निगम में कंट्रोल रूम
Sagar News : कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता जांच शुरू : लिखवाया इस कुएं का पानी पीने योग्य नहीं
▪️जलापूर्ति व्यवस्था, पाइप लाइन रिसाव,पेयजल गुणवत्ता व शिकायतों को निपटाने बना निगम में कंट्रोल रूम
तीनबत्ती न्यूज: 04 जनवरी ,2026
सागर: इंदौर दूषित जल हादसे के बाद निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है। पानी टंकियों की सफाई के बाद निगम प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। इसके साथ शहर के कुओं और हैंडपंपो की जांच शुरू की है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निगम क्षेत्र की जलापूर्ति प्रणाली की अनुरक्षण व्यवस्था, पाइपलाइन रिसाव पहचान, पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं शिकायत निवारण तंत्र सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही जलापूर्ति प्रणालियों का उचित अनुरक्षण, जल गुणवत्ता की सतत् निगरानी एवं पाइपलाइन रिसाव की समय पर पहचान करने व समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण करने हेतु सामान्य प्रशासन शाखा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
_____________
निगमायुक्त ने मनोज अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक मोबाइल नंबर 8982592659 को नोडल अधिकारी एवं श्री राहुल रैकवार, उपयंत्री मोबाइल नंबर 7583894208 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कंट्रोल रूम सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक12 घंटे खुला रहेगा,जिसमें श्री अतुल कुमार दुबे, स्थाईकर्मी प्रातः 08 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं श्री अखलेश जैन, स्थाईकर्मी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपस्थित रहेंगे।कंट्रोल रूम में नागरिकों की सुविधा एवं शिकायत के त्वरित निराकरण हेतु हेतु नोडल अधिकारी श्री मनोज अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक मोबाइल नंबर 8982592659 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री राहुल रैकवार,उपयंत्री मोबाइल नंबर 7583894208 पर शिकायत दर्ज करने हेतु संपर्क किया जा सकता हैं।
सभी कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित जांचने के दिए निर्देश
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, सीवर प्रोजेक्ट एवं एम.पी.यू.डी.सी. के अधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए।
निगमायुक्त ने कहा कि जब तक कुओं एवं हैंडपंप के पानी की वैज्ञानिक तरीके से टेस्टिंग नहीं हो जाती, तब तक कुओं के पानी को पीने योग्य न माना जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा राजघाट जलप्रदाय योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस जल की नियमित गुणवत्ता जांच कराई जा रही है और मानक अनुरूप पाए जाने के उपरांत ही इसकी आपूर्ति की जा रही है।
निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे कुओं एवं हैंडपंप के पानी का उपयोग तब तक पेयजल के रूप में न करें जब तक उसकी गुणवत्ता जांच पूर्ण न हो जाए। उन्होंने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे राजघाट जलप्रदाय योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए जा रहे शुद्ध जल का ही उपयोग पेयजल के रूप में करें।नगर निगम द्वारा सभी कुओं के पानी की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
_________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर में कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता जांच शुरू
_________
भीतर बाजार का कुआं के पानी क्षारीय
निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया गया, उन्होंने जवाहरगंज भीतर बाजार स्थित शीतला माता मंदिर के पास पहुंचकर समक्ष में पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जिसमें बड़ी मात्रा में अम्लीय गंदे पानी की मात्रा पाई गई। निगमायुक्त ने तत्काल लाल रंग से नागरिकों की जानकारी हेतु लिखवाया कि इस कुएं का जल पीने योग्य नहीं है इसलिए कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग न करे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस कुएं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता सही न हो उस कुएं पर लाल रंग से लिखवाएं।
एम.पी. ट्रांसको के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
एम.पी. ट्रांसको के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी ,2026
सागर : मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) की जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी के अंतर्गत सागर जिले के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा एवं सबस्टेशन संचालन से संबंधित एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अधीक्षण अभियंता श्री शेखर फटाले के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
_____________
प्रशिक्षण सत्र के दौरान शेखर फटाले ने सबस्टेशन मेंटेनेंस एवं आपरेशन कार्यों के दौरान अपनाई जाने वाली आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं को बिंदुवार रूप से समझाया। उन्होंने कार्यस्थल पर लापरवाही रोकने के महत्व पर विशेष जोर देते हुए दुर्घटनाओं से बचाव हेतु व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी, जिससे कार्मिकों एवं उपकरणों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने एम.पी. ट्रांसको की जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी के अंतर्गत निर्धारित स्टेंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर(एसओपी) एवं सेफ्टी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने पर बल दिया।
कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता श्री अर्चित श्रीवास्तव, श्री कैलाश कुमार कलासिया सहित सबस्टेशन के अन्य अभियंता, अधिकारी एवं तकनीकी स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों को सुरक्षित कार्य पद्धतियों, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग तथा निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत पारेषण बनाए रखने हेतु समन्वित टीमवर्क के प्रति जागरूक किया गया।
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक
▪️पंडित अनिल पाण्डेय
भारतवर्ष में शीत ऋतु चल रही है । ठंड अपने आगोश में सबको समेट रही है । नए वर्ष का उत्साह भी अपने चरम पर है । कहा है :-
यह शीत, प्रीति का वक्त, मुबारक तुमको,
हो गर्म नसों में रक्त मुबारक तुमको।
तुमने जीवन के जो सुख स्वप्न बनाए,
इस वरद शरद में वे सब सच हो जाएँ।
इस शरद ऋतु में आपके सपनों को साकार करने का सही समय बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास पांच जनवरी से 11 जनवरी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर प्रस्तुत हूं।
इस सप्ताह सूर्य,मंगल, बुद्ध और शुक्र धनु राशि में गोचर करेंगे। वक्री गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेगा ।
आईये अब हम राशिवार राशिफल चर्चा करते हैं।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
_____________
मेषराशि:-
इस सप्ताह आपके परिवार के सभी लोगों का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा । भाग्य से आपको अच्छी मदद मिलेगी । अगर आप चाहे तो आप लॉटरी या शेयर में धन लगा सकते हैं । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । आपको अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए । माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें । कचहरी के कार्यों में आप सावधानी पूर्वक कार्य करें जिससे आपको सफलता मिल सके । इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 11 तारीख सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छे हैं । 9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने का सामान्य योग है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको सावधानी से बातचीत करना चाहिए । दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने संतान से थोड़ा सहयोग प्राप्त हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई थोड़ा कम ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ तारीख कार्यों को करने के लिए प्रभावशाली हैं । 11 तारीख को आपको सजग रहकर कार्यों को का प्रतिपादन करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मिथुन राशि:-
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपका भी स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए परंतु आपको खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है । व्यापार अच्छा चलेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप लॉटरी या शेयर में अपना धन नहीं लगाएं । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । धन आने के मार्ग में थोड़ी बाधा हो सकती है । 9 और 10 तारीख को आपकी कुंडली के गोचर में एक सुंदर योग बन रहा है जिसके कारण अगर आप जरा सा भी प्रयास करेंगे तो आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख श्रेष्ठ है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । 5 और 6 तारीख को धन आने की थोड़ी सी संभावना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कर्क राशि:-
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है । शत्रुओं को आप मामूली सा प्रयास करके पराजित कर सकते हैं । भाग्य से एकाएक लाभ मिल सकता है । खर्चों में थोड़ी कमी आने की संभावना है । आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । कचहरी के कार्यों में आपको कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 5 , 6 और 11 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
सिंह राशि:-
यह सप्ताह आपके पुत्र के लिए विशेष रूप से अच्छा है । आपको उसका काफी अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा । छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । खर्चो के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए । धन आने की थोड़ी बहुत संभावना की जा सकती है । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख कार्यों को करने के लिए मददगार हैं । 5 और 6 तारीख को आपको विशेष ध्यान देकर सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
कन्या राशि:-
इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपकी माता जी का स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा । परंतु आपको उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । व्यापार अच्छा चलेगा । शत्रुओं पर आपका दबाव रहेगा । कार्यालय में आपको अपने बॉस या उससे नीचे के अधिकारी से सतर्क रहना चाहिए । धन आने के मार्ग में थोड़ी बाधा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 6 तारीख की शाम से लेकर 7 और 8 ठीक नहीं है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार की शाम को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
तुला राशि:-
इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को बड़े आराम से थोड़ा सा प्रयास करके समाप्त कर सकते हैं भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद मिल सकती है । अगर आप चाहे तो आप अपना धन लॉटरी या शेयर में लगा सकते हैं । कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए व्यापार ठीक-ठाक चलेगा धन आने की उम्मीद की जा सकती है इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख तथा 11 तारीख कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं नव और 10 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पुस्तकों का गरीब बच्चों के बीच में दान करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
वृश्चिक राशि:-
इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आ सकता है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । अपने सन्तान की तरफ से आपको मामूली सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी । इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं । 11 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
धनु राशि:-
इस सप्ताह आपका आत्म बल बहुत अच्छा रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । व्यापारियों का व्यापार अच्छा चलेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपकी स्थिति अपने कार्यालय में ठीक-ठाक रहेगी । इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है । माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक ही रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक है । 5 और 6 तारीख को आपको सजग रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।
मकर राशि:-
अगर आप सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे तो इस सप्ताह आप कचहरी के कार्यों में सफल हो सकते हैं । भाई और बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक ही रहेंगे । आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी परेशानी हो सकती है । व्यापारियों का व्यापार ठीक रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपकी स्थिति भी ठीक रहेगी । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 11 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम मूलक हैं । 6 की शाम से लेकर 7 और 8 तारीख को आपको होशियारी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
कुंभराशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है । व्यापार में लाभ की मात्रा में वृद्धि होगी । आपको संतान से सामान्य मदद मिल पाएगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । भाग्य से कोई लाभ नहीं मिल पाएगा । सफलता के लिए आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए कार्यों को करने हेतु सात और आठ तारीख उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सजगता पूर्वक कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मीन राशि:-
जो जातक अधिकारी या कर्मचारी हैं उनके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा । आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । व्यापारियों का व्यापार ठीक चलेगा । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है । भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख कार्यों को करने के लिए श्रेयस्कर है । 6 तारीख की शाम से लेकर 7 और 8 तारीख तथा 11 तारीख को आपको बड़े सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में सफेद चावल का दान दें और शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
Sagar News: : 6 वर्ष के भौतिक सिंह को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग मिली
Sagar News: : 6 वर्ष के भौतिक सिंह को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग मिली
तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी ,2026
सागर: सागर जिले के 6 वर्षीय प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी भौतिक सिंह जाट ने इतनी कम उम्र में वह उपलब्धि हासिल की है, जो बड़े-बड़े खिलाड़ियों का सपना होती है। भौतिक ने क्लासिकल शतरंज में 1420 फाइड रेटिंग तथा रैपिड शतरंज में 1451 फाइड रेटिंग प्राप्त कर जिले, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
_____________
भौतिक ने मदुरै (तमिलनाडु) में आयोजित 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में सहभागिता की, जिसमें लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता A, B, C एवं D चार श्रेणियों में आयोजित हुई, जिसमें 15 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इतनी छोटी उम्र में इस स्तर की प्रतियोगिता में खेलना अपने आप में असाधारण उपलब्धि है।
यह सफलता जिला शतरंज संघ, सागर के सचिव श्री नितिन चौरसिया जी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है, जो जिले के गांव-गांव और शहर-शहर में शतरंज को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा खिलाड़ियों को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
भौतिक वर्तमान में स्वदेश चेस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ उन्हें कोच योगेश सर एवं राजा सर से उच्च स्तरीय और अनुशासित प्रशिक्षण मिल रहा है। वे वात्सल्य स्कूल, सागर के छात्र हैं।
__________
फैसबुक पर देखने क्लिक करे
सागर के 06 साल के भौतिक सिंह जाट को मिली अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग
_________
सफलता में मातापिता का योगदान
इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता श्री संदीप सिंह जाट एवं श्रीमती रचना जाट का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने हर कदम पर भौतिक का उत्साह बढ़ाया। उनकी 3 वर्षीय छोटी बहन सिया जाट भी शतरंज खेलती हैं और भौतिक के लिए निरंतर प्रेरणा बनी हुई हैं।
भौतिक की मेहनत अनुकरणीय है—वे प्रतिदिन 6 घंटे शतरंज अभ्यास करते हैं, जिसमें 4 घंटे कोचिंग और 2 घंटे स्व-अध्ययन शामिल है। वे रोज़ सुबह 5:30 बजे उठकर अभ्यास शुरू करते हैं, जो उनके अनुशासन और समर्पण को दर्शाता है।
कलेकटर के कदम सराहनीय
सागर जिले में शतरंज के विकास के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. सर द्वारा उठाए गए कदम भी अत्यंत सराहनीय हैं, जिनसे नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। भविष्य में भौतिक अंडर-7 नेशनल चेस चैंपियनशिप 2026 में भाग लेंगे और निश्चित ही मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।


















